SBI Customer Care Number क्या है?

भारतीय स्टेट बैंक SBI देश का बड़ा और पोपुलर बैंक है. इस बैंक से उपभोगताओं को कई सारी सेवाएं प्रदान की जाती हैं जैसे बचत खाते, सावधि जमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड आदि प्रदान की जाती हैं.

Sbi Customer Care Number

SBI बैंक के उपभोगता एसबीआई ग्राहक सेवा के लिए SBI Customer Care Number के टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं जब उनको किसी प्रकार की समस्या होती हैं या SBI बैंक के बारे में कोई जानकारी प्राप्त करनी है.

Sbi Customer Care Number

खाताधारक किसी भी प्रकार के प्रश्नों, सूचनाओं, प्रतिक्रिया या complaint के लिए Sbi Customer Care Number के 24/7 ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल कर सकता है. इस समय ग्राहक सहायता के लिए एसबीआई बैंक ग्राहक के लिए 2 Toll-Free नंबर प्रदान किया है.

1800 11 2211

1800 425 3800

बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक टोल-नंबर भी जारी किया है:

080-26599990

Sbi Credit Card Customer Care Number

SBI क्रेडिट कार्ड धारक के लिए बैंक अलग से Sbi Credit Card Customer Care Number सेवा प्रदान करता है. जिसमें ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड से संबधित सभी प्रकार की समस्यों का हाल पा सकते हैं.

यदि ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी जानकारी लेना चाहते हैं वो भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

SBI क्रेडिट कार्ड धारक Sbi Credit Card Customer Care के टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

1860 180 1290

1800 180 1290

39 02 02 02 (Prefix Local the STD code)

इस प्रकार से आप इन टोल-फ्री नंबरों का उपयोग करके SBI से सम्बधित सभी प्रकार की समस्याओं का हाल पा सकते हैं.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.