SBI Salary Account Benefits in Hindi

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया आके SBI Salary Account पर बहुत सारे Benifits देता है. इन Benifits को अलग-अलग सूचियों में बांटा गया है. सबसे पहले ये जानना आपके लिए आवश्यक है की आपका एसबीआई सैलरी अकाउंट की सूची में आता है.

SBI Salary Account Benefits in Hindi

SBI Salary Account की श्रेणी इस प्रकार है

  • सैलरी 5000/- रुपये से 20,000 रुपये – सिल्वर श्रेणी
  • सैलरी 20,000 रुपये से 50,000 रुपये – गोल्ड श्रेणी
  • सैलरी 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये – डायमंड श्रेणी
  • सैलरी 1 लाख रुपये से ज्यादा – प्लैटिनम श्रेणी

ऊपर दिए गए श्रेणीयों को देखते हुए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं एसबीआई सैलरी अकाउंट में सब को मिलती है.

इसी प्रकार से हर श्रेणी के हिसाब से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया डेबिड कार्ड (Debit Card) उपलब्ध कराता है.

ऐसे में यदि आपको लगता है की आपके सैलरी अकाउंट की श्रेणी आपके वेतन के सामानांतर नहीं है तो आप अपनी श्रेणी को बढाने के लिए बैंक को आवेदन लिख सकते हैं.

आवेदन करने के लिए आपको अपनी pay स्लिप साथ में लगाकर अप्लाई करना होगा.

एसबीआई सैलरी अकाउंट (SBI Salary Account) में सैलरी केवल कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से एंप्लॉयर की तरफ से ही पैसा ट्रांसफर की छूट होती है.

यदि आपकी सैलरी हर महीने अपने बैंक अकाउंट में नहीं आती है तो उस समय आपका अकाउंट का स्टेटस बदल जाने की संभावना होती है.

SBI Salary Account Benefits in Hindi | एसबीआई सैलरी अकाउंट में मिलने वाली सुविधाएं

  • Free एटीएम कम डेबिट कार्ड (Free ATM-Debit Card)
  • Free इंटरनेट बैंकिंग (Free internet banking)
  • जीरो बैलेंस अकाउंट (Zero balance account)
  • Free अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन (Free Unlimited Transaction) किसी भी बैंक के एटीएम (atm) से
  • संयुक्त अकाउंट होल्डर के लिए एटीएम कार्ड (ATM Card)
  • Free मल्टीसिटी चेक (Free multicity check)
  • लॉकर चार्ज (Locker charge) पर 35 फीसदी की छूट
  • Free ड्राफ्ट, एसएमएस अलर्ट, ऑनलाइन NEFT/RTGS
  • 2 महीने की सैलरी पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा (Overdraft on salaries)

जॉब बदलने पर एसबीआई सैलरी अकाउंट (SBI Salary Account) का क्या होगा

यदि आप अपनी जॉब बदलते हैं और जिस कंपनी में आप जॉब के लिए जा रहे हैं उस कंपनी का भी अगर एसबीआई (sbi) में सैलरी अकाउंट (Salary Account) है तो आप अपनी नई कंपनी से अपने पुराने सैलरी अकाउंट में ही सैलरी देने के लिए कह सकते हैं.

यदि किसी कारण बस लगातार 3 महीने तक आपकी सैलरी उस सैलरी अकाउंट (Salary Account) में नही जमा होती है तो आपका अकाउंट sbi के साधारण सेविंग अकाउंट (Saving account) में बदला दिया जा सकता है.

अगर आपका सैलरी अकाउंट (Salary Account) नार्मल सेविंग अकाउंट में बदल जाता है तो सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली सभी सुविधाएं दी जाती हैं और सामान्य चार्ज लगते हैं.

SBI Bank Mitra in Hindi
Paynearby Commission List
Paynearby App Download
Paynearby Micro ATM Commission Chart
How to change Address in SBI Account
Bank of Baroda Account Number Digits
Bank Merger List in India
Kotak CRN Number Kaise Prapt Kare
Gross Salary Meaning in Hindi

close