रेनो डस्टर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में लांच कर दिया गया है. इसको डासिया डस्टर के नाम से बाजार में उतरा गया है.
Contents
इसको बिलकुल नए इंटीरियर और इक्सटिरियर लुक दिया गया है साथ ही इसमें नया इंजन पेश किया गया है.
आपको बता दें की न्यू रेनो डस्टर 2025 के आखिर तक भारतीय बाजार में लॉन्च होने की संभावना है.
Renault Duster facelift के Design और फीचर्स
नई डस्टर के इक्सटीरियर में मज़बूत बोनेट, मोटे वील आर्चेस, बॉडी क्लैडिंग और फ़ंक्शनल रूफ़ रेल्स दिए गए हैं.
आगे की तरफ इसमें क्रोम इन्सर्ट्स के साथ वाइ-आकार के एलईडी डीआरएल्स, नया और पतला ग्रिल, फ़ॉग लैम्प्स और आगे बम्पर पर चौड़े एयर इन्टेक्स मिलते हैं.
इसमें दोहरे-रंग के मल्टी-स्पोक अलॉय वील्स को जोड़ा गया है, वहीं डोर हैंडल को पिलर पर जोड़ा गया है.
पीछे की तरफ इस एसयूवी में स्प्लिट रूफ़ स्पॉइलर, वाइ-आकार की एलईडी टेललाइट्स, नया बम्पर और क्रीज़्ड टेलगेट मौजूद है. साथ ही इसमें पीछे वॉशर के साथ वाइपर, सिल्वर फ़ॉक्स स्किड प्लेट और रेडियो ऐंटीना शामिल हैं.
Renault Duster facelift का Engine
भारत में आने वाली डस्टर में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.2-लीटर हाइब्रिड मोटर इंजन होगा. उम्मीद है, कि लॉन्च के समय इसमें 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल फ़्लेक्स फ़्यूल इंजन भी ऑफ़र किया जाएगा.
Renault Duster Price in India
हमें उम्मीद है कि नई रेनॉल्ट डस्टर की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी.
Renault Duster facelift Launch Date in India
उम्मीद किया जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसे 2025 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा.
हालाँकि की अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है.बंद हो चुकी है रेनॉल्ट डस्टर एक समय में भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा बिकने वाली सब कंपैक्ट एसयूवी भी रह चुकी है.
इसके अलावा इस भारतीय बाजार में जो ऑल व्हील ड्राइव तकनीकी के साथ पेश किया जाता था।
Renault Duster Facelift के प्रतिद्वंद्वी
नई-जनरेशन रेनो डस्टर की टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हायराइडर, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, फ़ॉक्सवैगन टाइगन, होंडा एलिवेट और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस से होगी.