बैंक में अपनी धन राशि जमा करना या किसी अन्य अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करना आज के समय में आसान भी है और थोड़ी सी गलती के कारण समस्या उत्पन्न हो जाती है.

Sample letter to bank manager for wrong money transfer to another account दूसरे के खाते में गलती से पैसे ट्रान्सफर हो जाने पर बैंक प्रबंधक को अनुरोध पत्र
आम तौर पर ये गलती NEFT, RTGS, IMPS और भी अन्य मनी ट्रान्सफर के तरीकों में हो जाती हैं.
आपको बता दें की पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आवश्यक निजी जानकारी जैसे प्राप्त करता का अकाउंट नंबर और IFSC Code सही-सही डालना जरुरी होता है.
यहीं पर कई लोग गलती कर देते हैं और वो गलत अकाउंट नंबर लिख देते हैं और इतनी जल्दी में होते हैं की वो दोबारा खाता नंबर की जाँच तक नहीं करते हैं और ऐसे में इस छोटी सी गलती की वजह से सारी धन राशि किसी दुसरे अकाउंट में चली जाती है.
यदि आपके साथ भी ये गलती हो जाती है तो सबसे पहले आप इसके बारे में बैंक मैनेजर को पूरी जानकारी दें. बैंक मैनेजर आपसे इसे बारे में लिखित आवेदन मांगेगा.
उसके बाद आपको क्या करना है ऐसा हो जाने पर आप बैंक ब्रांच में जाकर अनुरोध पत्र (Request letter) दे सकते हैं की हमारी सहायता करें. इस अनुरोध पत्र में साफ तरीके से यह लिखना होगा की गलती हमारी है और बैंक को अनुरोध करना है की इस पैसे को वापस लाने में मेरी सहायता करें
यदि आप इस बारे में आवेदन लिखना नहीं जानते हैं तो हम आपको बताएँगे की लैटर कैसे लिखना है.
Request Letter for the Wrong Transaction in English
To,
The Branch Manager
Bank Name...
Baranch Name...
Subject: Request letter regardin the transfer of money to wrong account number
Respected Sir/Madam,
I am an account holder of your Branch. My account number is ......... I have been your satisfied customer for last...... years. I regret to inform you that recently I have done a money transfer to a wrong account number of ........ bank. On date ....., an amount ..... has been transferred to the wrong account number ....... by mistake. The mode of transaction used was ........ The correct account number is ........ I have attached a photocopy of the transaction slip for your reference.
I admit that it is a mistake on my part. I request you to please help me to get my money back. I will always be grateful to you.
Yours faithfully,
(signature)
Name:
Address:
Account No.
Mobile Number:
E-mail Id:
Request Letter for the Wrong Transaction in English PDF Download
Request Letter for Wrong Transaction in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
शाखा का नाम
विषय - गलत खाता नंबर में पैसा ट्रान्सफर के सम्बन्ध में अनुरोध पत्र
महोदय,
मैं आपकी शाखा का खाता धारक हूँ. मेरा खाता संख्या ........ है. मैं पिछले ...... वर्षों से आपका संतुष्ट ग्राहक रहा हूँ/रही हूँ. मुझे आपको यह बताते हुए खेद है की हाल ही में मैंने ........ बैंक के एक गलत अकाउंट नंबर पर मणि ट्रान्सफर कर दिया है. तिथि ..... पर, एक राशि ...... गलती से खाता संख्या ......... में ट्रान्सफर हो गया है. उपयोग किये जाने वाले ट्रांसक्शन का तरीका .......... था. सही खाता संख्या ............. है. मैंने आपके सन्दर्भ के लिए ट्रांसक्शन पर्ची की एक फोटोकॉपी संलग्न की है.
मैं स्वीकार करता हूँ की या मेरी ओर से एक गलती है. मैं आपसे अनुरोध करता हूँ की कृप्या मेरे पैसे वापस पाने में मेरी मदद करें. मैं हमेशा आपका ऋणी रहूँगा/रहूंगी.
आपका आभारी
(हस्ताक्षर)
नाम -
पता -
खाता नंबर -
मोबाइल नंबर -
ईमेल आईडी -
Request Letter for the Wrong Transaction in English PDF Download
इस तरह से आप गलती से ट्रान्सफर हो गए पैसे को वापस पाने के लिए अनुरोध पत्र लिख सकते हैं. यदि आप ऊपर दिए गए अनुरोध पत्र में कुछ अपनी तरफ से बदलाव करना चाहते हैं तो कर सकते हैं.
क्या होता है जब आप अपना पैसा गलत बैंक खाते में ट्रांसफर करते हैं
यदि दूसरा व्यक्ति उस पैसे का इस्तेमाल नहीं करता है और उसी बैंक से संबंधित है तो आपका बैंक उस पैसे को रोक सकता है. ऐसे में गलत लाभार्थी उस पैसे को अन्य उद्देश्यों के लिए वापस या उपयोग नहीं कर सकता है.
यदि जिसके अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर हुए हैं वो किसी अन्य बैंक से संबंधित है तो आपका बैंक दूसरे बैंक से अनुरोध करेगा कि वह उस पैसे को रोक कर रखे, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका बैंक या अन्य बैंक कितनी तेजी से प्रतिक्रिया करता है.
एक बार जब पैसा रोक दिया जाता है तो बैंक इस मुद्दे के बारे में जिसके अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर हुए हैं उससे अनुरोध करता है और उसे उस पैसे को सही खाता धारक को वापस करने के लिए कहता है.
आप उस व्यक्ति का संपर्क नंबर ले सकते हैं और अपनी राशि वापस देने का अनुरोध कर सकते हैं. लेकिन यह सब उस दूसरे व्यक्ति पर निर्भर करता है जिसे पैसा गलत तरीके से जमा किया गया था.
यदि जिसके अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर हुए हैं वो एक सच्चा व्यक्ति है तो वह अपने बैंक की शाखा से संपर्क कर सकता है और इस मुद्दे को सूचित कर सकता है, उस स्थिति में, आपका पैसा वापस पाना आसान हो जाता है. लेकिन ऐसे लोग बहुत कम मिलते हैं.