SBI Account Number Digits

क्या आप SBI Account Number Digits के बारे में जानकारी चाहते हैं. इस पोस्ट में हम आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया खाता नंबर की पूरी जानकारी देंगे.

SBI Account Number Digits
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का सबसे बड़ा बैंक है. एसबीआई अपने ग्राहकों को बैंकिंग की सारी सुविधा प्रदान करता है. इसका मुख्यालय मुंबई में है.एसबीआई (SBI) की 36 विभिन्न देशों में 190 विदेशी शाखा कार्यालय हैं.

SBI Account Number Digits | State Bank of India Account Number Details

डिजिटल परिवर्तन और कोर बैंकिंग सिस्टम के साथ SBI ने अपने ग्राहकों के लिए ट्रांजेक्शन करना आसान बना दिया है.

वर्ष 2004 में कोर बैंकिंग सिस्टम (कभी भी कहीं भी बैंकिंग) शुरू करने के साथ भारतीय स्टेट बैंक अब अपने पारंपरिक अकाउंट नंबर को 11-डिजिट का SBI अकाउंट नंबर में बदल दिया है.

कुछ ट्रांजेक्शन के लिए, यह 17-डिजिट (आपके अकाउंट के नंबर के लिए 6 शून्य पूर्वनिर्मित केसाथ) तक चल सकता है.

लंबे समय तक केंद्रीय बैंकिंग समाधानों के पक्ष में नंबर जारी किए जाते हैं. मुख्य बैंकिंग प्रॉडक्ट जो वे उपयोग करते हैं, उसकेआधार पर अकाउंट नंबर की लंबाई बैंक से अलग-अलग होती है.

भारतीय स्टेट बैंक का अकाउंट नंबर निम्नलिखित सीरीज से शुरू होता है – 1, 2, 3, 5, 6, 56, 66, 53, 63, 57 और 67.

स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र के ग्राहकों का अकाउंट नंबर 56 और 66 से शुरू होता है। 53 और 63 सीरीज स्टेट बैंक ऑफ इंदौर के लिए है.

स्टेटबैंक ऑफ हैदराबाद के लिए 5 या 6 सीरीज का उपयोग किया जाता है. 57 या 67 स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर के लिए उपयोग की जाने वाली सीरीज हैं. हालाँकि, ये सभी सहायक यूनिटअब भारतीय स्टेट बैंक हैं.

SBI SMS alerts Activate or Deactivate Online Kaise Kare
Bank Of India KYC Form Kaise Bhare
Bank of Baroda Deposit Slip Kaise Bhare
Bank Of Baroda Account Me Mobile Number Register Kaise Kare
Canara Bank form Download PDF
UCO Bank Balance Check Number
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Amit, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, बढ़ते बेरोजगारी को देखते हुए, हम इस वेबसाइट में जितने भी सरकारी Recruitment या Job Notification निकलती हैं उनको तुरंत अपलोड करने छात्रों को देने की कोशिश करते हैं.