Self Attested Meaning in Hindi: आपने अक्सर देखा होगा कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन एप्लीकेशन आप सबमिट करते हैं तो आपसे सम्बंधित ऑफिस की तरफ से Self attested Documents सबमिट करने को कहा जाता है.
आप में से काफी सारे लोगों को Self attested का मतलब नहीं पता होता है और साथ ही Self attested डाक्यूमेंट्स कैसे बनाते हैं नहीं जानते हैं.
इस पोस्ट में हम आपको Self attested meaning in Hindi के बारे में सारी जानकारी देंगे आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें इसके बारे में पूरी डिटेल्स मिल जाएगी.
Self Attested Meaning in Hindi
जब आप बैंक में खाता खुलवाने जाते हैं तो आपसे कई तरह के डॉक्यूमेंट की मांग की जाती है.
और आपके सारे डाक्यूमेंट्स को आप फोटो कॉपी या ज़ेरॉक्स करके आवेदन के साथ जमा करते हैं.
बैंक के अधिकारी आपके जितने भी फोटो कॉपी किये हुए डाक्यूमेंट्स में अपना खुद का सिग्नेचर (Signature) करने को कहता है.
आप सारे ज़ेरॉक्स डाक्यूमेंट्स में खाली स्थान पर अपना सिग्नेचर (Signature) करते हैं उसके बाद बैंक के अधिकारी के पास फिर से जमा करते हैं.
बस आपने जो ज़ेरॉक्स डाक्यूमेंट्स में अपना सिग्नेचर (Signature)किया उसी को Self attested कहते हैं.
साधारण भाषा में कहें तो Self attested का सीधा मलतब होता है आपके डॉक्यूमेंट को प्रमाणित करना बस इसके लिए आपको अपने दस्तावेज में खुद का सिग्नेचर (Signature)करना होता है.
इसे यह साबित होता है की मेरे द्वारा submit किये गए सारे डाक्यूमेंट्स बिलकुल सही हैं.
आपको बता दें की जब आपसे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी submit करने को कहा जाता है तब Self attested करने को कहा जाता है.
Self attested कैसे करें?
अपने सारे ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स को फोटो कॉपी कर लें इसके बाद आप डॉक्यूमेंट के नीचे खाली स्थान पर true copy या Self attested लिखकर सिग्नेचर (Signature) करना है.
यदि आप कहीं भी किसी चीज के लिए आवेदन कर रहें हैं और उसके साथ अपना फोटो कॉपी किया हुआ डाक्यूमेंट्स submit करते हैं तो उसको प्रमाणित करने के लिए अपना खुद का सिग्नेचर (Signature) जरुर करें.
इसे आपका आवेदन जल्दी submit होगा और आपसे उस ऑफिसियल अधिकारी जो आपकी डाक्यूमेंट्स जाँच करेगा उसको भरोसा बढ़ जायेगा ऐसे में आपका काम जल्दी होने की सम्भावना बढ़ जाती है.
Related Post
- Common English Words With Hindi Meaning
- Conform Meaning in Hindi
- Fare Meaning in Hindi
- Trail Meaning in Hindi
- Rheumy Meaning in Hindi
- Credit Meaning in Hindi
- Fetch Meaning in Hindi
- Schedule Meaning in Hindi
- Privilege Meaning in Hindi
- Fundamental Meaning in Hindi
- How are you ka Matlab
- Hosting Meaning in Hindi
- Occupation Meaning in Hindi
- Mode Meaning in Hindi
- Online Meaning in Hindi
- Crush Meaning in Hindi
- Yet Meaning in Hindi
- 1K Means in Hindi