क्या आप SBI डेबिट कार्ड से ऑनलाइन शोपिंग नहीं कर पा रहे हैं और आप जब डेबिट कार्ड से ऑनलाइन शोपिंग में पेमेंट करते हैं तो फ़ैल हो जाता हैं.
SBI Debit Card Online Transaction Activation SMS
आपको बता दें की ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आपके कार्ड को ऑनलाइन शोपिंग के लिए ब्लॉक किया गया है.
इस पोस्ट में हम आपको बिलकुल आसान तरीका बताएँगे जिसे आप अपने sbi debit card online transaction Activation या Activate SBI Debit Card for Ecom service को घर बैठे चालू या बंद कर सकते हैं.
आप सोंच रहे होंगे की आखिर डेबिट कार्ड को ऑनलाइन शोपिंग के लिए क्यों बंद किया गया है.
- SBI Transit Card in Hindi
- “@” At The Rate Symbol in Hindi
- SBI CIF Number कैसे पता करें?
- Best Option for Instant Cash Loan in 1 Hour in India
एसबीआई के अनुसार किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी से ग्राहकों को बचाने के लिए ऐसे sbi डेबिट कार्ड यूजर जिसने बहुत समय से ऑनलाइन लेनदेन या ई-कॉमर्स के लिए इस्तेमाल नहीं किया है.
तो उस व्यक्ति का sbi डेबिट कार्ड से Ecom service या online transaction बंद कर दिया जाता है.
- SBI Withdrawal Form Kaise Bhare
- SBI Net Banking Online in Hindi
- SBI Credit Card Ko Band Kaise Kare
- Canara Bank form Download PDF
- ATM Se Paise Transfer Kaise Kare
- Canara Bank Personal Loan
- Canara Bank Balance Check Number
- SBI Deposit Slip Kaise Bhare
- Check Cibil Score by Pan Card
किसी के भी डेबिट कार्ड से Ecom service या online transaction को हमेशा के लिए बंद नहीं किया जाता है.
यदि आप चाहें तो इस सर्विस को तुरंत ही अपने रजिस्टर मोबाइल से घर बैठे चालू कर सकते हैं.
sbi debit card online transaction को एक्टिव करने के दो तरीके हैं पहला है की यदि आप sbi netbanking का इस्तेमाल करते हैं तो उसके द्वारा एक्टिव कर सकते हैं .
दूसरा तरीका हैं अपने रजिस्टर मोबाइल से एक मैसेज भेना होता है और आपका एसबीआई डेबिट कार्ड में online transaction तुरंत एक्टिव हो जाता हैं.
SBI Debit Card को SMS के द्वारा Ecom service के लिए Activate कैसे करें
हम आपको SMS द्वारा अपने एसबीआई डेबिट कार्ड ऑनलाइन Ecom service एक्टिव करने का तरीका बता रहे हैं.
क्योंकि ज्यादातर यूजर के पास netbanking सुविधा नहीं होती है और हमें लगता है की sms द्वारा ही ज्यादा आसान होगा.
Step 1: ई-कॉमर्स की सर्विस को चालू करने के लिए आपको एक एसएमएस भेजना होगा तो आप सबसे पहले अपने मोबाइल पर मैसेज टेब को खोल लें.
नोट: वही नंबर से SMS करना है जो मोबाइल नंबर आपके बैंक से लिंक है.
Step 2: एक SMS टाइप करें ध्यान रहे सारे अक्षर इंग्लिश और बड़े अक्षरों में होंगे मैसेज इस प्रकार है: SWON स्पेस ECOM स्पेस XXXX (यहाँ पर अपने डेबिट कार्ड का लास्ट के चार संख्या लिखें)
SWON-ECOM- (डेबिट कार्ड का लास्ट के चार संख्या लिखें) > 09223966666
Step 3 अब आप ऊपर आपने जो sms टाइप किया उसे 09223966666 नंबर पर भेज दें.
जैसे आप ये sms भेजेंगे तो कुछ देर के बाद बैंक के द्वारा एक sms आएगा और आपका Ecom service या online transaction को एक्टिव कर दिया जायेगा.