SBI DD Charges | SBI Demand Draft Charge

SBI DD Charges | SBI Demand Draft Charge | SBI DD validity period | State Bank Of India Demand Draft Charges

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

क्या आप एसबीआई डिमांड ड्राफ्ट चार्ज के बारे में जानना चाहते हैं. यदि हाँ तो इस पोस्ट में हम SBI DD Charges यानि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में डिमांड ड्राफ्ट का चार्ज कितना लगता है उसकी पूरी जानकारी देंगे.

SBI DD Charges

आपको बता दें डिमांड ड्राफ्ट भी भुगतान करने का एक सर्विस है जिसके द्वारा आप किसी भी बैंक अकाउंट में पैसा भेज सकते हैं. इसे किसी भी बैंक में जाकर बनवाया जा सकता है. ज्यादातर Demand Draft ट्रांजेक्शन में चेक स्वीकृत नहीं किया जाता है इसका कारण ये है की पैसा भेजने वाला और पैसे प्राप्त करने वाला व्यक्ति बैंक के लिए अनजान होता है.

SBI DD Charges | SBI बैंक डिमांड ड्राफ्ट चार्ज

आपकी सुविधा के लिए नीचे हम एसबीआई डिमांड ड्राफ्ट चार्ज के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. आप इस जानकारी का लाभ ले सकते हैं.

  • 5,000 रु. से 10,000 तक की राशि के लिए- 50 रु. GST समेत
  • 10,000 रु. से 1,00,000 तक की राशि के लिए- 5 रु.सर्विस टैक्स समेत प्रति 1,000 रु. पर या उसके भाग. इस मामले में न्यूनतम डिमांड ड्राफ्ट शुल्क 60 रु. GST समेत
  • 5,000 रु. तक की राशि के लिए- 25 रु. GST समेत
  • 1,00,000 रु. तक की राशि के लिए 4 रु. प्रति 1,000 रु. पर या उसके भाग। इस मामले में न्यूनतम डिमांड ड्राफ्ट शुल्क 600 रु. GST समेत। इस मामले में अधिकतम DD शुल्क 2,000 रु. GST समेत होगा

SBI DD Charges Chart Table

डिमांड ड्राफ्ट राशिशुल्क
₹ 5,000 तक₹ 25
₹ 5,000 से ₹ 10,000 तक₹ 50
₹ 10,000 से  ₹ 1 लाख₹ 5 प्रति ₹ 1000 कम से कम ₹ 60
₹ 1 लाख से अधिक₹ 4 प्रति ₹ 1000 कम से कम ₹ 600 व अधिक से अधिक ₹ 2000

SBI DD validity period | एसबीआई डीडी वैधता की अवधि

आपको बता दें की बैंक से जिस तारीख को डिमांड ड्राफ्ट जारी होता है उसके ठीक 3 महीने की अवधि तक ये वैलिड है. इस 3 महीने के बाद बैंक डिमांड ड्राफ्ट अमान्य हो जाता है. यदि आप मान्यता समाप्त हो चुके डिमांड ड्राफ्ट को फिर से वैलिड करना चाहते हैं तो बैंक ये काम कर सकता है. डिमांड ड्राफ्ट को फिर से वैलिड करने के लिए बैंक एक छोटा सा शुल्क लेगा. डिमांड ड्राफ्ट फिर से मान्य करने का शुल्क 200 रु. + GST है. ये चार्ज लेने के बाद आपका डिमांड ड्राफ्ट फिर से वैध हो जायेगा.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Amit, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, बढ़ते बेरोजगारी को देखते हुए, हम इस वेबसाइट में जितने भी सरकारी Recruitment या Job Notification निकलती हैं उनको तुरंत अपलोड करने छात्रों को देने की कोशिश करते हैं.