रिलायंस जियो ने नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया

Reliance Jio Ka Naya Prepaid Plan Launch

Reliance Jio Ka Naya Prepaid Plan Launch

रिलायंस जियो ने एक नए जियो प्रीपेड प्लान की घोषणा की है जो नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. यह पहली बार है जब किसी प्रीपेड प्लान के साथ नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है.

Jio दो प्लान पेश कर रहा है जो यूजर को Netflix तक पहुंच प्रदान करते हैं. 1,099 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.

यह प्लान नेटफ्लिक्स (मोबाइल) का एक मोबाइल प्लान ऑफर करता है जिसकी कीमत 149 रुपये प्रति माह है.

Reliance Jio Ka Naya Prepaid Plan Launch 2

इसके अलावा यूजर को जियो वेलकम ऑफर के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा, 2GB/दिन डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेगी.

Plan PriceData per day + other featuresValidity
1099 Rs2 GB/ Day + Netflix Mobile84 Days
1499 Rs3 GB/ Day + Netflix Mobile84 Days

1,499 रुपये वाला प्लान भी 84 दिनों की वैधता के साथ आता है. प्रीपेड प्लान नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान ऑफर करता है जिसकी कीमत 199 रुपये प्रति माह है.

यूजर को Jio वेलकम ऑफर के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा, 3GB/दिन डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी मिलेगी.


JioPOS Lite App Se Paise Kaise Kamaye
Vi Message Center Number
Airtel SMS Center Number
BSNL Message Centre Number
Jio Call Forwarding Deactivate Code
5G Jio Phone Next – Jio Phone Next Features
Jio Phone से BLUR Image को HD बनाएं
Jio Phone Mein Video Download Kaise Kare
Jio Phone App Uninstall Karne Ka Tarika
Jio Phone Mein Free Fire Kaise Download Kare



Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.