SBI Deposit Slip Kaise Bhare: इस पोस्ट में हम एसबीआई डिपाजिट स्लिप कैसे भरें (How to Fill SBI Deposit Slip) इसके बारे जानकारी देंगे. यदि आप SBI Withdrawal Form Kaise Bhare जानना चाहते हैं तो हमारे ब्लॉग का पोस्ट देंखें.

अगर आप एसबीआई बैंक के उपभोक्ता हैं और SBI Deposit फॉर्म, SBI निकासी फॉर्म कैसे भरा जाता है.
इसकी जानकारी डिटेल्स में चाहते हैं तो इस पोस्ट में step by step आपको एसबीआई डिपाजिट स्लिप और SBI Withdrawal फॉर्म भरने का तरीका बताएँगे.
- ATM Se Paise Transfer Kaise Kare
- Khata Transfer Karne Ka Application
- E Voter Card Download Kaise Kare?
- SBI Credit Card Ko Band Kaise Kare
- SBI CIF Number कैसे पता करें?
- Canara Bank Personal Loan
- Canara Bank Balance Check Number
- Canara Bank form Download PDF
आपको बता दें की डिपाजिट स्लिप को जमा पर्ची या PAY-IN-SLIP के नाम से भी जाना जाता है.
डिपाजिट स्लिप में दो भाग होते हैं एक बैंक अपने पास रखता है और दूसरा भाग आपको जमा किये गए पैसे को साबुत के तौर पर जमा पर्ची के रूप में आपको थमा दिया जाता है.

SBI Deposit Slip Kaise Bhare – एसबीआई बैंक पैसा जमा पर्ची कैसे भरें
चलिए जानते हैं की कैसे आप एसबीआई बैंक में पैसा जमा करने वाल पर्ची (Slip)भरेंगे.
Step 1 सबसे पहले फोटो में दिखाए गए 1 number में स्थान पर आप अपने एसबीआई बैंक का शाखा का नाम लिखें.
Step 2 अब आप 2 नंबर की जगह पर जिस दिन आप पैसा जमा कर रहे हैं उस तारीख को लिखें.
Step 3 इसके बाद 3 number में अपने खाते का प्रकार जैसे आपका बचत खाता, चालू खाता, आवर्ती जमा कैश क्रेडिट या सावधि ऋण है उसपर टिक लगायें.

Step 4 अब 4 नंबर के स्थान पर अपना खाता संख्या (Account Number)सही-सही लिखें.
Step 5 इस जगह पर एसबीआई का खाता किसके नाम पर है उसका नाम लिखें यानि अकाउंट होल्डर का नाम लिखना है.
Step 6 इसके बाद 6 नंबर के खाली जगह पर आप जीना पैसा जमा करना चाहते हैं उसे शब्दों में हिंदी या फिर अंग्रेजी में लिखें. जैसे – एक हजार रुपये इस तरह से लिखें.
Step 7 यहाँ पर आप जितना पैसा जमा कर रहे है वो अंकों में लिखें. जैसे 1000.00 लिखें.
Step 8 यहाँ पर आप कुल कितना पैसा जमा कर रहे हैं उसको टोटल संख्या में लिखें जैसे 1000.00 इस तरह से.
Step 9 यहाँ पर यदि आप अपने खुद के ब्रांच में जाकर नहीं किसी दुसरे जगह के SBI ब्रांच में जाकर पैसा जमा कर रहे हैं तो आप यहाँ पर अपने ब्रांच का नाम डालेगे.
Step 10 यहाँ पर यदि आप अपने खुद के ब्रांच में जाकर नहीं किसी दुसरे जगह के SBI ब्रांच में जाकर पैसा जमा कर रहे हैं तो आप यहाँ पर अपने ब्रांच का कोड़ नंबर डालेंगे.
Step 11 इस जगह पर आप अपना मोबाइल नंबर डाल सकते हैं यदि कोई गड़बड़ी होती है तो आपको उस नंबर से बता दिया जायेगा.
Step 12 यहाँ पर आप यदि 50,000 से ऊपर की राशि जमा कर रहे हैं तो आपको अपना pan कार्ड नंबर डालना होगा.
Step 13 अब आपको 13 नंबर के स्थान पर जो जमा करने गया है उस जमाकर्ता को हस्ताक्षर करना होगा.
SBI Customer Copy को भरने का तरीका
Step 14 इस जगह पर अपने ब्रांच का नाम लिखें.
Step 15 यहाँ पर अपने खाते का प्रकार पर टिक लगायें Type of Account
Step 16 यहाँ पर जमा करने की तारीख दर्ज करें.

Step 17 इन खाली बॉक्स में अपना खाता नंबर (Account) लिखें.
Step 18 इस खाली स्थान पर खाता जिसके नाम पर है उसका नाम लिखें.
Step 19 यहाँ पर जमा की जाने वाली राशि को अंकों में लिखें जैसे 1000.00 इस तरह से
Step 20 कुल जमा राशि को लिखें जैसे 1000.00 इस तरह से
Step 21 जितना पैसा जमा कर रहे हैं उसको शब्दों में हिन्दी या अंग्रेजी में लिखें. जैसे – एक हजार रुपये इस तरह से लिखें.
जमा पर्ची को पलटें और भरें
Step 22 यहाँ पर आप पैसो की संख्या लिखनी है जैसे आप 1000 जमा कर रहे हैं तो आपके पास 500 के दो नोट होंगे तो आप 500x के आगे 2 लिखेंगे.

Step 23 इस खाली स्थान पर आप पैसों का कुल योग यानि टोटल कितना पैसा जमा कर रहे हैं उसे दर्ज करें.
24 नंबर के स्थान पर आप कुछ नहीं लिखें यहाँ पर आप यदि चैक द्वारा पैसा जमा कर रहे हैं तब यह खाली स्थान भरने की जरुरत होगी.
Bank of Baroda Deposit Slip Kaise Bhare
Kotak CRN Number Kaise Prapt Kare