School Udise Code kaise Check Kare

इस पोस्ट में हम Udise Code Kya Hota Hai और School Udise Code kaise check Kare? के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

 School Udise Code kaise check Kare

यदि आप किसी भी स्कूल का Udise Code जानना चाहते हैं या निकालना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट में बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से U-Dise कोड चेक कर सकते हैं.

Udise Code क्या होता है?

आपको बता दें की Udise का fullform Unified District Information System for Education यानि हिंदी में कहें तो “शिक्षा के लिए एकीकृत जिला सुचना प्रणाली” होता है.

आपको पता होना चाहिए की Udise कोड ग्यारह डिजिट का होगा है. इस कोड़ के द्वारा किसी भी स्कूल की पहचान होती है.

हर स्कूल के लिए Udise Code का होना जरुरी है चाहे वो अनुदानित, शासकीय, अशासकीय, मदरसा इत्यादि कोई भी संस्था द्वारा खोला गया हो.

जैसा की पहले हमने बताया की इसमें 11 अंकों का नंबर होता है इस कोड़ के पहले 2 नंबर राज्य को इंगित करते हैं, उसके बाद के 2 अंक जिले को इंगित करते हैं उके बाद के 2 नंबर ब्लॉक को इंगित करते हैं साथ ही उसके बाद के 2 अंक गाँव या शहर को इंगित करते हैं अंत के 2 नंबर उस स्कूल को दर्शाते हैं.

School Udise Code Check Online U-Dise कोड़ ऑनलाइन कैसे खोजें

Step 1: Search Udise Code स्टेटस

इसके लिए आप किसी भी ब्राउज़र को खोल लें और सर्च बार में Udise Code status ऑनलाइन या फिर school dise code टाइप करें.

आपके सामने सर्च रिजल्ट पर Udise.in का वेबसाइट आएगा उसपर क्लिक करें.

Step 2: स्कूल Dise कोड़ खोजें

जैसे ही आप Udise.in पर क्लिक करेंगे तो आपके स्क्रीन पर स्कूल dise कोड़ का वेबसाइट खुल जायेगा.

अब आप इस वेबसाइट में भारत के लगभग सभी स्कूल के u-dise कोड़ मिल जायेंगे.

Step 3: राज्य चुने (Select State)

अब आप जिस स्कूल का कोड़ खोजना चाहते हैं उस उस स्टेट को दिए गए बॉक्स में से चुने. स्टेट चुनने के बाद Go पर क्लिक करें.

Step 4: जिला चुने (Select District)

इसके बाद आप उस स्टेट के जिला को चुने जिस स्कूल का कोड़ चाहिए. डिस्ट्रिक्ट चुनने के बाद Go के बटन पर क्लिक करें.

Step 5: स्कूल Dise कोड़ चुने

जैसे ही आप जिला चुनते हैं उसके बाद आपके स्क्रीन पर पीडीएफ फोर्मेट में उस जिले के सारे स्कूल का u-dise कोड़ लिस्ट में आ जायेगा.

इस u-dise code list में आप जिस भी स्कूल का कोड़ खोज रहे हैं वो आप मिल जायेंगे. बस आप ध्यान से इस लिस्ट को देख कर कोड़ खोज लें.

आपने देखा की कितना आसान है किसी भी School का Udise कोड़ खोज कर निकालना. आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल से ही किसी भी राज्य के स्कूल कोड़ प्राप्त कर सकते हैं.

मान लीजिये आपको School UDISE Code Maharashtra या School DISE Code Rajasthan या फिर इसी तरह से School UDISE Code Bihar भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

School UDISE Code 20-2021

कई सारे हमारे मित्र इस तरह से लिख कर सर्च करते हैं जैसे School UDISE Code 2020 या फिर School UDISE Code 2021 उनको बता दें की आप भी ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कोड़ निकाल सकते हैं.

School UDISE Code का Use

  • किसी स्कूल से स्थानातरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती तो उस समय U-Dise कोड़ की जरुरत पड़ती है.
  • छात्रवृति पोर्टल में School UDISE Code का यूज़ होता है.
  • छात्रों को पुस्तक मुफ्त में प्राप्त करने में मदद करता है.
  • RTE portal में U-Dise की आवश्यकता होती है.
  • शालाओं और छात्रों को सुविधा प्रदान करने में इस कोड़ की महत्त्व पूर्ण भूमिका होती है.

School U-Dise Code विडियो टुटोरिअल