इस पोस्ट में हम आपको एसबीआई निकासी स्लिप कैसे भरें (Sbi withdrawal form kaise bhare) इसके बारे में पूरी जानकारी step by step देंगे.
SBI Withdrawal Form Kaise Bhare
यदि आपका SBI में अपना अकाउंट है और आप SBI Deposit from kaise bhare, SBI Pay Slip कैसे fill करें या फिर SBI withdrawal slip कैसे भरें इसके बारे में जान पाएंगे.
SBI Case Withdrawal Slip कैसे भरें
एसबीआई पैसा निकासी स्लिप को आप अपने sbi ब्रांच या किसी भी sbi शाखा में जाकर ले सकते हैं.
इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है ये बिलकुल मुफ्त है. इसक form को सही-सही भर कर अपने sbi ब्रांच में जमा करना पड़ता है.
उसके बाद आपने जितनी राशि withdrawal slip डाली है उतनी राशि प्रोसेस होने के बाद आपको मिल जाती है.
नीचे दिए गए Steps का पालन करने और withdrawal form भरें
Step 1: खाता धारक का नाम लिखें.
अब आप 1 नंबर के खाली स्थान पर जिसके नाम पर SBI अकाउंट है उसका नाम लिखें.
ध्यान रहें जैसे आपके sbi खाते में आपका नाम लिखा हुआ है ठीक वैसे ही अपना नाम लिखें.
Step 2: SBI ब्रांच का नाम लिखें
हमने SBI withdrawal slip के फोटो पर जहाँ 2 नंबर दिया है उस खाली स्थान पर जहाँ आपका sbi अकाउंट हैं उस ब्रांच का नाम लिखें.
यानि की जिस स्थान पर आपका बैंक हैं उस जगह का नाम लिखें.
Step 3: तारीख लिखें
इसके बाद 3 नंबर दिए गए खाली स्थान पर उस दिन की तारीख डालें जिस दिन आप पैसा निकालने गए हैं.
इस form में ऐसे लिखा हुआ रहेंगा दिनांक/Date……..
आपको …..10 /4 /2021…. dd/mm/yyyy format इस प्रकार से लिख देना है.
Step 4: अकाउंट नंबर लिखें
अब आप 4 नंबर में दिए गए खाली बॉक्स में अपना SBI खाते का अकाउंट नंबर लिखें.
आपके एसबीआई पासबुक को निकालें और सबसे पर आपके अकाउंट डिटेल्स में अकाउंट नंबर लिखा होगा वो सही-सही उस खाली बॉक्स में लिख दें.
ध्यान रहें दिए गए बॉक्स में केवल एक अंक भरें, इसी प्रकार से सारे अंक एक-एक करके बॉक्स में भर दें.
Step 5: निकासी की राशि अंकों में भरें.
इसके बाद आप 5 नंबर के स्थान पर आपको जितनी राशि निकालनी है उसको अंकों में लिखें. यानि की यदि आप 5000/- निकलना है तो इस तरह से लिखें.
Step 6: निकासी की राशि शब्दों में भरें.
अब आप अपनी निकासी की राशि को शब्दों में लिखें. यानि की आपने अंक में 5000/- लिखा तो इसी को शब्दों में “पांच हजार” या फिर इंग्लिश में “Five Thousand Only” लिखें.
Step 7: मोबाइल नंबर लिखें.
इस जगह पर अपना चालू मोबाइल नंबर डालें, यह इसलिए डालें को कहा जाता है ताकि किसी प्रकार की दिक्कत हो तो बाद में आपको फोन में सूचित किया जा सके.
Step 8: खाता धारक का हस्ताक्षर डालें
इस स्थान पर sbi खाता जिसके नाम पर है उसको हस्ताक्षर करना है. ध्यान रहे आपने जिस तरह से sbi खाता खोलते समय हस्ताक्षर किया था ठीक उसी प्रकार करें. ताकि sbi के कर्मचारी आपके खाते से मिलान कर सकें.
यदि आपका हस्ताक्षर एक जैसा नहीं मिल पाता है तो आपको हो सके पैसा निकालने में परेशानी होगी.
अब आप इस slip को अपने पासबुक के साथ निकासी काउंटर में जमा कर दें कुछ देर बाद आपको बुलाया जायेगा और सब सही पाए जाने पर आपको पूरी राशि दे दी जाएगी.
Related Post
- SBI Net Banking Online in Hindi
- Bank Se Paise Kaise Nikale
- SBI Deposit Slip Kaise Bhare
- SBI Credit Card Ko Band Kaise Kare
- Canara Bank form Download PDF
- ATM Se Paise Transfer Kaise Kare
- Canara Bank Personal Loan
- Aryavart Bank IFSC Code
- SBI CIF Number कैसे पता करें?
- ICICI Bank Form Download PDF
- How to Block PNB Atm Card
- Canara Bank Balance Check Number
- SBI Customer Care Number क्या है?
- How To Block SBI Atm Card
- DD National Airtel Channel Number
- SBI Salary Account Benefits in Hindi
- Bank Account Close Application in Hindi and English
- SBI Debit Card Online Transaction Activation SMS