
RTPS Ke Bina Jati Aay Niwas Kaise Banaye? RTPS वेबसाइट काम नहीं कर रहा है जाति आय निवास कैसे बनाये 2020
jati aay niwas kaise banaye 2020 | आर टी पी एस | जाति आय निवास फार्म डाउनलोड | jati online | avashya online | aay jati niwas form pdf | jati praman patra kaise download kare | प्रिंट आये प्रणाम पत्र | aay jati niwas form pdf download bihar
जैसा की आप लोग जानते हैं की बिहार राज्य में जाति आय निवास RTPS वेबसाइट के द्वारा ही ऑनलाइन बनाये जाते हैं.
मगर यदि RTPS वेबसाइट काम न करें और आपको jati aay niwas बनाना बहुत ही जरुरी है ऐसे में आप परेशान हो जाते हैं की ये सब सरकारी डाक्यूमेंट्स कैसे बनाये.
तो आप ऐसी अवस्था में बिलकुल परेशान न हों इस पोस्ट में हम आपकी समस्या का पूरी तरह से हल निकालने की कोशिश किये हैं
- RTPS बिहार आवेदन की स्थिति कैसे देखें
- Bihar Ration Card List कैसे देखें?
- RTPS Bihar – Caste Certificate, Income, Residential Apply Online
- Bhumi Jankari Bihar Land Recrod Bhulekh Online Bihar
- बिहार भू -नक्शा डाउनलोड करें मोबाइल से
- Jeevan Praman Patra Online
ताकि जब भी ऑनलाइन अप्लाई करने वाली वेबसाइट में कोई समस्या आ जाये तो आप उसके ठीक होना का इंतज़ार न करें और अपना काम हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकें.
Jati Aay Niwas बनाने का तरीका
- RTPS वेबसाइट के द्वारा
- ServicePLUS के द्वारा
- Block में जाकर बनाना
जैसा की आपको पता ही होगा की ब्लॉक से जाति आय निवास बनाने के लिए आपके पास उसका फॉर्म होना बहुत जरुरी है, जिसे भर कर हमें ब्लॉक ऑफिस में जमा करना होता है. जाति आय निवास फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है.
नियम के अनुसार इस फॉर्म के साथ आपको आपने कुछ डाक्यूमेंट्स भी अटेच करके देना होता है तभी आपका फॉर्म शामिल किया जाएगा अन्यथा नहीं. तो आइये जानते हैं की इस फॉर्म के साथ कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स देने पड़ते हैं.
Jati Aay Niwas बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- Form जिस जिले निवासी हैं उसी फोर्मेट में होने चाहिए
- आपका आधार कार्ड
- Land Recept अपने जमीन का रशीद
अब आपको बताते हैं की वो कौन से फॉर्म हैं जो जाति आय निवास बनाने के लिए अति आवश्यक हैं.
जो नीचे लिंक दिए गए हैं उसपर क्लिक करके आप Jati Aay Niwas बनाने का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
Download Jati Praman Patra form 2020
Download Aay Praman Patra form 2020
Download Niwas Praman Patra form 2020
आपको बता दें की अलग अलग जिला का Jati Aay Niwas बनाने का फॉर्म अलग-अलग फोर्मेट में हो सकता है. आप जिस भी जिला में रहते हैं तो आप ब्लॉक में जाकर Jati Aay Niwas बनाने का फॉर्म ले सकते हैं.