SBI Mutual Fund Balance Check Number

SBI Mutual Fund Balance Check Number: क्या आप एसबीआई म्यूचुअल फंड के निवेशक हैं तो आप SBI Mutual Fund मिस्ड कॉल सेवा का उपयोग करके आप अपने अकाउंट फोलियो के नवीनतम मूल्यांकन विवरण प्राप्त कर सकते हैं.

SBI Mutual Fund Balance Check Number

इस सीर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको नीचे दिए गए नंबर पर एक मिस्ड कॉल देना होगा. उसके बाद आपको अपना MF बैलेंस sms द्वारा बता दिया जायेगा.

इसके अलावे आप एसएमएस भेज कर भी एसबीआई एमएफ अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. SMS भेजने का तरीका नीचे बताया गया है.

एसबीआई म्यूचुअल फंड मिस्ड कॉल नंबर | SBI Mutual Fund Balance Check Number

सबसे पहले आप अपने SBI Mutual Fund में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8010968318 पर मिस्ड कॉल दें.

8010968318

कॉल लगने के बाद कुछ देर रिंग्स होगा और अपने आप कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगी और आपको नीचे की तरह एक एसएमएस मिलेगा.

इस मोबाइल से जुड़े निवेश का मूल्यांकन रु. 11,531.60, फोलियो/स्कीम होल्डिंग्स, एनएवी आदि के लिए एसबीआई एमएफ व्हाट्सएप का उपयोग करें.

आपको बता दें की एसबीआई एमएफ मिस्ड कॉल सेवा अपने ग्राहकों के लिए निःशुल्क है.

एसएमएस द्वारा एसबीआई एमएफ खाता विवरण | SBI Mutual Fund Balance Check through SMS

अब एसएमएस भेजकर आप अपना एसबीआई एमएफ फोलियो अकाउंट स्टेटमेंट जान सकते हैं.

इसके लिए आपको नीचे दिए गए फॉर्मेट में अपने रजिस्टर्ड नंबर से 9210192101 पर एसएमएस भेजें.

9210192101

एसएमएस द्वारा एसबीआई एमएफ खाता विवरण जानने के लिए आपको नीचे दिए गए फोर्मेट में एक SMS भेजना होगा.

अपने मैसेज बॉक्स में जाकर SOA FolioNumber टाइप करें और इसको 9210192101 नंबर पर भेज दें.

उदाहरण: SOA 79039403049308 और 09210192101 पर एसएमएस भेजें.

एसबीआई म्यूचुअल फंड बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें |SBI Mutual Fund Balance Check through Online

आप इस लिंक https://www.sbimf.com/en-us/investor-corner/investor-services/statement-of-account पर अपना एसबीआई म्यूचुअल फंड स्टेटमेंट ऑनलाइन भी देख सकते हैं.


Mutual Fund SIP Close Kaise Kare

Debt to Equity Ratio Kya Hai

Coin switch Kuber Account Kaise Banaye

Flipkart Axis Bank Credit Card Limit Increase Kaise Kare

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.