इस पोस्ट में हम आपको SBI WhatsApp Banking Active Kaise Kare इस विषय पर पूरी जानकारी देंगे. इस प्रोसेस को step by step बताया गया है ताकि आप आसानी से व्हाट्सएप बैंकिंग को चालु कर पायें.
काफी समय से लोगों को एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस का इंतज़ार था. फाइनली WhatsApp Banking Service को SBI ने लॉन्च कर दिया है.
इस सर्विस के द्वारा आप बहुत सारी बैंकिंग सुविधाओं का फायदा व्हाट्सएप के द्वारा ही उठा सकते हैं. अब आप इसके द्वारा अपने अकाउंट को पूरी तरह से मैनेज कर सकते हैं.
आप यदि इस सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया व्हाट्सएप बैंकिंग को एक्टिव करना होगा तभी आप इस्तेमाल कर पाएंगे.
तो न देर करते हुए चलिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जनते हैं की आप Sbi Whatsapp Banking चालू कैसे करें.
SBI Whatsapp Banking Active Kaise Kare? | How to use SBI Whatsapp Banking
आपके मोबाइल फ़ोन में SBI का Whatsapp Banking चालू करने के लिए नीचे बताये गए steps को ध्यान से फॉलो करना है:
सबसे पहले अपना बैंक अकाउंट से लिंक यानी रजिस्टर Mobile Number को निकालें.
उसके बाद मोबाइल में Message बॉक्स को खोलें और नीचे बताये गए अनुसार एक SMS टाइप करें.
WAREG स्पेस Account Number
Type WAREG Space 51473344221 >> 72089 33148 Number
मैसेज टाइप करने के बाद आप इस मैसेज को +91 72089 33148 Number पर भेजे
इसके तुरंत बाद आपको बैंक की तरफ से Confirmation का SMS मिलेगा.
इसके बाद आप अपने मोबाइल में Whatsapp को Open करें.
SBI का Whatsapp Banking उसी number के चैट बॉक्स को खोले और hi टाइप करके भेजें.
जैसे ही आप Hi लिखकर भेजेंगे तो आपके स्क्रीन पर SBI व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस की जानकारी भेजी जाएगी.
इसके बाद आपका स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया व्हाट्स एप बैंकिंग चालू हो जायेगा. इसमें आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं या स्टेटमेंट देख सकते हैं.
SBI Whatsapp Banking चालू करने का दूसरा तरीका
सबसे पहले आप 72089 33148 Number को अपने मोबाइल में save कर लें.
उसके बाद Whatsapp को Open करें.
SBI का Whatsapp Banking के चैट बॉक्स को खोले और hi टाइप करके भेजें.
SBI Whatsapp Banking में bank balance, statement कैसे देखें
आपके मोबाइल में Whatsapp Banking service चालू होने के बाद आप bank account balance, statement इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
यदि आपको Bank Balance की जानकारी चाहिए तो 1 लिखकर send करें.
इसी तरह से आप Bank Statement देखना चाहते है तो 2 लिखकर भेजे.
किसी कारण बश यदि Whatsapp Banking को बंद करना चाहते हैं तो 3 लिखकर भेजे.
SBI Whatsapp Banking Number
जैसा की आपको ऊपर हमने बताया की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने आखिर कार व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा सभी sbi ग्राहकों के लिए चालू कर दिया है. इसका नंबर नीचे दिया गया है.
SBI Whatsapp Banking Number – 72089 33148