योनो SBI एप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | SBI Yono New Registration

क्या आप योनो एसबीआई एप पहली बार इस्तेमाल करना चाहते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले इस एप में रजिस्ट्रेशन करना होगा तभी आप यूज़ कर सकते हैं.

SBI Yono New Registration

इस पोस्ट में हम आपको पहली बार योनो एप में रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं इसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप सिखायेंगे.

जैसा की आपको पता है योनो एप से आप अपने बैंक का सारा काम अपने मोबाइल के द्वारा कर सकते हैं.

योनो एप में रजिस्ट्रेशन से पहले रेखें इन बातों का ध्यान

  • आपका फोन एंड्राइड वर्शन 12 या उसे ज्यादा का होना चाहिए.
  • आप जिस मोबाइल फोन में योनो एप को इस्तेमाल करना चाहते हैं उसमें वही सिम लगा होना चाहिए जिसमे आपका बैंक अकाउंट लिंक किया हुआ हो.
  • और एक जरुरी बात आपके सिम में रिचार्ज क्या हुआ होना जरुरी है क्योंकि रजिस्टर करते समय OTP आएगा.

How To Register Yono SBI App

अब आप नीचे दिए गए विडियो को ध्यान से देखें इसमें योनो एप में खाता खोने का पूरा प्रोसेस बताया गया है.

तो आपने देखा की कैसे आप अपने मोबाइल से योनो एप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आशा करते हैं की आपको इस पोस्ट से मदद मिली होगी ऐसे ही और जानकारी के लिए वेबसाइट में आते रहें.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.