SBI SMS alerts Activate or Deactivate Online Kaise Kare: इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन SBI SMS alerts Activate or Deactivate कैसे करते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
बहुत सारे लोगों को अपने SBI अकाउंट का स्टेटस जानने के लिए SMS अलर्ट की आवश्यकता होती है. लेकिन उनको ऑनलाइन SMS अलर्ट एक्टिव कैसे किया जाता है नहीं पता होता है.
लेकिन अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, हम आपको इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा State Bank of India का sms alert कैसे शुरू करें स्टेप बाय स्टेप बताएँगे.
SBI SMS alerts Activate or Deactivate Online Kaise Kare
सबसे पहले आप पाने SBI इन्टरनेट बैंक को किस ब्राउज़र में खोल लें.
उसके बार इसमें अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन हो जाएँ.
अब आपके सामने नेट बैंकिंग का होम पेज खुल जायेगा.
आपको सबसे ऊपर e-Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
जैसे आप e-Services पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जायेंगे, उसमें से आपको SMS Alerts service पर क्लिक करना है.
उसके बाद अगले पेज में आपको अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना है और नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करें.
अब आपके स्क्रीन पर SMS Alert Registration/Updation का पेज खुल जायेगा.
इसमें आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको कौन सा अपने SBI अकाउंट के लिए SMS अलर्ट चाहिए उसको Yes/No सेलेक्ट करें.
उसके बाद आप नीचे Update बटन पर क्लिक कर दें तो आपका SMS अलर्ट सेट हो जायेगा.
इसी तरह से यदि आप SMS अलर्ट नहीं चाहते हैं तो नीचे To disable sms alerts click here पर क्लिक करें आपको SMS अलर्ट बंद हो जायेगा.