इस पोस्ट में हम CIF Number को डिटेल्स में जानेंगे, साथ ही अपने बैंक अकाउंट में CIF Number क्या होता है? सीआईएफ नंबर का यूज़ क्योंकि किया जाता है? इसके अलावे SBI CIF Number और किसी भी बैंक के खाते का CIF No कैसे पता करें?
आपको बता दें की अपने बैंक अकाउंट को कभी किसी दुसरे ब्रांच में ट्रान्सफर करते हैं या फिर अपने खाते में online banking active करते हैं.
इसके अलावे भी बहुत से काम के लिए CIF Number की आवश्यकता होती है.
सबसे पहले CIF Number क्या है डिटेल्स में जान लेते हैं और इसके बाद जानेगे की कैसे आप अपने बैंक अकाउंट का SBI CIF Number पता कर सकते हैं.
CIF Number क्या है – What is cif number in sbi
आपको बता दें की CIF का full फॉर्म कस्टमर इनफार्मेशन फाइल (Customer Information File) यानि CIF Number मतलब होता है की खाता धारक के बारे में डिटेल्स जानने का नंबर होता हैं.
सीआईएफ नंबर एक पूरी तरह से वर्चुअल फाइल होती है जिसमें खाता धारक के सभी पर्सनल जानकारी साथ ही बैंक के डिटेल्स दर्ज रहती है.
- SBI Deposit Slip Kaise Bhare
- SBI Credit Card Ko Band Kaise Kare
- How To Block SBI Atm Card
- ATM Se Paise Transfer Kaise Kare
- Positive Pay System क्या है?
इस cif वर्चुअल फाइल का एक यूनिक नंबर होता है जिसे ही हम CIF Number या फिर CIF Code भी कहते हैं.
कोई भी बैंक खाता धारक का CIF Number उस बैंक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसी नंबर के द्वारा बैंक उस खाता धारक की सारी जानकारी पता करता है.
जैसे खाता धारक का नाम, account type, account transactions, loans की जानकारी साथ ही KYC की जानकारी इकठा कर लेती है.
आपको बता दें की किसी भी बैंक के जितने भी कस्टमर हैं उनके CIF Number अलग-अलग होते हैं.
प्रत्येक कस्टमर का एक ही यूनिक सीआईएफ नंबर होता है इसको इस तरह से समझते हैं यदि आपके पास एक ही बैंक में एक से ज्यादा अकाउंट या deposite हैं तो आपका cif code एक ही होगा.
SBI CIF Number कैसे पता करें?
आप में से कई लोग अपने SBI खाता CIF नंबर का पता नहीं लगा सकते हैं और यह आपके के लिए एक बड़ी समस्या हो जाती है.
इसलिए, यहां हम आपके साथ थोड़ी मदद करने जा रहे हैं. हम आपके लिए 5 अलग-अलग तरीकों से SBI CIF Number पता कैसे करें इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे.
- SBI Cheque Book Request Form Online कैसे करें ?
- Canara Bank Personal Loan
- Canara Bank form Download PDF
हम यहाँ पर CIF Number निकलने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके बताएंगें जिससे आप आसानी से एसबीआई सीआईएफ नंबर निकाल पाएंगे.
Passbook में CIF Number कैसे पता करें?
आप अपने सीआईएफ नंबर को जानने के लिए एसबीआई बैंक पासबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके लिए आपको बैंक पासबुक को खोलें और उसके first पेज में आपको नाम, अकाउंट नंबर, IFSC code आदि जानकारी लिखी होती है.
साथ ही इन जानकारीयों के बीच में CIF No भी लिखा होता है हमने उसी की जरुरत है और वही अपने खाते का SBI CIF Number होता है.
Internet Banking में CIF Number कैसे पता करें?
इन्टरनेट बैंकिंग से भी आप अपने सीआईएफ नंबर को जान सकते हैं. आपका सवाल हो सकता है की यदि हम अपने पासबुक से सीआईएफ नंबर आसानी से मालुम कर सकते हैं तो फिर इन्टरनेट बैंकिंग का क्या जरुरत है.
जानकारी के लिए आपको बता दें की पुराने पासबुक में सीआईएफ कोड प्रिंट किया हुआ नहीं रहता था इसी वजह से आपको दुसरे मेथड को अपने सुबिधा के अनुसार अपनाना होगा.
अब आइये जानते हैं की इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा आप कैसे सीआईएफ नंबर का पता कर सकते हैं.
Step 1 सबसे पहले आप अपने Sbi Internet Banking अकाउंट में लॉग इन कर लीजिये.
Step 2 अब आपके स्क्रीन पर इन्टरनेट बैंकिंग होम पेज खुलेगा उसमें आपको My Accounts & Profile पर क्लिक करें.
Step 3 इसके बाद आप Account Summary के ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 4 अब आपको स्क्रीन पर View Nomination and PAN Details का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
इसपर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर आपका SBI CIF Number दिखाई देगा. अब उसे नोट करके किसी सुरक्षित स्थान पर रख लें.
SBI Account Statement के माध्यम से CIF Number कैसे पता करें?
उन उपयोगकर्ताओं के लिए जिनके पास नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है, लेकिन उनके ईमेल पते को खाते के साथ पंजीकृत किया गया है.
वे सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं और एसएमएस (SMS) विकल्पों की मदद से ई-बयान (e-statement) प्राप्त कर सकते हैं. उस e-statement में आपका CIF नंबर दिया हुआ रहेगा.
SBI अकाउंट स्टेटमेंट में CIF नंबर
आपको बस उस मोबाइल नंबर से एक उचित एसएमएस भेजना है जो खाते के साथ पंजीकृत (registered) है और फिर आपको ई-स्टेटमेंट प्राप्त होगा.
यदि आपने इस सुविधा के लिए पंजीकरण नहीं किया है, तो मोबाइल अलर्ट / ई-मेल द्वारा स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए सदस्यता फॉर्म भरें और इसे sbi होम ब्रांच में जमा करें.
आपका खाता विवरण हर महीने के अंत में आपके ईमेल पते पर भेजा जाएगा. इस सविधा के इस्तेमाल के लिए हर साल आपसे 50 रुपये का रखरखाव शुल्क काटा जाएगा.
SBI Anywhere Yono Lite App के द्वारा CIF Number कैसे पता करें?
आपको पता ही होगा की एसबीआई एनीवेयर योनो लाइट एप्लिकेशन है जो sbi द्वारा प्रदान किया गया है और यह उन चीजों में से एक है जहां आप सीआईएफ नंबर का पता आसानी से लगा पाएंगे. यह सबसे आसान तरीकों में से एक है जिसका उपयोग लोग हमेशा करते हैं.
यहां कुछ स्टेप्स दिए गए हैं जिनका आपको Sbi CIF Number प्राप्त करने के लिए आवश्यक है.
Step 1 SBI Anywhere योनो लाइट एप्लिकेशन खाते के विवरण के साथ लॉग इन करें
Step 2 वहां आपको ‘Services’ के लिए एक टैब मिलेगा और आपको उस टैब पर क्लिक करना होगा.
Step 3 फिर आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जो Online Nomination लिखा होगा.
Step 4 अब आपको transaction account का चयन करना होगा और फिर आपके पास खाता संख्या प्रदान की जाएगी. साथ ही आपके अकाउंट का सीआईएफ नंबर भी प्रदान किया जाएगा.
SBI Customer Care Number के द्वारा CIF Number कैसे पता करें?
अपने SBI account का CIF number find करने के लिए आप SBI के customer care number को call कर सकते हो और उन्हें अपनी bank account details बता कर अपना CIF No पूछ सकते हो. SBI customer care का toll-free number 1800 425 3800 है.