SBI Digital e rupee App Me Registration Kaise Kare

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको SBI बैंक द्वारा जारी किया गया digital E rupee app में registration कैसे इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

SBI Digital e rupee App Me Registration Kaise Kare

जैसा की आपको पता है की अभी सरकार डिजिटल रुपया को ज्यादा बढ़ावा दे रहा है. इसी के तहत कुछ बैंकों ने अपना E rupee app लॉन्च कर दिया है. स्टेटे बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी अपना डिजिटल रूपये इस्तेमाल करने का एप्लीकेशन लॉन्च कर दिया है.

आज हम इस एप के सेटअप के बारे में विस्तार से जानेंगे जैसे की SBI E rupee app डाउनलोड करना, इस एप में रजिस्ट्रेशन करना, पैसे ऐड करना इत्यादि.

SBI Digital e rupee App Me Registration Kaise Kare

आइये आपको बताते हैं की SBI बैंक के e rupee App में रजिस्ट्रेशन करने का पूरा प्रोसेस कैसा है.

सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Google Play Store खोलें

प्ले स्टोर में जाकर आप e rupee App by SBI सर्च करना है आपको ये एप दिखाई देगा आपको इसे डाउनलोड और इनस्टॉल कर लेना है.

SBI Digital e rupee App Me Registration Kaise Kare 1

अब आप इस एप को ओपन करना है जैसे आप खोलेंगे तो आपको नीचे Enter का बटन दिखाई देगा. उसपर क्लिक कर दें.

SBI Digital e rupee App Me Registration Kaise Kare

जैसे ही आप इंटर पर क्लिक करेंगे तो स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा और आपके सामने एक पॉपअप आएगा SMS और phone call को allow करने का आप Allow कर दें.

SBI Digital e rupee App Me Registration Kaise Kare

अब आपके स्क्रीन पर के टर्म एंड कंडीशन का पेज आएगा उसमें आप नीचे Accept के बटन पर क्लिक कर दे.

फिर से एक नया पेज खुलेगा उसको आप निचे Next बटन पर क्लिक कर दें.

SBI Digital e rupee App Me Registration Kaise Kare

इसके बाद आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें Start Registration का बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक कर दें.

SBI Digital e rupee App Me Registration Kaise Kare

अब आपको अगले पेज में अपने सिम कार्ड को सेलेक्ट करने को कहेगा, आप वही सिम सेलेक्ट करें जिसका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है.

जैसे आपका SIM 1 में जो मोबाइल नंबर है वो बैंक से लिंक है तो उसको सेलेक्ट करके आप नीचे Verify SIM के बटन पर क्लिक करें.

अब आपके बैंक से लिंक मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन स्टार्ट हो जायेगा. इसके लिए आपके मोबाइल नंबर पर रिचार्ज होना जुरुरी है वर्ना वेरिफिकेशन प्रोसेस नहीं हो पायेगा.

SBI Digital e rupee App Me Registration Kaise Kare

कुछ देर प्रोसेस होने के बाद SIM Verification Completed होने का मेसेज आ जायेगा.

अब आपको उस पेज में नीचे Continue का बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.

SBI Digital e rupee App Me Registration Kaise Kare

इसके बाद Setup App PIN का पेज खुलेगा यदि आपके फोन में PIN, Lock pattern या fingerprint नहीं लगाया हुआ है तो आपको पहले ये अपने फोन में सेट करना होगा ये कर लें और Setup App PIN के बटन पर क्लिक कर दें.

अब आपको सेट किये हुए लॉक पैटर्न को drow कर देना है. या पिन सेट किया हुआ है तो पिन डाल दें.

इसके बाद आपको Enter Your Name पूछेगा आप अपना पूरा नाम टाइप कर दें और Continue बटन पर क्लिक करें.

फिर से एक बार Continue बटन पर क्लिक करें.

SBI Bank Statement PDF Me Email ID Par Kaise Prapt Kare
SBI Debit Card Tracking Status
बैंक अकाउंट में कौन सा नंबर लिंक है कैसे पता करें?
How to Open Demat Account Online in SBI
How to Activate and Generate SBI Credit Card Pin
Credit Card Payment Ke Liye Cheques Kaise Bhare
How To Transfer Money Through SBI ATM SBI

जैसे ही आप कंटिन्यू करेंगे आपको set PIN for Wallet का आप्शन दिखाई देगा आप फिर से Continue बटन पर क्लिक करें.

आपके सामने वॉलेट पिन सेट करने का पेज खुल जायेगा आप 6 अंकों का एक पिन बना ले और दो बार उस पिन को यहाँ पर डाल दें. उसके बाद नीचे टिक के निशान पर क्लिक करें.

आपका वॉलेट पिन सेट हो गया का मेसेज आएगा. फिर से एक बार Continue बटन पर क्लिक करें.

अब आपको अगले पेज में SBI बैंक अकाउंट को लिंक करने का ऑप्शन आएगा. Continue बटन पर क्लिक करें.

अगले पेज में आपको अपना SBI बैंक अकाउंट दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करना है और Select this bank account के बटन पर क्लिक कर देना है.

SBI Bank Statement PDF Me Email ID Par Kaise Prapt Kare
SBI Debit Card Tracking Status
बैंक अकाउंट में कौन सा नंबर लिंक है कैसे पता करें?
How to Open Demat Account Online in SBI
How to Activate and Generate SBI Credit Card Pin
Credit Card Payment Ke Liye Cheques Kaise Bhare
How To Transfer Money Through SBI ATM SBI

इसके बाद आपको KYC वेरिफिकेशन करने के लिए अपने डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड के अंतिम के 6 डिजिट को टाइप करना है और expiry month और year डालने और नीचे एरो के बटन पर क्लिक कर दें

ऊपर बताये गए प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपका SBI के digital E rupee app में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.

SBI Statement Password Kaise Khole
SBI Bank Statement PDF Me Email ID Par Kaise Prapt Kare
SBI Debit Card Tracking Status
बैंक अकाउंट में कौन सा नंबर लिंक है कैसे पता करें?
How to Open Demat Account Online in SBI
How to Activate and Generate SBI Credit Card Pin
Credit Card Payment Ke Liye Cheques Kaise Bhare
How To Transfer Money Through SBI ATM SBI
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.