SBI Emergency Loan Kaise Prapt Kare

इस पोस्ट में हम आपको SBI Emergency Loan Kaise Prapt Kare इसके बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं.

यदि आप तत्काल लोन चाहते हैं तो SBI अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन मौके लेकर आया है. आपको अब ज्यादा दिन लोन के लिए इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा, सिर्फ 45 मिनट में लोन मिल सकता है.

SBI Emergency Loan Kaise Prapt Kare

आपको बता दें की इस लोन को SBI इमरजेंसी लोन कहा जाता है. देश की अर्थव्यवस्था को कोरोना की भारी मार पड़ी है और विभिन्न क्षेत्र धीरे-धीरे ठीक होने की कोशिश कर रहे हैं.

कोविड के कारण कई छोटे व्यवसाय बंद हो गए हैं. एसबीआई ने उनके साथ खड़े होने के लिए यह आवश्यक कदम उठाए हैं.

भारतीय स्टेट बैंक कम ब्याज दरों पर ये ऋण प्रदान करता है. सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह लोन सिर्फ 45 मिनट में मिल जाता है.

SBI Emergency Loan के फायदे

इस लोन से ग्राहक 6 महीने तक ईएमआई छूट से मुक्त हो सकते हैं. मान लीजिए कोई व्यक्ति मार्च में कर्ज लेता है तो उसे अगस्त तक ईएमआई नहीं चुकानी पड़ती है. ईएमआई सितंबर से शुरू होगी.
आपको तुरंत ही लोन मिल जाता है इंतज़ार नहीं करना पड़ता है.

सिर्फ SBI ग्राहकों को मिलेगा इमरजेंसी लोन

इस लोन की खास बात यह है कि ये इमरजेंसी लोन सिर्फ एसबीआई के ग्राहकों को ही मिल सकता है. अन्य बैंकों के ग्राहक चाहकर भी इस ऋण का लाभ नहीं उठा सकते हैं. इस लोन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी ब्याज दर केवल 10.50 प्रतिशत है.

एसबीआई आपातकालीन ऋण के लिए पात्रता की जांच कैसे करें

  • आप एसएमएस के जरिए पता कर सकते हैं कि आप लोन के लिए पात्र हैं या नहीं. ऐसा करने के लिए सबसे पहले PAPL लिखें.
  • खाते के अंतिम 4 अंक लिखकर 567676 पर भेजें.
  • उसके बाद आपको एक संदेश में सूचित किया जाएगा कि आप ऋण के लिए पात्र हैं या नहीं.

SBI Emergency Loan के लिए आवेदन कैसे करें? | एसबीआई आपातकालीन ऋण के लिए आवेदन कैसे करें

  • SBI Emergency Loan अप्लाई करने के लिए सबसे पहले YONO APP पर जाएं और प्री-अप्रूव्ड लोन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपको ऋण की राशि और अवधि का चयन करना होगा.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
  • एक बार जब आप उस ओटीपी को दर्ज कर लेते हैं, तो लोन का पैसा आपके अकाउंट में पहुंच जाएगा.

इस तरह से आप एसबीआई आपातकालीन लोन घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से ले सकते हैं आपको बैंक में जाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी. आपको बता दें कि यह लोन दिन के किसी भी समय यानी 24×7 लिया जा सकता है.

FD Credit Card Kaise Banwaye
Punjab National Bank CSP Commission Chart
SBI Debit Card Tracking Status
How to Open Demat Account Online in SBI
How to Activate and Generate SBI Credit Card Pin
Credit Card Payment Ke Liye Cheques Kaise Bhare
How To Transfer Money Through SBI ATM SBI
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.