इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप अपना जाति, आय, निवास कैसे डाउनलोड करेंगे. RTPS Se Jati Aay Niwas Certificates Kaise Download Kare?
यदि आप बिहार राज्य के निवासी है तो आपको RTPS के द्वारा अपने अपना जाति, आय, निवास के लिए अप्लाई किया होगा.
अब आपको इन सर्टिफिकेट की जरुरत पड़ी होगी जिसके लिए आपको इसे rtps की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर डाउनलोड करना होता है.
यदि आप 2020 में caste income, certificate के लिए अप्लाई किया है और इनको डाउनलोड करने की आवश्यकता है.
- RTPS बिहार आवेदन की स्थिति कैसे देखें
- Bihar Ration Card List कैसे देखें?
- RTPS Bihar – Caste Certificate, Income, Residential Apply Online
- JATI ONLINE कैसे अप्लाई करें ?
तो आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन से ही जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र को बिलकुल आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
आपका कीमती वक्त न जाया करते हुए आइये जानते हैं की इन सब सर्टिफिकेट को कैसे आप अपने मोबाइल के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं.
RTPS Se Jati Aay Niwas Certificate Kaise Download Kare?
RTPS Se Jati Aay Niwas पहला तरीका:
Step 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र खोल लेना हैं. खुल जाने के बाद सर्च बार में rtps (Right to Public Service) टाइप करना है. नीचे डायरेक्ट लिंक को क्लिक करके भी साईट पर जा सकते हैं.
Step 2: नीचे सर्च बार में आपको सबसे ऊपर RTPS का ऑफिसियल साईट दिखेगा उसपर क्लिक करें आपके स्क्रीन पर ऑफिसियल साईट खुल जायेगा.
Step 3: वेबसाइट के बाएं साइड में बहुत सारे ऑप्शन होंगें उनमें से Download Digitally Certificates पर क्लिक करना है.
Step 4: अब आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें दो खाली बॉक्स दिखाई देंगे उन्हें भरना होगा, पहला बॉक्स में Application ID डालना है. दुसरे में Application Date डालना है.
नोट: यदि आपको application id और डेट याद नहीं है या खो गया है तो आप इसे भी डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको पिछले पेज में आ जाना है और बाएं दिए गए ऑप्शन में Print Your Receipt पर क्लिक करना है और उसमे Application ID मिलेगा. आप जब Certificates अप्लाई कर रहे थे उस समय अपने मोबाइल में मैसेज आया होगा उसमे आप Application ID मिल जायेगा.
Step 5: आपने अपना Application ID और Application Date डालने के बाद ठीक सामने Download Now का बटन दिखेगा उसपर क्लिक कर दें. क्लिक करते ही आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा.
यदि ऊपर दिए गए तरीके से आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं होता है और वहाँ पर कोई एरर दिखा रहा है तो हम एक दूसरा तरीका नीचे बताये हैं जिसको Step by Step करके आप आसानी से बिहार जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
RTPS Se Jati Aay Niwas दूसरा तरीका:
Step 1: इसके लिए आपको सबसे पहले होम पेज में आ जाना है, और बायीं तरफ दिए गये ऑप्शन में Verify Digitally Certificates में क्लिक करना है.
Step 2: नया पेज खुलेगा जिसमें Application ID और Certificate Number डालने का बॉक्स आएगा. अब आप सोंच रहे होंगे की ये certificate number कहाँ मिलेगा. तो चलिए वो भी बताते हैं.
Step 3: इसके लिए आपको फिर से होम पेज में आ जाना है और Certificate Webcopy के ऑप्शन में क्लिक करना है.
Step 4: एक नए पेज में ले जायेगा जिसमें Application ID पूछा जायेगा आपको ऊपर नोट में बताये गये तरीके से Application ID को निकाल कर बॉक्स में डाल देना है और Show पर क्लिक करना है. आपका अपना Certificate Number मिल जायेगा.
Step 5: अब फिर से होम में आ जाना है और Verify Digitally Certificates में क्लिक करके Application ID और Certificate No नंबर डाल देना है और Show Now बटन क्लिक करें आपके स्क्रीन पर आपका सर्टिफिकेट खुल जायेगा.
Step 6: इस सर्टिफिकेट को आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके सीधे अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं.
इन्हें भी पढ़े: