SBI Net Banking Online in Hindi

SBI net banking online in hindi आज इस पोस्ट में हम अपने कंप्यूटर से SBI net बैंकिंग चलाना और एक्टिव करना सीखेंगे.

SBI net banking online in hindi

इस समय भी काफी ऐसे लोग हैं तो नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करते हैं क्योंकि उनको तरीका नहीं आता है.

और यदि वो जानना भी चाहते हैं तो इसकी सही जानकारी उपलब्ध नहीं है. आज के समय में net banking हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है.

sbi net banking active करना बहुत ही आसन है आप इसे घर बैठे ही अपने लैपटॉप या pc कर सकते है बस कुछ स्टेप्स फॉलो करना है.

नेट बैंकिंग से बैंकिंग को काफी आसान और उपयोगी कर दिया है इसके द्वारा आप आसानी से money transfer कर सकते हैं इसके अलावे काफी सारे फीचर है जो आगे बात करेंगे.

यदि आपने अभी तक Internet Banking का उपयोग नहीं किया है तो जरुर करिए ये आपके बैंकिंग कार्य को आसान और सरल के साथ ही सुरक्षित बना देता है.

इन्टरनेट बैंकिंग को आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही पूरी तरह से मैनेज कर सकते हैं जिसमे आप पैसे ट्रान्सफर करने से लेकर डेबिट कार्ड अप्लाई करने तक कई सारे काम आप बिना बैंक जाये ही कर सकते हैं.

Net Banking को एक्टिव करने के लिए आपको बैंक जाने की भी आवश्यकता नहीं है इसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कर सकते हैं.

SBI Net Banking कैसे चालू करें? – SBI Net Banking Online in Hindi

पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन पर एक ब्राउज़र ओपन करें. उसमे टाइप करने onlinesbi.com तो आपके स्क्रीन पर sbi की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी.

उस पेज में new user registration के ऑप्शन पर क्लिक करें. और पॉपअप आएगा उसमे ok के बटन पर क्लिक करें.

एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको new user registration को सेलेक्ट करना है और next करें.

अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसे ध्यान पूर्वक भरें.

(i) Account Number (अपना sbi बैंक अकाउंट नंबर डालें)

(ii) CIF Number (अपने बैंक पासबुक में लिखा हुआ है)

(iii) Branch Code (ये आप अपने ब्रांच से पता कर सकते है या इन्टरने से पता कर सकते है )

(iv) Country (अपना देश चुने)

(v) Registared mobile number (आपके बैंक खाते के साथ जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर)

(vi) Facilty Recured (आपको जिस तरह की facilty net बैंकिंग चाहिए वो चुने आप Full transaction rights को चुने)

(vii) Enter the text as shown in the image ( जैसा बॉक्स में लिखा हुआ है बिलकुल उसी तरह बॉक्स में लिखें)

(viii) submit (फॉर्म को सामिल करने के लिए इस बटन को क्लिक करें)

इसके बाद आपके मोबाइल फ़ोन में एक OTP नंबर आएगा जिसे आप दिए गए बॉक्स में टाइप करें और confirm पर क्लिक करें.

आपके स्क्रीन पर नया पेज आएगा जिपर दो ऑप्शन लिखे होंगे यदि आपके पास ATM कार्ड है तो आगे बड़ सकते है यदि नहीं है तो आपको बैंक के ब्रांच में जाना होगा. आप I Have a Atm पर क्लिक करके submit बटन पर क्लिक करें.

अगले पेज में आपके डेबिट कार्ड को डिटेल्स आ जाएगी उसे सेलेक्ट करके confirm के बटन पर क्लिक करें.

अब अगले पेज में आपको अपने एटीएम कार्ड की पूरी डिटेल्स डालनी है

(i) Valid to/ Expiry Date (इसमें आप अपने एटीएम कार्ड के एक्सपायरी डेट और महिना टाइप करें)

(ii) Card Holder Name (आपके एटीएम कार्ड जो नाम लिखा हुआ है वो डालें)

(iii) PIN (यहाँ पर अपने एटीएम कार्ड का पिन नंबर डालें)

(iv)  Enter the text as shown in the image ( जैसा बॉक्स में लिखा हुआ है बिलकुल उसी तरह बॉक्स में लिखें)

(v) Proseed (proseed पर क्लिक करके आगे बड़े)

अब आप एक नए पेज में चले जायेंगे जिसमें आपको अपने net बैंकिंग को यूज़ करने के लिए username और password सलेक्ट करना है.

(i) Username (आप कोई भी यूजर name बना सकते है यदि वो avaleble नहीं है तो दूसरा बना सकते हैं जो किसी ने न बनाया हो )

(ii) I accept the Terms and Condision (बने हुए बॉक्स में टिक कर दें)

(iii) New Login Password (इसमें आप एक स्ट्रोंग पासवर्ड बनाकर डालें)

(iv) Confirm Login Password (ऊपर बनाये गए पासवर्ड को फिर से यहाँ डालें)

(v) Submit (सबमिट के बटन पर क्लिक करें)

सबमिट बटन क्लिक करते ही आपके सामने succesfull registeared for internet banking का मैसेज आ जायेगा यानि अब आप sbi net बैंकिंग में लॉग इन कर सकते हैं.

अब आप sbi के लॉग इन पेज में आ जाएँ और आपके द्वारा बनाये गए लॉग इन username और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.

लॉग इन लिखे हुए ऑप्शन को क्लिक करें आपके सामने दूसरा पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको continue to login लिखा होगा उसपर क्लिक करें.

आप आपको आपके द्वारा बनाये गए यूजर name और पासवर्ड को दिए गए बॉक्स में डालने है.

(i) Username (अपने जो यूजर name बनाया है उसे डालें)

(ii) Password (बनाये गए पासवर्ड को डालें सुरक्षा के लिए स्क्रीन पर दिए गए कीबोर्ड का यूज़ कर सकते हैं)

(iii) Image Capcha (नीचे लिखे हुए word लो उस बॉक्स मैं बिलकुल उसी तरह लिखना है)

(iv) Login (लॉग इन के बटन पर क्लिक करें)

इसके बाद आप internet banking में लॉग इन हो जायेंगे लेकिन आप को एक और स्टेप करना है आपको यहाँ पर Profile Password सेट करना है

क्योंकि sbi net बैंकिंग में दो पासवर्ड होते है एक लॉग इन पासवर्ड होता है और एक प्रोफाइल पासवर्ड होता है.

Profile Password: प्रोफाइल पासवर्ड यहाँ पर हाई secure कामो के लिए होता है जैसे की आप किसी को पैसे ट्रान्सफर करना चाहते हैं तो आपको beneficiary add करना होता है जिसके लिए आपको Profile Password डालना होता है तभी आप मनी ट्रान्सफर कर सकते हैं. इसके साथ ही कई जगहों पर प्रोफाइल पासवर्ड की आवश्यकता होती है

प्रोफाइल पासवर्ड बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

(i) Enter Profile Password (अपने मुताबिक एक स्ट्रोंग पासवर्ड चुन लें)

(ii) Confirm Profile Password (फिर से वही पासवर्ड डालें)

(iii) Hint Question (यहाँ पर एक क्वेश्चन को चुन ले ताकि आप कभी पासवर्ड भूल जाये तो इसका answer देकर काम कर सकें)

(iv) Hint Answer (यहाँ पर आप उस क्वेश्चन का answer डाल दें)

(v) Place of Birth (यहाँ पना जन्म स्थान का नाम डालें)

इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें. तो आपका Profile Password बिलकुल सेट हो जायेगा.

अब आप net banking का view राइट्स प्राप्त कर लेंगे जिसमे आप बैंक बैलेंस देख सकते हैं. लेकिन आप कोई transaction नहीं कर सकते हैं आपको इसके लिए  transaction rights को upgrade करना होगा.

(i) इसके लिए पहले आप Request & inquiry में जाएँ

(ii) एक पॉपअप खुलेगा जिसमे आप more पर क्लिक करें.

(iii) यहाँ आपको Upgrade & Access Level के ऑप्शन में क्लिक करना है

(iv) अगला पेज ओपन होगा उसमे अपना अकाउंट नंबर चुने

(v)  Upgrade & Access Level  में आपको Full transaction rights को सेलेक्ट करें और सबमिट पर क्लिक करें.

(vi) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल में एक OTP नंबर आएगा उसे बॉक्स में डालें और Confirm पर क्लिक कर दें.

अब आपका SBI net banking का Access Level Upgrade हो चूका है इसके बाद आप किसी को भी पैसे ट्रान्सफर आसानी से कर सकते हैं.

यहाँ पर आप अपना बैलेंस चेक कर सकते है साथ ही 10 transaction को डिटेल्स में देख सकते हैं

इसके अलावे आप अपने बैंक से आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर को चेंज आसानी से कर सकते हैं.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.