SBI life Insurance Premium Receipt Download: एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस प्रीमियम रसीद डाउनलोड – एक Step-दर-Step मार्गदर्शिका
इस पोस्ट में क्या-क्या है
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस भारत में जीवन बीमा पॉलिसियों का एक विश्वसनीय प्रदाता है.
एसबीआई लाइफ को भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली निजी जीवन बीमा कंपनियों में से एक माना जाता है.
यह टर्म लाइफ प्लान और एंडोमेंट इंश्योरेंस प्लान जैसे कुछ शानदार जीवन बीमा कवर प्रदान करता है.
सभी योजनाओं को सुरक्षित, त्वरित और किफायती तरीके से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.
साथ ही यह इंश्योरेंस कंपनी चुनने के लिए विकल्पों की लंबी लिस्ट प्रदान करता है, जिसे ग्राहक वह पॉलिसी ढूंढ सकते हैं जो उनकी आवश्यकताओं और बजट के लिए सबसे उपयुक्त हो.
जब आप अपना लाइफ़ कवर ऑनलाइन खरीदते हैं, तो आपको प्रीमियम भुगतान की रसीद भी ऑनलाइन मिलती है.
हालाँकि, कई ग्राहक इस ऑनलाइन प्रक्रिया को नहीं जानते हैं और वे परेशान रहते हैं, प्रीमियम रसीदें डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या क्या है ढूंढते रहते हैं.
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम रसीद को डाउनलोड करना और इसकी एक प्रति अपने पास रखना अति आवश्यक है.
इस लेख में, हमारा उद्देश्य आपकी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम रसीद को आसानी से डाउनलोड करने में आपकी सहायता करने के लिए Step-दर-Step मार्गदर्शिका प्रदान करना है.
साथ ही इस रसीद को अपने पास रखना क्यों जरुरी है ये भी जानेगे तो चलिए पहले जान लेते हैं की कैसे रसीद को ऑनलाइन डाउनलोड किया जाता है.
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम रसीद डाउनलोड प्रक्रिया
हम यहाँ पर बहुत ही आसा भाषा में आपको स्टेप बाय स्टेप एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम रसीद को डाउनलोड करना बताएँगे. ताकि आपको कोई परेशानी न हो.
Step 1: SBI Life पोर्टल को सर्च करें
सबसे पहले आप किसी ब्राउज़र पर जाएँ और SBI Life टाइप करें आपको Life Insurance Policy | SBI Life Insurance Plans in India लिखा हुआ दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करें या नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हैं.
Step 2: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कस्टमर पोर्टल पर लॉग इन करें
अपनी प्रीमियम रसीद डाउनलोड करने के लिए, आपको एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ग्राहक पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. Sbilife का पोर्टल खुल जाने के बाद आपको Login बटन पर क्लिक करना है आपको Customer का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
नोट: यदि आपके पास पहले से कोई खाता नहीं है, तो आप “नया उपयोगकर्ता” बटन पर क्लिक करके और ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करके एक खाता बना सकते हैं.
Step 3: Smart Care पेज में लॉग इन करें
अब आपके सामने Smart Care का पेज खुलेगा उसके बायीं और Login के बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आप MPIN, User ID, OTP किसी भी एक ऑप्शन के द्वारा लॉग इन कर लें.
यहाँ पर हम OTP द्वारा लॉग इन का प्रोसेस बता रहे हैं
आप OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपको अपना रजिस्टर नंबर डालने का ऑप्शन आएगा. उसे डाल कर Generate OTP पर क्लिक करें.
आपके स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा उसपर ok पर क्लिक करें.
अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर भेजे गए OTP को नए पेज पर डालें और Captcha को फिल कर दें उसके बाद login बटन पर क्लिक करें.
Step 4: प्रीमियम रसीद अनुभाग पर जाएँ
एक बार जब आप अपने खाते में लॉग इन कर लेते हैं, तो ” Premium Receipts” अनुभाग पर जाएँ. यह आमतौर पर ” My Policy” टैब के अंतर्गत पाया जा सकता है.
Step 5: Quick Link के अंतर्गत Download Statement पर जाएँ
Download Statement पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर statements and documents का पेज खुल जायेगा.
अब आपको ऊपर Select Policy Number पर क्लिक करेंगे तो अपने सामने आपको एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस की सभी पॉलिसियों की एक सूची दिखाई देगी. वह पॉलिसी चुनें जिसके लिए आप रसीद डाउनलोड करना चाहते हैं.
Step 6: प्रीमियम रसीद डाउनलोड करें
इसके बाद आपको Premium Paid Certificate दिखाई देगा साथ में year सेलेक्ट करने का विकल्प हो आप year चुन लें. इसके बाद आप पीडीएफ प्रारूप में रसीद डाउनलोड करने के लिए बस “डाउनलोड” बटन पर क्लिक करें.
जैसे ही आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सिस्टम पर रसीद डाउनलोड हो जायेगा.
मिस कॉल द्वारा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम रसीद डाउनलोड कैसे करें
Step 1: सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दिए गये नंबर पर मिस कॉल देना होगा.
SBI life Insurance Premium Miss Call Number – 022-62458504
Step 2: ऊपर दिए गए नंबर पर आप रजिस्टर मोबाइल नंबर मिस कॉल करने पर आपको एक SMS प्राप्त होगा. उस मेसेज पर एक लिंक होगा उसपर क्लिक करें.
Step 3: उस लिंक पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में एक वेब पेज खुल जायेगा. उस पेज में आपको अपना Policy Number डाल देना है. उसके बाद आप Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
Step 4: आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक OTP आएगा. आपको नए पेज पर उस OTP को टाइप कर देना है और Validate & Download बटन पर क्लिक करें.
Validate & Download बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर आपके द्वारा भुगतान की हुई प्रीमियम का रिसिप्ट डाउनलोड हो जायेगा. इसका आप बाद में किसी कंप्यूटर शॉप पर जाकर प्रिंट भी निकल सकते हैं.
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम रसीद डाउनलोड के फायदे
अब हम रसीद डाउनलोड करने के लाभों पर नजर डालते हैं:
- आपके करों को ठीक से भरने में आपकी मदद करता है क्योंकि भुगतान किए गए जीवन बीमा प्रीमियम के लिए कर छूट उपलब्ध है. आपको यह साबित करने के लिए रसीद दिखानी होगी कि आपने प्रीमियम का भुगतान किया है और उसके बाद कर लाभ प्राप्त करें.
- आपको यह साबित करने में मदद करता है कि प्रीमियम का भुगतान किया जा चुका है और जीवन बीमा कवर वैध है. रसीद की एक प्रति अपने पास रखने का यह एक और बहुत महत्वपूर्ण लाभ है.
- आपके मरने के बाद आपके परिवार को जीवन बीमा दावा करने में मदद करता है. जब तक यह दस्तावेज़ मौजूद नहीं है, नामांकित व्यक्ति यह साबित नहीं कर सकता कि कवर सक्रिय है और जल्दी और आसानी से दावा प्राप्त कर सकता है.
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम रसीद डाउनलोड करने के ये लाभ हैं.