SBI Debit Card Tracking Status एसबीआई एटीएम कार्ड ट्रैकिंग कैसे करें?

क्या आपने एसबीआई नेट बैंकिंग और योनो के माध्यम से नए एटीएम या डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. यदि आपने पहले ही डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है और sbi debit card tracking यानि इसकी स्थिति को ट्रैक करना चाहते हैं तो आप मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन करके अपनी एप्लीकेशन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं.

 sbi debit card tracking

ऑनलाइन डेबिट कार्ड का अनुरोध करने के बाद, आमतौर पर इसे स्पीड पोस्ट के माध्यम से 15 दिनों के भीतर वितरित किया जाएगा. आप मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन (एसबीआई योनो लाइट) में लॉगिन करके भी इसकी डिलीवरी स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं.

अपना नया डेबिट कार्ड प्राप्त करने के बाद आप इसे ऑनलाइन भी सक्रिय कर सकते हैं और एटीएम पिन जेनरेट कर सकते हैं. एसबीआई एटीएम पिन ऑनलाइन कैसे जनरेट करें

SBI Debit Card Tracking Status एसबीआई डेबिट कार्ड ट्रैकिंग कैसे करें?

अगर आपके फोन पर एसबीआई योनो Yono SBI मोबाइल बैंकिंग सक्रिय है तो नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें और जांचें कि आपका डेबिट कार्ड कब आपके घर में डिलीवर होगा और इसकी वर्तमान स्थिति.

SBI Debit Card Tracking Status

Step 1: एसबीआई योनो लाइट एप्लिकेशन खोलें और अपने अकाउंट में लॉगिन करें. लॉग इन करने के बाद, “मैनेज कार्ड्स” पर क्लिक करके खोलें.

SBI Debit Card Tracking Status

Step 2: अगले पेज पर डेबिट कार्ड जारी करने की ट्रैकिंग पर क्लिक करें.

SBI Debit Card Tracking Status

Step 3: अब आपके स्क्रीन पर नया पेज आएगा, उसमें अपना खाता नंबर चुनें, उस महीने और वर्ष का चयन करें जब आपने अपना डेबिट कार्ड अनुरोध किया था, और सबमिट करें. अगर आपने दिसंबर 2020 में नए डेबिट कार्ड के लिए आवेदन किया है तो इस महीने का साल चुनें और सबमिट करें.

आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसपर आप अपने डेबिट कार्ड रिक्वेस्ट की वर्तमान स्थिति की जांच कर सकते हैं और जान सकते हैं कि यह कब आपके दिए हुए पते पर पहुचेगा.

India Post के द्वारा एसबीआई एटीएम कार्ड ट्रैकिंग कैसे करें?

आप अपने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड को India Post के द्वारा भी उसकी वर्तमान स्थिति का पता लगा सकते हैं.

जब आप एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको दो या तीन दिन के बाद इंडिया पोस्ट की तरफ से एक ट्रेकिंग मैसेज आता है. आपको पता होना चाहिए की Atm या Debit card इंडिया पोस्ट के द्वारा ही डिलीवर होता है.

आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ट्रेकिंग मैसेज आएगा, इस मैसेज में एक ट्रेकिंग नंबर लिखा हुआ रहेगा इसी ट्रेकिंग नंबर के जरिये आप अपने Debit card को ट्रैक कर सकते हैं.

SBI Debit Card Tracking Status

Step 1: सबसे पहले आप India Post के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ नीचे लिंक दिया हुआ है.

Step 2: अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको मैसेज में आये हुए ट्रेकिंग नंबर को डालना है.

SBI Debit Card Tracking Status

Step 3: इसके बाद आप नीचे दिए गए कैप्चा कॉड को जैसा है ठीक वैसा ही टाइप करें, अब आप नीचे दिए गए search बटन पर क्लिक करें.

सर्च पर क्लिक करते ही आपके सामने आपने एटीएम कार्ड के लिए रिक्वेस्ट दिया है उसकी वर्तमान स्थिति बता देगा, की कब तक आपका कार्ड आपके घर तक पहुचेगा.

SBI Card WhatsApp Connect सेवा कैसे प्राप्त करें?
SBI Credit Card Reward Points
SBI Debit Card Tracking Status
How to Open Demat Account Online in SBI
How to Activate and Generate SBI Credit Card Pin
How To Transfer Money Through SBI ATM SBI
IPPB Customer Care Number
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.