इस पोस्ट में हम SBI Bank Statement PDF Me Email ID Par Kaise Prapt Kare इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
यदि आप भी अपने ईमेल आईडी पर हर महीने अपना SBI बैंक का स्टेटमेंट पीडीएफ में प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दी हुई विस्तृत जानकारी को पढ़ने के बाद आप आसानी से बैंक स्टेटमेंट मंगवा सकते हैं.
आपको बता दें की SBI Bank Statement PDF में मग्वाने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा.
तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं की किस तरीके से आप Monthly BI Bank Statement PDF प्राप्त करेंगे.
SBI Bank Statement PDF Me Email ID Par Kaise Prapt Kare
Step 1: सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल पर Yono Lite SBI एप को Google Play Store से डाउनलोड कर लें.
Step 2: अब आप इस एप को खोल लें और अपने Username और password डालकर लॉग इन कर लें.
Step 3: इसके बाद आपके स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको My Account पर क्लिक करना है.
Step 4: अब आपके सामने My Account के पेज खुल जायेगा जिसमें आपको e-Statement Subscription पर क्लिक करना है.
Step 5: अब आपको Select Account के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना अकाउंट चुनना है.
Step 6: इसके बाद आपके सामने e-Statement Subscription का पेज खुल जायेगा जिसमें आप अपना नाम, अकाउंट नंबर, अपना ईमेल आईडी देख पाएंगे साथ ही e-Statement Frequency में टेप करके Monthly चुन लें और अंत में Submit बटन पर क्लिक करें.
Step 7: अब आपके मोबाइल फोन में एक OTP भेजा जायेगा इस OTP को Enter OTP खाली बॉक्स में डाल दें और Submit बटन पर क्लिक करें.
अब आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा जिसमें बताया जायेगा की आपने जिस ईमेल आईडी को चुना है उसमें बैंक स्टेटमेंट भेजा जायेगा आपको Ok पर क्लिक कर देना है.