Sangya Kise Kahate Hain संज्ञा किसे कहते हैं?

Sangya Kise Kahate Hain

Sangya Kise Kahate Hain – संज्ञा किसे कहते हैं?

इस पोस्ट में हम जानेगे की संज्ञा किसे कहते हैं (Sangya Kise Kahate Hain) संज्ञा की परिभाषा क्या है साथ इसके संज्ञा के भेद कितने प्रकार के हैं जानेंगे.

जो शब्द किसी प्राणी, वस्तु, स्थान या भाव के नाम का बोध कराते हैं, उसे संज्ञा कहते हैं. जैसे –

राम, सीता – प्राणी का नाम
किताब, पेंसिल – वस्तु का नाम
दिल्ली, मुंबई – स्थान का नाम
ख़ुशी, उदासी – भाव के नाम

आसान शब्दों में कहें तों किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान या भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं.

व्यक्तियों के नाम- राहुल, राजू, रानी, दिव्या आदि.
प्राणियों के नाम – घोड़ा, हाथी, सांप, मोर आदि.
वस्तुओ के नाम – लैपटॉप, मोबाइल, किताब, अनार, आम आदि.
स्थानों के नाम – भारत, दिल्ली, आगरा आदि.
भावों के नाम – बुढ़ापा, मिठास, ख़ुशी, दुःख आदि.

Sangya Ke Kitne Bhed Hain संज्ञा के कितने भेद होते हैं?

संज्ञा के मुख्यतः तीन भेद होते हैं:

  1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
  2. जातिवाचक संज्ञा
  3. भाववाचक संज्ञा

संज्ञा के तीनों भेद के परिभाषा को उनके उदाहरण के साथ समझते हैं.

1 व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं

Vyakti vachak sangya kise kahate hain: वह शब्द जो किसी एक व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि का बोध होता है, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं.

व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण:

1 भारत – एक देश है जिसमें हम रहते हैं.
2 राम – व्यक्ति का नाम है.
3 हिमालय – पर्वत है जो बहुत ही ऊँचा है.
4 कार – यात्रा करने का एक साधन है.
5 विराट कोहली – भारत के क्रिकेट कप्तान हैं.

2 जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं

Jati vachak sangya kise kahte hain: जातिवाचक संज्ञा जो शब्द किसी विशेष जाति का बोध करता हो उसे हम जातिवाचक संज्ञा कहते हैं.

जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण:

किसान – ये किसी विशेष व्यक्ति को कहा जाता है.
गाय – यह एक विशेष प्राणी है जिसे गाय कहा जाता है.
शहर – किसी विशेष स्थान को बोला जाता है.
सैनिक – ये भी विशेष व्यक्ति को बोला जाता है.
लड़का – ये शब्द किसी विशेष जाति का बोधा करता है.

आपको बता दें की जातिवाचक संज्ञा के दो भेद होते हैं:

(i) द्रव्यवाचक संज्ञा
(ii) समूहवाचक संज्ञा

(i) द्रव्यवाचक संज्ञा किसे कहते हैं?

जिस संज्ञा शब्दों से किसी धातु, द्रव्य, सामग्री, पदार्थ आदि का बोध होता है, उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं.

द्रव्यवाचक संज्ञा के उदाहरण:

सोना – आभूषण का एक द्रव्य या पदार्थ है.
चावल – भोजन के लिए प्रमुख सामग्री है.
गेहूं – भोजन के लिए मुख्य सामग्री है.
पानी – एक द्रव्य पदार्थ है.
लोहा – एक प्रकार का धातु है.

(ii) समूहवाचक संज्ञा किसे कहते हैं?

जो संज्ञा शब्द किसी समूह, झुंड या समुदाय का बोध करता है, उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं.

भीड़ – यहाँ पर किसी जगह लगी भीड़ की बात की जा रही है.
सेना – सेना में बहुत सारे सैनिक रहते हैं यहाँ एक समूह की बात ही रही है.
पुस्तकालय – पुस्तकालय में अनेकों किताबे होती हैं जिसे एक समहू का बोध हो रहा है.
कक्षा – किसी कक्षे में बहुत सारे विद्यार्थी पढ़ते हैं यहाँ भी समूह का बोध हो रहा है.
दल – अनेकों व्यक्ति द्वारा मिलकर बनाया जाता है, एक समूह बनाया जाता है.

3 भाववाचक संज्ञा किसे कहते हैं?

Bhav vachak sangya kise kahte hain: जिन संज्ञा शब्दों से पदार्थों की अवस्था, गुण दोष, भाव या दशा, धर्म आदि का बोध होता है उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं.

भाववाचक संज्ञा के उदाहरण:

बचपन – हर व्यक्ति की एक अवस्था है.
मोटापा – मोटापा एक अवस्था है जो किसी मोटे आदमी को दर्शाता है.
ख़ुशी – एक भाव है जी हर किसी व्यक्ति के हिस्से आता है.
मिठास – किसी भी मिठाई का गुण है.
क्रोध – क्रोध के प्रकार का भाव या दशा है.