SBI Cheque Book Request Form Online कैसे करें ?

SBI Cheque Book Request Form

SBI Cheque Book Request Form यानि की हमे से बहुत सारे लोग चेक बुक का उपयोग करते हैं यदि यह खत्म हो जाये तो कैसे SBI Cheque Book के लिए अप्लाई करें.

इन्ही बिषय पर हम आज इस पोस्ट में बिस्तार से जानकारी देंगे. चेक बुक बहुत ही काम की चीज है उन लोगों के लिए जिन्हें इन्टरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग चलाना नहीं आता है.

Cheque Book की मदद से आप घर बैठे किसी को भी पैसा पेमेंट कर सकते हैं. और सक्योरिटी के हिसाब से भी बहुत ही अच्छा है.

चेक बुक उस समय भी बड़े काम की साबित होती है जब हमारा इन्टरनेट काम नहीं करता है तब हम किसी को पैसे ट्रासफर करने में बड़ी दिक्कत होती है.

उस समय जिस बैंक में आपका चेक बुक हो उसे यूज़ करके आप आसानी से किसी को भी पैसा भेज सकते हैं.

SBI Cheque Book Request Form Online कैसे करें

यदि आपका बैंक अकाउंट sbi में है और आप New sbi cheque book request form online या sms द्वारा करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कीजिये.

इस पोस्ट में हम आपको sbi cheque book apply कैसे करें बताएँगे. जिसे आपको समझने में आसानी हो.

आपको शायद मालूम हो की पहली बार जब sbi में अकाउंट खुलवाते है तब उसके साथ हमे एसबीआई चेक बुक फ्री में दिया जाता है.

मगर कभी-कभी हमे डेबिट कार्ड, पासबुक साथ में मिल जाते हैं लेकिन चेक बुक रिक्वेस्ट करने के बाबजूद हमारे लिए इशू नहीं किया जाता है.

ऐसा होने पर आप अपने से sbi cheque book के लिए apply कर सकते हैं. इसको अप्लाई करने के लिए आपको बैंक में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

ये काम आप अपने मोबाइल से घर बैठे आसानी से कर सकते हैं इसके दो मेथड है

  1. SBI Cheque Book request through SMS (ATM)
  2. sbi cheque book request form online

इस पोस्ट में आप Online Banking और ATM Machine के द्वारा चेक बुक रिक्वेस्ट भेजना सीखेंगे.

SBI Cheque Book request through ATM

एटीएम मशीन से एसबीआई चेक बुक अप्लाई करना सबसे आसान तरीका है. इसके लिए आपके पास डेबिट कार्ड होना चाहिए.

तो आइये जानते हैं की कैसे इस तरीके को स्टेप बाय स्टेप करें?

  1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम में जाना है और अपने एटीएम/ डेबिट कार्ड को उसमे डाल कर स्वाइप करना है.
  2. एटीएम कार्ड को स्वाइप करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेंगे. उनमें से आपको Service लिखे हुए ऑप्शन को चुनना है.
  3. इसके बाद आपको पाना एटीएम पिन डालना होगा. उसे डाल दें.
  4. अब फिर से एटीएम के स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन आयेंगे जिसमें से आपको Cheque Book request के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  5. इसके बाद एटीएम के स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा जिसमे लिखा होगा की आपकी Cheque Book बैंक के द्वारा आपके रजिस्टर एड्रेस पर आपका चेक बुक भेज दिया जाएगा. आपको yes कर देना है.
  6. अब आपको चेक बुक टाइप सेलेक्ट करना है Brarer और Order इनमें से किसी एक को सेलेक्ट कर लें. आपको Brarer वाला ही सेलेक्ट करना है.
  7. इसके बाद आपको चेक book में कितने पेज चाहिए वो चुनना है जैसे 10, 25, 50, 100 अपने मन मुताबिक सेलेक्ट कर लें.
  8. अब आपको अकाउंट टाइप चुनना है जैसे की current या saving आप जिस तरह का चेक चाहते हैं उसे चुन लें.

अकाउंट टाइप चुनने के साथ ही आपकी चेक बुक रिक्वेस्ट पूरी हो जाएगी. आपकी चेक बुक कॉपी अपने एड्रेस पर एक सप्ताह के भीतर पहुँच जाएगी.

New SBI Cheque Book Request Form Online

ऑनलाइन चेक बुक अप्लाई करने के लिए आपके पास Net Banking होनी चाहिए. यदि आपके पास नेट बैंकिंग है तो नीचे बताये गए तरीका को स्टेप बाय स्टेप करें.

  1. पहले आप https://www.onlinesbi.com को अपने ब्राउज़र में खोलें और अपना Username और Password डाल कर लॉग इन करें.
  2. आपके स्क्रीन में sbi का नेट बैंकिंग सर्विस का पेज खुल जायेगा. आपको यहाँ पर Request & Enquiries के ऑप्शन पर जाना है और cheque book request पर क्लिक करना है.
  1. इसके बाद आपके सामने cheque book request Form खुल जायेगा. इस फॉर्म को अच्छी तरह से भर के सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.
SBI Cheque Book Request Form
  • पहला अपने अकाउंट को सेलेक्ट करें
  • Number of cheque leaves इसमें आप चेक बुक में कितना पेज चाहते है उसे चुने
  • Instrument Sub Category में आप Bearer Cheque या फिर Order Cheque किसी एक को चुने
  • अब सबमिट के बटन पर क्लिक करे
  1. चेक बुक रिक्वेस्ट फॉर्म सबमिट होने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा उसको बॉक्स में डालकर सबमिट पर क्लिक करें.
SBI Cheque Book Request Form
  1. अब आपको अपना एड्रेस चुनना है इसके लिए तीन ऑप्शन आयेंगे 1. Registered Address 2. Last Available Dispatched Address 3. New Address आपको जहाँ पर अपना चेक बुक चाहिए उसे सेलेक्ट करें और सबमिट पर क्लिक करें.

अपना एड्रेस सेलेक्ट करते ही आपकी cheque book request पूरी हो जाएगी. एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर आपकी चेक बुक कॉपी आपके पते पर पहुँच जाएगी.