RTPS Bihar – Caste Certificate, Income, Residential Apply Online

बिहार राज्य सरकार अपने प्रदेश के लोगो को उनकी सुविधा के लिए Right to Public service (RTPS Bihar) के तहत डिजिटल सेवाएं उपलब्ध करा रही है.

डिजिटल सेवा के शुरुआत होने से इस का उपयोग करके अब बिहार के नागरिक बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से उठा सकते हैं.

RTPS Bihar

आज से पहले जब RTPS जैसे डिजिटल सेवा नहीं थी तब छोटे-मोटे काम जैसे जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate), आय प्रमाण पत्र (Income Certificate), निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate) बनाने के लिए सरकारी ऑफिस के रोज दिन चक्कर कटाने पड़ते थे. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था साथ ही उनका समय भी बर्बाद होता था.

RTPS बिहार कास्ट सर्टिफिकेट, इनकम, रेजिडेंशियल अप्लाई ऑनलाइन

RTPS Se Jati Aay Niwas Certificate Kaise Download Kare?

RTPS वेबसाइट काम नहीं कर रहा है तो जाति आय निवास कैसे बनाये?

लेकिन अब RTPS Online service के शुरुआत होने से बिना समय बर्बाद करते हुए और न ही ऑफिस के चक्कर लगाने का झंझट लोग आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से किसी भी प्रकार के बिहार सरकार इस सर्विस पोर्टल का लाभ उठा सकते हैं.

RTPS Bihar – Caste Certificate, Income, Residential Apply Online

अगर आप ऑनलाइन बिहार जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate), आय प्रमाण पत्र (Income Certificate), निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate) ऑनलाइन फॉर्म और आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद कुछ ही दिनों में आपका जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) या जो प्रमाण पत्र आपने बनाने के लिए आवेदन दिया है वो ऑनलाइन बनकर आ जायेगा.

अब इस पोस्ट में आगे हम आपको बताएँगे की किस तरीके से आप ऑनलाइन बिहार जाति प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

Caste Certificate, Income, Residential Certificate के प्रकार

  1. Anchadhikari star par (Circle officer Level)
  2. Anumandal Padadhikari star par (Divisionl Officer Level)
  3. Jila Padadhikari Star par (District Magistrate Level)

Caste Certificate, Income, Residential Certificate के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

यदि आप Caste Certificate Online, income Certificate, Residential Certificate के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं. तो आपको आवेदन करने से पहले कुछ कागजातों की जरुरत पड़ेगी.

ये डाक्यूमेंट्स आपको पहले ही अपने पास रखें होंगे, ताकि जब आप ऑनलाइन फॉर्म भर रहे हैं उस समय वो डाक्यूमेंट्स को माँगा जाए तो आप दिखा सकें.

नीचे हम आपको इन प्रमाण पत्र को बनाने के लिए लगने वाले आवश्यक कागजातों की लिस्ट दी हैं कृपया इसे ध्यान से देखें और इन सब कागजातों को सम्भाल कर अपने पास रख लें. तो चलिए एक एक करके जानते हैं की वो डाक्यूमेंट्स क्या-क्या हैं.

  1. Rashan Card ki photo copy राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  2. Swapramanit Ghosna patra स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  3. Pahachan Patra पहचान पत्र
  4. Aadhar Card आधार कार्ड
  5. Passport Size Photo पासपोर्ट साइज़ की अपनी फोटो

Online Bihar Caste Certificate आवेदन कैसे करें?

इनकम सर्टिफिकेट(Income Certificate), ऑनलाइन बिहार कासते सर्टिफिकेट ( Online Bihar Caste Certificate ) इस समय बहुत ही मत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुके हैं. हर जगह इन् डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है.

आप स्कूल में पढ़ रहे हो या कॉलेज में पढ़ रहे हों या फिर कोई सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करा रहो इन् डाक्यूमेंट्स की जरुरत हर जगह पड़ती ही है.

बहुत सारे सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने और उनको अप्लाई करने के लिए भी जाति, इनकम, निवास प्रमाण पत्र जमा करने होते हैं.

साथ ही जैसा की पहले हमने बताया की आप यदि नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते है तो भी ये सब डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है.

तो चलिए न देर करते हुए जानते हैं की कैसे आप अपने मोबाइल से RTPS Online Caste को कैसे अप्लाई करेंगे.

  • सबसे पहले आपको Right to Public Service (RTPS Bihar) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. RTPS Bihar पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें.
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद नीचे दिए गए फोटो की तरह एक पेज ओपन होगा.
  • यहाँ पर आपको चुनना है की आ आपना आवेदन कहाँ से प्राप्त करना चाहते हैं. इसमें दो ऑप्शन होंगे ब्लॉक, bihar bhavan New Delhi में से के को चुनना है.
rtps bihar
  • अब आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा, उसके पहले बॉक्स में आप अपना आधार नंबर डालें
  • दुसरे बॉक्स में आपना नाम हिन्दी और अंग्रेजी में लिखना होगा.
  • अगले स्टेप में आपको सेवा को चुनना है, यहाँ पर आप एक बार में केवल एक ही प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो भी डाक्यूमेंट्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो सेलेक्ट करें.
Online Bihar caste certificate

इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, मोबाइल नंबर डालने के बाद next बटन पर क्लिक करें.

अब आपके मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए OTP आएगा. उस पासवर्ड को दिए बॉक्स में डाल दें.

मोबाइल वेरीफाई होने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, फॉर्म में पूछे गए सारी जानकारी को सही सही भर दें.

आपकी पूरी डिटेल्स भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, आपका ऑनलाइन फॉर्म सबमिट हो जायेगा.

इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन स्लिप आपको दिया जायेगा, इस स्लिप को आप सेव कर सकते हैं.

प्रोसेस होने के कुछ दिन बाद आपका income, caste, nivashiya praman patra जारी कर दिया जायेगा.

आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के द्वारा आपके प्रमाण पत्र के प्रोसेस का स्टेटस चेक कर सकते हैं की आपका प्रमाण पत्र कहाँ तक काम हुआ हैं.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.