SBI Anywhere APP आपके बड़े काम की चीज हैं जिसका नाम बदला कर अब Yono Lite SBI कर दिया गया है.
बैंक हमरे लिए एक अभिन्न अंग हो गया है हमे हर हमेशा बैंक में पैसों के लें दें की जरुरत पड़ती है. इस वजह से बार-बार अपने बैंक के ब्रांच में जाना पड़ता है.
आज की भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में रोज रोज बैंक में जाना हमारे लिए मुश्किल हो जाता है ऊपर से वहाँ लम्बी लाइन में खड़ा होना पड़ता है.
छोटी सी लाइफ में ये सब करना हमारे लिए बहुत ही कठिन हो जाता है. और आज के दौर में सारी चीजें आपके मोबाइल से ही ऑपरेट हो जाती हैं.
ठीक उसी प्रकार internet banking के रूप में आपको बैंक के काम बिलकुल आसान हो गया है. इसी से आधारित आपके मोबाइल पर SBI Anywhere APP यानि Yono Lite SBI APP को इंस्टोल कर आसानी से
घर बैठे ही अपने बैंक का सारा काम कर सकते हैं.
- SBI Cheque Book Request Form Online कैसे करें?
- Cancelled Cheque Kya Hai
- SBI Salary Account Benefits in Hindi
- How To Block SBI Atm Card
- SBI YONO Login Username Aur Password Ko Online Reset Kaise Kare
अब लगभग सभी बैंक के काम इस एप्प के द्वारा किये जा सकते हैं, आपको बता दे की इस समय इंडिया के ज्यादातर बैंकों के मोबाइल एप्प उपलब्ध हैं.
इस पोस्ट में हम आपको SBI Anywhere या Yono Lite SBI एप्प के बारे में पूरी जानकारी देंगे. जो आपके बैंकिंग को आसान तो बनाएगा ही साथ ही बहुत सारे काम इस एप्प से आप कर पाएंगे.
Yono Lite SBI क्या है ?
यह एक मोबाइल एप्प है जो SBI Anywhere के नाम से जाना जाता था अब इसका नाम बदल कर Yono Lite SBI कर दिया गया है साथ ही इसके logo को भी चेंज किया गया है.
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा डेवेलोप किया है इस एप्प के द्वारा आप SBI (State Bank of India) के अपने अकाउंट को अपने मोबाइल से मेनेज कर सकते हैं.
इसमें आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं, अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं, अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट यानि Transaction आसानी से देख सकते हैं.
इसके आलावा भी आप इस एप्प से बहुत सारे काम कर सकते हैं और दिनों दिन इस एप्प को और डेवेलोप किया जा रहा है और नए नए फीचर ऐड किये जाते रहेंगे.
SBI Anywhere/ Yono Lite SBI APP के कार्य
वैसे तो इसमें बहुत सारे फीचर मौजूद हैं आपको इनमे से कुछ काम के फीचर नीचे हमने बताये हैं जिनको देख कर आप जान सकते हैं की
SBI Anywhere/ Yono Lite SBI APP आपके लिए कितना मददगार हो सकता है इसे बिलकुल ही आपकी ज़िन्दगी में काफी सारी चेंज देखने को मिलेंगी.
आइये जानते हैं वो कौन से फीचर हैं:
- अकाउंट बैलेंस चेक करना
- मिनी स्टेटमेंट देखना
- पैसा ट्रान्सफर करना (SBI से किसी भी other बैंक में)
- मोबाइल रिचार्ज
- DTH रिचार्ज
- बिल पेमेंट्स
- ATM Card के लिए अप्लाई करना या ATM कार्ड को block करना
- LPG Gas booking
- Check book के लिए अप्लाई करना
SBI Anywhere/ Yono Lite SBI APP कैसे यूज़ करें
यदि आपने अब तक SBI Anywhere/ Yono Lite SBI APP को डाउनलोड नहीं किया है तो नीचे दिए गए लिंक से या फिर प्ले स्टोर में जाके इस एप्प को डाउनलोड कर लें.
अब इस एप्प को चलाने के लिए इस एप्प में अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसके लिए आपको इन्टरनेट बैंकिंग username, पासवर्ड अरु इस बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर चाहिए.
नोट: आपको बता दें की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपके पास SBI डेबिट कार्ड होना चाहिए जिसके द्वारा आप रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे.
- सबसे पहले आप मोबाइल पर Google Play Store से SBI Anywhere App डाउनलोड कर लीजिये.
- SBI Anywhere/ Yono Lite SBI APP को खोल ले अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा जिसमें यदि आपने पहले रजिस्टर किया तो यूजरname और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर ले और यदि आप नए यूजर है तो आपको New User Registration में क्लिक करके नया अकाउंट बना ले
- New User Registration के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको पूछा जायेगा की लॉग इन using internet banking और Register with my ATM card आपको Register with my ATM card पर क्लिक करना है.
- इसके बाद और एक स्क्रीन आएगा जिसमे आपको आपके बैंक डिटेल्स पूछा जायेगा जो आपके बैंक पासबुक में लिखा हुआ है जैसे CIF Number और Account Number दोनों को भर दे और सबमिट कर दें .
- अब आपके बैंक में लिंक किया हुआ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. जिसे आप यहाँ पर बॉक्स में भरे और सबमिट कर दें.
- एक नए स्क्रीन में आपको अपना ATM Card Number और ATM PIN ध्यान से सही-सही डाल दें उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नए स्क्रीन में आपके बैंक के सारे डिटेल्स शो करेंगी जिसे next कर देना है अब आपके सामने Temporary Password बनाने के लिए कहेगा जिसमे आपने अपने मन मुताबिक कोई पासवर्ड बना लें और सबमिट कर दीजिये.
- आपको एक मसेज आएगा जिसमें लिखा होगा की आपका Temporary ID और Password सेट कर दिया गया है ये आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा.
- अब स्क्रीन पर लॉग इन का पेज ओपन होगा जिसमे आपको मोबाइल में भेजे गए ID और पासवर्ड को डालकर लॉग इन करना है
- अब आपको यहाँ पर परमानेंट इन्टरनेट बैंकिंग username और पासवर्ड बनाने को कहेगा इसमें आप अपने मन मुताबिक स्ट्रोंग यूजर name और पासवर्ड बना लें और कन्फर्म पर क्लिक कर दें.
- और एक स्क्रीन आएगा जिसमे terms and conditions को टिक करके next पर क्लिक करें. जिसमे कहा जायेगा की आप अपना MPIN सेट कर लिए जिसको सेट करने के बाद आपको यूजर name और पासवर्ड बार-बार नही डालना पड़ेगा.
- यहाँ पर और एक स्क्रीन आएगा जिसमें आपको 6 डिजिट का MPIN सेट करना है आपको जो याद रहे वैसा ही कोई 6 डिजिट का नंबर यहाँ पर डाल दें और next पर क्लिक करें.
- अब आपके बैंक में लिंक किया हुआ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. जिसे आप यहाँ पर बॉक्स में भरे और next कर दें.
अब आपके सामने Congratulation का मेसेज आएगा जिसमे लिखा रहेगा की आपने सफलता पूर्वक रजिस्टर कर लिया हैं