RTPS bihar online application status – RTPS बिहार आवेदन की स्थिति कैसे जाने
यदि आप RTPS बिहार में ऑनलाइन जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किये हैं.
इसके बाद आप चाहते हैं की आपका जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र कहाँ तक बना है और उसका स्टेटस क्या है.
ये आप RTPS की वेबसाइट में जाकर आसानी से देख सकते हैं इस पोस्ट में हम आपको बिलकुल आसान तरीका बताएँगे.
जिसे आप अपने मोबाइल से घर बैठे ही जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र के लिए किये गए आवेदन किस स्थिति जान सकते हैं.
RTPS बिहार ऑनलाइन आवेदन की स्थिति कैसे देखें?
RTPS में अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए सबसे पहले आप आपके पास आवेदन संख्या होनी चाहिए.
आपको बता दें की जब आपने ऑनलाइन जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किये थे उस समय आपको एक रसीद दी गयी है.
उसमें आपको आपके आवेदन की संख्या दी हुयी है वही आवेदन की स्थिति जानने में मदद करेगी.
Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल ब्राउज़र पर जाएँ और RTPS लिख कर सर्च करें.
सर्च रिजल्ट में पहले लिंक पर क्लिक करें.
RTPS बिहार क्लिक करें
यहाँ पर आपको RTPS वेबसाइट की लिंक दी हुई उसे क्लिक करके उस साईट पर जा सकते हैं.
Step 2: अब आपके मोबाइल स्क्रीन में RTPS की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी. आपको बायीं और काफी सारे आप्शन मिलेंगे.
Application Status के आप्शन में क्लिक करें.
Step 3: एप्लीकेशन स्टेटस के आप्शन में क्लिक करते ही आपके सामने एक खाली बॉक्स आएगा जिसमें आपको Application Id डालना है.
आपको बता दें की ये Application Id यानि आवेदन संख्या है जो आपको आवेदन करते समय मिला था. उस संख्या को उस खाली बॉक्स में डालें. उसके बाद Status बटन पर क्लिक करें.
Status बटन पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा उसमें आपके ऑनलाइन जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र के आवेदन की स्थिति की पूरी जानकारी आ जाएगी.
स्टेटस में:
आपका नाम आएगा
कौन से प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई किया है वो आयेगा
आवेदन की तिथि आएगा
कब तक आपका प्रमाण पत्र बन जायेगा उसका तारीख लिखा हुआ आएगा
उसके बाद लिखा हुआ आयेगा एप्लीकेशन as अंडर प्रोस्सेस यानि की आपका आवेदन के लिए काम जारी है.
- Bihar Ration Card List | EPDS Bihar | AYY, PHH Rashan Card List
- Pending From TPVA by AM Ko Approved Karane Ka Tarika
इस तरह से आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन के द्वारा ही अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.