इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको SBI बैंक द्वारा जारी किया गया digital E rupee app में registration कैसे इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
जैसा की आपको पता है की अभी सरकार डिजिटल रुपया को ज्यादा बढ़ावा दे रहा है. इसी के तहत कुछ बैंकों ने अपना E rupee app लॉन्च कर दिया है. स्टेटे बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी अपना डिजिटल रूपये इस्तेमाल करने का एप्लीकेशन लॉन्च कर दिया है.
आज हम इस एप के सेटअप के बारे में विस्तार से जानेंगे जैसे की SBI E rupee app डाउनलोड करना, इस एप में रजिस्ट्रेशन करना, पैसे ऐड करना इत्यादि.
SBI Digital e rupee App Me Registration Kaise Kare
आइये आपको बताते हैं की SBI बैंक के e rupee App में रजिस्ट्रेशन करने का पूरा प्रोसेस कैसा है.
सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Google Play Store खोलें
प्ले स्टोर में जाकर आप e rupee App by SBI सर्च करना है आपको ये एप दिखाई देगा आपको इसे डाउनलोड और इनस्टॉल कर लेना है.
अब आप इस एप को ओपन करना है जैसे आप खोलेंगे तो आपको नीचे Enter का बटन दिखाई देगा. उसपर क्लिक कर दें.
जैसे ही आप इंटर पर क्लिक करेंगे तो स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा और आपके सामने एक पॉपअप आएगा SMS और phone call को allow करने का आप Allow कर दें.
अब आपके स्क्रीन पर के टर्म एंड कंडीशन का पेज आएगा उसमें आप नीचे Accept के बटन पर क्लिक कर दे.
फिर से एक नया पेज खुलेगा उसको आप निचे Next बटन पर क्लिक कर दें.
इसके बाद आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें Start Registration का बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक कर दें.
अब आपको अगले पेज में अपने सिम कार्ड को सेलेक्ट करने को कहेगा, आप वही सिम सेलेक्ट करें जिसका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है.
जैसे आपका SIM 1 में जो मोबाइल नंबर है वो बैंक से लिंक है तो उसको सेलेक्ट करके आप नीचे Verify SIM के बटन पर क्लिक करें.
अब आपके बैंक से लिंक मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन स्टार्ट हो जायेगा. इसके लिए आपके मोबाइल नंबर पर रिचार्ज होना जुरुरी है वर्ना वेरिफिकेशन प्रोसेस नहीं हो पायेगा.
कुछ देर प्रोसेस होने के बाद SIM Verification Completed होने का मेसेज आ जायेगा.
अब आपको उस पेज में नीचे Continue का बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
इसके बाद Setup App PIN का पेज खुलेगा यदि आपके फोन में PIN, Lock pattern या fingerprint नहीं लगाया हुआ है तो आपको पहले ये अपने फोन में सेट करना होगा ये कर लें और Setup App PIN के बटन पर क्लिक कर दें.
अब आपको सेट किये हुए लॉक पैटर्न को drow कर देना है. या पिन सेट किया हुआ है तो पिन डाल दें.
इसके बाद आपको Enter Your Name पूछेगा आप अपना पूरा नाम टाइप कर दें और Continue बटन पर क्लिक करें.
फिर से एक बार Continue बटन पर क्लिक करें.
जैसे ही आप कंटिन्यू करेंगे आपको set PIN for Wallet का आप्शन दिखाई देगा आप फिर से Continue बटन पर क्लिक करें.
आपके सामने वॉलेट पिन सेट करने का पेज खुल जायेगा आप 6 अंकों का एक पिन बना ले और दो बार उस पिन को यहाँ पर डाल दें. उसके बाद नीचे टिक के निशान पर क्लिक करें.
आपका वॉलेट पिन सेट हो गया का मेसेज आएगा. फिर से एक बार Continue बटन पर क्लिक करें.
अब आपको अगले पेज में SBI बैंक अकाउंट को लिंक करने का ऑप्शन आएगा. Continue बटन पर क्लिक करें.
अगले पेज में आपको अपना SBI बैंक अकाउंट दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करना है और Select this bank account के बटन पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको KYC वेरिफिकेशन करने के लिए अपने डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड के अंतिम के 6 डिजिट को टाइप करना है और expiry month और year डालने और नीचे एरो के बटन पर क्लिक कर दें
ऊपर बताये गए प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपका SBI के digital E rupee app में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.