स्टेट बैंक ऑफ़ इडिया से जब आप अपने खाते का स्टेटमेंट निकालते हैं तो उसमें एक पासवर्ड लगा होता है. जब तक आप पासवर्ड नहीं डालते हैं पीडीऍफ़ नहीं खुलता है.
आपको बता दें की SBI स्टेटमेंट पीडीऍफ़ पासवर्ड आपकी जन्म तिथि के पहले 4 डिजिट और मोबाइल नंबर के अंतिम 4 अंक से बना होता है.
इस पोस्ट में हमने पासवर्ड कैसे डालना है और कैसे बनाना है इसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया है.
एसबीआई अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ कैसे खोलें?
स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड 9 अक्षरों का होता है यह बैंक द्वारा भेजे गए मैसेज पर मिल जायेगा. इसमें आपकी जन्मतिथि के पहले 4 अंकों उसके बाद @ का सिंबल उसके बाद आपके मोबाइल नंबर के अंतिम 4 अंकों को मिलकर बना सकते हैं.
उदहारण के लिए
यदि आपका जन्मतिथि 17.06.1995 है और पंजीकृत मोबाइल नंबर ##09543321 है, तो पासवर्ड 1706@3321 होगा.
SBI Statement Password Youtube Shorts #shorts
ईमेल में एसबीआई स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड खोलने का तरीका
यदि आप अपने ईमेल पर स्टेटमेंट पीडीएफ को डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको ईमेल खोलकर बैंक के द्वारा एक लिंक भेजा जायेगा उसपर क्लिक करके डाउनलोड करें और पासवर्ड डालें.
आपके बैंक स्टेटमेंट का पासवर्ड जन्म तिथि और @ और आपके बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर होगा जैसा की यहाँ दिया गया है DateofBirth@last4digit होगा.
उदाहरण के लिए
यदि आपकी जन्म तिथि 17.06.1995 है और आपका मोबाइल नंबर ##09543321 है, तो पासवर्ड 1706@3321 होगा. यह आपके ईमेल में दिखाएगा कि आप अपना बैंक स्टेटमेंट कैसे खोल सकते हैं.
Usually I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very compelled me to take a look at and do so Your writing taste has been amazed me Thanks quite nice post