SBI ATM Form Kaise Bhare

SBI ATM Form Kaise Bhare: यदि आपने किसी बैंक में अपना अकाउंट खुलवाया है और अभी तक आपको एटीएम कार्ड नहीं मिला है तो आपको डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

SBI ATM Form Kaise Bhare

इस पोस्ट में हम आपको ATM Form Kaise Bhare कैसे भरें इसकी पूरी जानकारी देंगे.

SBI ATM Form Kaise Bhare

यदि आपका SBI में खाता है तो सबसे पहले आप बैंक के ब्रांच में जाएँ और बैंक के अधिकारी से ATM Form देने के लिए रिक्वेस्ट करें.

SBI ATM Form Kaise Bhare

Debit कार्ड फॉर्म को कैसे भरें इसका स्टेप बाय स्टेप तरीका नीचे बताया गया है.

Your Name – इसमें दिए गए बॉक्स में अपना पूरा नाम डालें फर्स्ट नाम के बाद स्पेस छोड़ें जैसे – Amitesh Raj

Address for Coresspondence – इस खाली बॉक्स अपना पूरा एड्रेस डालें जैसे आपका गाँव नाम, पोस्ट का नाम डालें.
Town/City – इसमें अपना city या Town का नाम डालें.

State – इसमें अपना राज्य का नाम टाइप करें.

Telephone off – इसको ऐसे ही छोड़ दें.

Pin code – इसमें अपने एरिया का पिन कोड नंबर टाइप करें.

Mobile Number – इसमें अपना चालू मोबाइल नंबर डालें.

Primary account Saving – इसके आगे बॉक्स में टिक लगायें.

Branch – अपनी शाखा का नाम टाइप करें.

Saving A/c No. – अपने बैंक खाता का नंबर डालें.

Declaration – इसे पढ़ें.

Applicant’s Signature – इसमें आपको अपने Sign कर देने हैं.

Date – इसमें आपको उस दिन की तारीख डालनी है जिस दिन आप इस फॉर्म को जमा करेंगे.

FOR OFFICE USE ONLY – इसमें आपको कुछ नहीं भरना ये सब ऑफिस में अधिकारी भरेगा.

Form आपका भर चूका है अब आपको इसे जमा करना है.


Bank of India Credit Card Application Status

Bank Se Paise Kaise Nikale

SBI Salary Account Benefits in Hindi

SBI Cheque Book Request Form Online कैसे करें?

SBI Anywhere या Yono Lite SBI क्या है?

SBI Net Banking Online in Hindi

SBI Deposit Slip Kaise Bhare

Canara Bank form Download PDF

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.