क्या आप सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का टोल फ्री नंबर ढूंढ रहे हैं. यदि हाँ तो इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
आपको बता दें की ये भारत के अग्रणी वाणिज्यिक बैंकों में से एक है. साथ ही पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रायोजित की जाती है.
इसके अलावे आपको मालूम हो की सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का परिचालन क्षेत्र 17 जिलों में फैला हुआ है।
वो कौन-कौन से शहर हैं आइये जान लेते हैं. बुलन्दशहर, गाजियाबाद, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, हापुड, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनोर, हरिद्वार, गोण्डा, बलरामपुर, संभल, बदायूँ, झाँसी और ललितपुर।
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक की 434 शाखाएँ विभिन्न क्षेत्रों में संचालित हैं। बैंक जल्द ही अपनी नई शाखाएं भी खोलने जा रहा है।
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक टोल फ्री नंबर sarva up gramin bank customer care number
यदि आप इस बैंक के खाता धारक हैं और कोई भी सवाल पूछना हो या कोई समस्या आ रही है तो आप बैंक द्वारा प्रदान किये गए टोल फ्री नंबर या कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
सहायता के लिए कॉल करें: | 0121-2601250 |
Toll free number: | 1800-180-7777 |
Official website | Sarva Up Gramin Bank |
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक ईमेल आईडी
or write to us at Email id: mobilehelp[at]upgb[dot]com
ऊपर बताये गए नंबर सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट से ली गयी हैं यदि इसमें किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप सीधे बैंक से संपर्क कर सकते हैं.