Samagra Id Name Se Kaise Nikale: समग्र आई डी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य के निवासियों के लिए सुविधा देने की एक योजना है जिसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति लेता है.

इस पोस्ट की मुख्य बातें:
1 | Samagra ID क्या है? |
2 | Naam se Samagra ID Kaise nikale |
3 | Mobile Number से समग्र आईडी कैसे निकले |
4 | Samagra ID निकालने का Step by Step तरीका |
Samagra Id Name Se Kaise Nikale
इन सारी योजनाओं की सिविधा देने के साथ ही इन योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुचने के लिए आजकल सरकार ऑनलाइन का सहारा ले रही है.
जिसे वो इन योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकते और कोई भी समस्या हो तो अपने से चेक कर सके.
ऐसे ही पहले लोगों को समग्र आईडी चेक करने में बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ता था लेकिन अब हर व्यक्ति अपने नाम के द्वारा समग्र आईडी चेक कर सकते हैं.
समग्र आईडी चेक करने के लिए सरकार द्वारा समग्र पोर्टल लॉन्च किया गया है. अब जिस भी व्यक्ति को अपना समग्र आईडी चेक करना हो तो वो सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर अपने नाम के द्वारा Samagra Id देख सकते हैं.
इस पोस्ट में हम आपको Samagra Id Name Se Kaise Nikale
इसके बारे में पूरी जानकारी step by step देंगे ताकि आप कभी भी अपने चेक कर सकेंगे.
यदि आप नाम से समग्र आईडी कैसे पता करें जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दी गयी जानकारी को अच्छी तरह पढ़ें और दूसरों को भी इसके बारे में बताएं.
Samagra Id
जैसा की पहले हमने बताया की समग्र आईडी एक 9 अंकों का कोड होता है. ये कोड काफी सारे सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के लाभ लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता है साथ ही प्रमाण पत्र बनाने व नौकरी के लिए फॉर्म भरते समय इस आईडी को माँगा जाता है.
इस आईडी को सरकार द्वारा तैयार की गयी वेबसाइट पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है उसके बाद आपके लिए यूनिक Samagra Id बन जाता है इसको आप सभी प्रकार के सरकारी कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं.
Naam se Samagra Id kaise निकालें
ये बहुत ही आसान है आप इसको अपने मोबाइल के द्वारा भी कर सकते हैं. बस आप नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से करते जाएँ आपको अपना समग्र आईडी मिल जायेगा.
Step 1: अपना समग्र आईडी को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.

Step 2: अब आप MP Samagra Portal के होम पेज पर पहुच जायेंगे. यहाँ पर आप समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जाने लिखे हुए ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 3: इसके बाद आपको एक नए पेज में ले जायेगा वहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उनमें से आपको 3वें नंबर विकल्प “परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने लिए यहाँ क्लिक करें” पर आप टेप करें.
Step 4: ऊपर के ऑप्शन को क्लिक करने पर आपके सामने एक नए पेज खुलेगा जिसमें एक फॉर्म रहेगा उसमें आप सारी जानकारी एक-एक करके भरें.
(i) जिला (इस स्थान पर अपने जिले का नाम चुनें)
(ii) स्थनीय निकाय (इस स्थान पर अपना स्थानीय निकाय चुनें)
(iii) लिंग – (यहाँ आप अपना लिंग भरें)
(iv) नाम – (अपना नाम लिखे बिना टाइटल के)
(v) सरनेम – (इस जगह पर अपना टाइटल यानि सरनेम लिखें)
(vi)ग्राम पंचायत / जोन – (इस जगह पर आप जिस पंचायत में रहते हैं उसका नाम चुनें)
(vii) ग्राम / वार्ड – ( इस जगह पर अपना गाँव का नाम चुनें)
(viii) अब आप एक कोड देख पाएंगे उस कोड को नीचे दिए गए खाली बॉक्स में जैसा लिखा हुआ है ठीक वैसा ही लिख दें.
(ix) अब आप नीचे दिए गए खोजे बटन पर क्लिक करें.
ऊपर बताये गए सारी जानकारी को अच्छी तरह से भरने के बाद आप जैसे ही खोजे बटन पर क्लिक करते हैं तो कुछ देर प्रोसेस होने के बाद आपके सामने पोर्टल द्वारा रिजल्ट दिखा दिया जायेगा. जिसमें अपने नाम के साथ परिवार समग्र आईडी, सदस्य आईडी और भी आपके निजी जानकारी लिखी होगी.
मोबाइल नंबर के द्वारा समग्र आईडी पता करने का तरीका
ऊपर आपने कम्पुटर द्वारा अपना समग्र आईडी पता करने का तरीका जाना. अब आपको हम मोबाइल नंबर के द्वारा समग्र आईडी कैसे पता करने इसके बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं.
अगर आप अपने नाम से समग्र आईडी खोजने में कोई समस्या आ रही है तो आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से अपनी समग्र आईडी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से करें.

Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में samagra.gov.in पोर्टल को खोलें.
Step 2: अब आपके स्क्रीन पर समग्र पोर्टल वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा.
Step 3: पोर्टल के होम पेज पर काफी सारे विकल्प मिलेंगे आपको समग्र आईडी जाने के विकल्प पर क्लिक करना है.
Step 4: अब आपको एक नया पेज में ले जायेगा वहां पर आप मोबाइल नंबर से ऑप्शन पर टेप करें.
Step 5: फिर एक नए पेज में ले जायेगा जिसमें आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी है.

(i) सदस्य का मोबाइल नंबर
(ii) सदस्य का आयु वर्ग
(iii) सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर
(iv) अब आप एक कोड देख पाएंगे उस कोड को नीचे दिए गए खाली बॉक्स में जैसा लिखा हुआ है ठीक वैसा ही लिख दें.
(v) अब आप नीचे दिए गए खोजे बटन पर क्लिक करें.
जैसे ही आप खोज बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने समग्र आईडी की समस्त जानकारी आवेदक की स्क्रीन में दिखाई देगी. लेकिन आपके परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर समग्र पर पंजीक्रत है तभी आप मोबाइल नंबर के द्वारा समग्र आईडी प्राप्त कर पाएंगे. इसके लिए आपके मोबाइल नंबर इस पोर्टल में रजिस्टर होना जरुरी है.