ROJGAR PANJIYAN की पूरी जानकारी

ROJGAR PANJIYAN

Rojgar Panjiyan पढ़ने वाले या सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले हर छात्रों को ऑनलाइन रोजगार पंजीयन करना बहुत आवश्यक है.

बहुत सारे प्रतियोगिता परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए Rojgar Panjiyan का होना छात्रों के लिए अति आवश्यक होता है.

ROJGAR PANJIYAN क्या है? और इसे कैसे अप्लाई करें

भारत सरकार ने राज्यों के हर जिलों में रोजगार कार्यालय खोल रखे हैं, ईन रोजगार कार्यालयों के द्वारा भारत सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली रोजगार योजनाओं और बेरोजगार भत्ता योजना के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है.

पहले Rojgar Panjiyan कराने के लिए जिला रोजगार कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था. काफी कठिनाइयों के बाद पंजीयन कार्ड बन पाता था.

अब सबकुछ डिजिटल हो गया है जिसकी बजह से अब आप अपने घर बैठे ही अपने मोबाइल के द्वारा Online Rojgar Panjiyan करा सकते हैं.

यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है, यदि आप Online Rojgar Panjiyan कैसे करें जानना है तो इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

Rojgar Panjiyan में लगने वाले डाक्यूमेंट्स

Rojgar Panjiyan के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट जरुरी है जिन्हें आपको employment exchange card बनवाने वक़्त देने होंगे.

मार्कशीट, एक्सपिरियन्स सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाणपत्र, खेल संबंधी प्रमाणपत्र, एक्स-सर्विस मैन प्रमाणपत्र, विधवा प्रमाणपत्र, स्वतंत्रता सेनानी प्रमाणपत्र आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जो आपकी योग्यता साबित कर सके.

ऊपर दिए गए डाक्यूमेंट्स के अलावे आप अपने निजी पहचान पत्र जैसे राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, इत्यादि साथ रखें.

Rojgar Panjiyan ऑनलाइन कैसे करें?

जिस भी राज्य में आप रहते हों उस राज्य की रोजगार कार्यालय State Employment Exchange की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ.

यदि आपको employment exchange card यानि की Rojgar Panjiyan करना है तो अपना अकाउंट उस वेबसाइट में बनाना होगा. ये आसन प्रक्रिया है इसे आप दिए गए स्टेप को फॉलो करके कर सकते हैं.

वेबसाइट खुल जाने के बाद आवेदन करने के लिए कहीं भी ऑप्शन होगा उसे ढूढें और उसपर जाएँ.

अकसर इस तरह के फॉर्म में आवेदक का नाम, जिले का नाम, शहर का नाम, मोबाइल नंबर इमेल एड्रेस डालना होता है, अब आपको एक यूनिक आईडी बनाना है और एक स्ट्रोंग पासवर्ड बना लें.

आपको बता दे की हर राज्य का Rojgar Panjiyan ऑनलाइन प्रक्रिया विभिन्न प्रकार की होती हैं इसलिए आप ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करें या उस साईट को पूरी तरह से पढ़ ले जिसे Exchange Card आवेदन करने में आसानी होगी.

फॉर्म पूरी तरह से भरने के बाद आप इसको सबमिट करें उसके बाद इसका प्रिंटआउट निकाल ले ताकि किसी भी कार्यालय में आपको Rojgar Panjiyan माँगा जाये तो तुरंत दिखा सकें.

सभी राज्यों के Rojgar Panjiyan कार्यालय की जानकारी

  1. उत्तरप्रदेश –  सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश (Employment Department Uttar Pradesh)
  2. मध्यप्रदेश – रोजगार संचालनालय मध्यप्रदेश (MP Rojgar Portal)
  3. हरियाणा  – रोजगार विभाग हरियाणा (Department of Employment, Haryana)
  4. छत्तीसगढ़ –  संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़
  5. पंजाब – घर घर रोजगार
  6. राजस्थान  – Department of Skill, Employment and Entrepreseurship
  7. झारखंड  –  Jharkhand Rojgar
  8. उत्तराखंड  – Directorate of Training & Employment, Utarakhand
  9. बिहार – श्रम संसाधन विभाग बिहार
  10. महाराष्ट्र  
  11. दिल्ली
  12. आंध्रप्रदेश  
  13. अरुणाचल प्रदेश  
  14. असम
  15. गोवा
  16. गुजरात   
  17. हिमाचल प्रदेश   
  18. कर्नाटक   
  19. केरल
  20. मणिपुर   
  21. मेघालय   
  22. मिजोरम  
  23. नागालैंड   
  24. ओडिसा   
  25. जम्मू एंड कश्मीर
  26. सिक्किम  
  27. तमिलनाडू 
  28. त्रिपुरा
  29. पश्चिम बंगाल   

Rojgar Panjiyan कराने का फायदा

आपको रोजगार या नौकरी के लिए सरकार द्वारा जितने भी सूचनाएं आएँगी वो अभी आपको इसके द्वारा बताया जायेगा.

आजकल नौकरी के नाम पर जितनी धोखा धडी हो रही है जिसको देखते हुए आपको इसमें बिलकुल भी निडर होकर जॉब की सूचनाओं पर अमल कर सकते हैं.

अब सबकुछ ऑनलाइन हो जाने के कारण आप अपना टाइम और परेशान होने से बच सकते हैं और Rojgar Panjiyan ऑनलाइन करके घर बैठे ही इसका लाभ उठा सकते हैं.

यदि किसी कारण बस आपने अभी तक employment exchange card यानि की Rojgar Panjiyan के लिए अप्लाई नहीं किया है तो जल्दी से अपने राज्य के रोजगार पोर्टल में अपना Exchange Card ऑनलाइन आवेदन भर दें.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.