Secret Codes For Android Mobile Phone: इस पोस्ट में हम आप एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ सीक्रेट कोड साझा कर रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन के छुपे हुए सीक्रेट जान पाएंगे.

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपके फ़ोन को बिना आपके परमिसन के किसने कितना इस्तेमाल किया है. कौन-कौन से एप्स एक्सेस किये गए हैं और कितने समय तक यूज़ किये गए हैं.
साथ आप इन कॉड की मदद से कुछ ऐसे काम कर सकते हैं जो की नर्मल मोड में नहीं किये जा सकते हैं. उदहारण के तौर पर आप फोन को फ्लाइट मोड़ में डालकर भी इन्टनेट चला सकते हैं साथ ही कॉल भी कर सकते हैं.
Secret Codes For Android Mobile Phone *#*#4636#*#*
पहला ट्रिक: एंड्राइड फोन को फ्लाइट मोड़ में डालकर इन्टरनेट कैसे चलायें
इस ट्रिक को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहेल आपको मोबाइल के डायलर खोलें. उसके बाद आप *#*#4636#*#* टाइप करें.
उसके बाद आपके स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें से आपको Phone Inpormation के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
आपके समाने फ़ोन की सारी इनफार्मेशन दिखाई देगी आपको स्क्रोल डाउन करना है और आपको Mobile radio power ऑप्शन को On कर देना है.
जैसे ही आप मोबाइल के ब्राउज़र में जायेंगे तो आपका इन्टरनेट काम करेगा जबकि आपका फोन फ्लाइट मोड़ में हैं.
दूसरा ट्रिक: आपका मोबाइल कोई दूसरा व्यक्ति इतेमाल किया है कैसे पता करें
यदि आपको पता करना है की आपके बिना परमिसन के आपके फोन को किसने कितना देर तक चलाया है उसने कौन-कौन से एप इतेमाल किये हैं ये सब जानने के लये आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
इसके लिए आपको फिर से अपने मोबाइल के डायलर में जाना है और ##4636#*# कोड टाइप करें.
स्क्रीन पर कुछ आप्शन दिखाई देंगे उसमें से आपको Usage Statistics के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी की किसी ने आपके मोबाइल को कितना देर इस्तेमाल किया है और कौन-कौन से App उसने खोले हैं इत्यादि.
तीसरा ट्रिक: मोबाइल का प्रोफोमेंस चेक करने का कोड
इसके लिए आप ##64663#*# डायल करें आपको आपके मोबाइल की सारी फीचर की जानकारी मिल जाएगी.
इस तरह की जानकारी यदि आप सैमसंग फोन में चाहते हैं तो आप इसके लिए *#0*# डायल कर सकते हैं इस कोड को आप सिर्फ सैमसंग फोन में इस्तेमाल करें.
इन्हें भी पढ़ें:
How to Change WhatsApp Language