Shaadi Com Profile Delete Kaise Kare?

shaadi com profile delete kaise kare

आप सबों को पता ही है की shaadi.com भारत की सबसे पोपुलर मैट्रिमोनियल वेबसाइट हैं.

इस वेबसाइट में आपको अपने परफेक्ट मैच जीवन साथी या जोड़ी को ऑनलाइन खोजने में मदद करता है.

shaadi.com सही जीवन साथी का पता लगाने के लिए एक बहुत ही लोकप्रिय और सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट में से एक है.

बहुत से लोग इस साईट में अपना रजिस्ट्रेशन करके अपना प्रोफाइल बनाते हैं और अपनी जीवन संगिनी को खोजने की कोशिश करते हैं.

इसमें रजिस्ट्रेशन करना आसन है आप लॉगिन करते हैं, खोज करते हैं, रुचि व्यक्त करते हैं, उतना ही आप अपने जीवन साथी के करीब आते हैं.

एक बार जब आप खुद को इस साईट में पंजीकृत कर लेते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता होती है कि आपका प्रोफ़ाइल पूरा हो गया है.

आप बेहतर नतीजा पाने के लिए आप अपना फोटो अपलोड करके और अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करना आवश्यक होता है.

एक बार अगर आपको आपने जीवन साथी का सही मैच मिल गया तो आप अपनी प्रोफ़ाइल को बहुत आसानी से हटा सकते हैं.

एक बार जब आप Shaadi.com से अपनी प्रोफ़ाइल हटा देते हैं तो आप उसे पुनर्प्राप्त नहीं कर सकते हैं.

shaadi com में अपना प्रोफाइल डिलीट करने का बहुत से कारण हो सकते हैं, तो चलिए जानते हैं की शादी डॉट कॉम प्रोफाइल डिलीट कैसे करें पूरी जानकारी लेते हैं.

Shaadi Com Profile Delete kaise kare?

हम आपको इस पोस्ट में मोबाइल फ़ोन से Shaadi Com Profile Delete Kaise Kare? बताएँगे. तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर shaadi.com के एप्प को ओपन कर लें.

एप्प ओपन हो जाने के बाद आप अपने अकाउंट में लॉग इन करें.

अब नीचे बने मेनू बार में My Shaadi के बटन पर क्लिक करें.

shaadi com profile delete kaise kare

एक नया पेज ओपन होगा उसको स्क्रॉल करके नीचे लाना है और Help & Support पर क्लिक करें.

shaadi com profile delete kaise kare

जैसे ही क्लिक करते हैं आपको दुसरे पेज में ले जाएगा उस पेज में बहुत सारे ऑप्शन होंगे जिसमें आपको Profiles & Photos पर क्लिक करें.

shaadi com profile delete kaise kare

Profiles & Photos पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको I want to hide or delete my profile के ऑप्शन में क्लिक करें.

shaadi com profile delete kaise kare

अब आपके स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको दो ऑप्शन आएंगे.

(i) Hide My Profile

(ii) Delete My Profile

shaadi com profile delete kaise kare

आपको बता दे की Hide My Profile में आपका प्रोफाइल रहेगा लेकिन छुप जायेगा और Delete My Profile में आपका shaadi.com account pramanently delete हो जायेगा.

आपने Delete My Profile के बटन पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपको एक नये पेज में दो ऑप्शन आयेगे जिसमें

(i)Your profile is currently visible में hide का बटन होगा

(ii) delete your profile from shaadi.com के आगे delete का बटन होगा उसे क्लिक करें और मैसेज आयेगा are you sure तो yes पे क्लिक कर देना है.

आपका खाता अब सफलतापूर्वक हटा दिया गया है. तुरंत एक संदेश दिखाई देगा, आपका खाता बंद कर दिया गया है.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.