SBI Bank Mitra in Hindi

इस पोस्ट में हम आपको SBI Bank Mitra in Hindi यानि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक मित्र कैसे बने, इसमें क्या क्या फायदे हैं और भी इसके बारे में डिटेल्स जानकारी देंगे.

आपको बता दें की भारतीय स्टेट बैंक केवल बैंक‍िंग सेवाएं नहीं, बल्क‍ि आम आदमी को अपने साथ म‍िलकर कमाई का मौका भी देता है.

SBI Bank Mitra in Hindi

SBI Bank Mitra in Hindi

यदि आपको भी काम की जुरूर है और एसबीआई के साथ मिलकर कमाई करना चाहते हैं, तो आप SBI बैंक मित्र बन सकते हैं और कमाई शुरू कर सकते हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों जहाँ के लोग बैंक तक पहुचने में बहुत ही कठिनाई का सामना करते हैं ऐसे इलाकों में बैंक‍िंग सेवाएं पहुंचाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ‘बैंक मित्रों’ की नियुक्ति करता है.

जिसे गाँव के लोग अपने ही क्षेत्र में अपने बैंकिंग का काम निपटा सकें आपको बता दें की इन्हें बैंक करस्पोंडेंट अथवा व्यवसाय संपर्की भी कहा जाता है.

जब आप sbi के बैंक मित्र बन जाते हैं तो आपको न सिर्फ हर महीने फिक्स सैलरी मिलती है, इसके अलावे जैसे सेवा आप जरूरतमंदों को पहुंचाएंगे उसके अनुसार आपको कमीशन भी दिया जाता है.

जानकारी के लिए आपको बता दें की इस समय बैंक मित्रों को सैलरी के रूप में 2 हजार से लेकर 5 हजार रुपये मिलती है.

इसके अलावे आप सैलरी से ज्यादा बैंक मित्र द्वारा मुहैया की गई सेवा पर मिलने वाले कमीशन के जरिये कमाते हैं.

कौन होता है बैंक मित्र?

जैसा की हम ऊपर बता चुके हैं की सभी बैंक ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में अपनी सेवाएं पहुंचाने के लिए बैंक मित्रों को भर्ती करते हैं.

बैंक मित्रों का काम बैंक की तरफ से ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाएं मुहैया करानी होती हैं. जहाँ तक काम है तो बैंक अकाउंट खोलने से लेकर पैसे जमा कराने तक कई सारी सुविधाएँ इसमें शामिल हैं.

कौन बन सकता है बैंक मित्र?

आपको बता दें की कोई भी ऐसा व्यक्ति, जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो. इसमें एनजीओ, भूतपूर्व सैनिक, सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी, पेट्रोल पंप के एकल मालिक, सेवानिवृत शिक्षक या फिर कोई भी व्यक्ति, जिसे चयन समिति उपयुक्त समझे वो SBI Bank मित्र के लिए नियुक्त किये जाते हैं.

कैसे बनें बैंक मित्र?

बैंक मित्रों की भर्ती के लिए भारतीय स्टेट बैंक समेत अन्य बैंक समय-समय पर वैकेंसी का नोटिस निकलते रहते हैं.

बैंक मित्र की वैकेंसी और इस संबंध में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए आप बैंक के नजदीकी स्थानीय मुख्यालय (LHO) में जा सकते हैं और इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

एसबीआई बैंक मित्र कौन होते हैं. उनकी क्या बैंक के प्रति क्या जिम्मेदार‍ियां हैं और इससे जुड़ी अन्य सभी शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए https://www.sbi.co.in/portal/web/agriculture-banking/business-correspondent-bc-arrangement पर क्ल‍िक करके देख सकते हैं. आप यहां हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में इससे जुड़े नियम व शर्तों को पढ़ पाएंगे.

SBI Youth for India Fellowship
Bank Mitra Ka Salary Kitna Hai
Paynearby Commission List
Paynearby App Download
Paynearby Micro ATM Commission Chart
How to change Address in SBI Account
Bank of Baroda Account Number Digits
Bank Merger List in India
Kotak CRN Number Kaise Prapt Kare
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.