Reliance Jio Ka Naya Prepaid Plan Launch
रिलायंस जियो ने एक नए जियो प्रीपेड प्लान की घोषणा की है जो नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. यह पहली बार है जब किसी प्रीपेड प्लान के साथ नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है.
Jio दो प्लान पेश कर रहा है जो यूजर को Netflix तक पहुंच प्रदान करते हैं. 1,099 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
यह प्लान नेटफ्लिक्स (मोबाइल) का एक मोबाइल प्लान ऑफर करता है जिसकी कीमत 149 रुपये प्रति माह है.
इसके अलावा यूजर को जियो वेलकम ऑफर के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा, 2GB/दिन डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेगी.
Plan Price | Data per day + other features | Validity |
1099 Rs | 2 GB/ Day + Netflix Mobile | 84 Days |
1499 Rs | 3 GB/ Day + Netflix Mobile | 84 Days |
1,499 रुपये वाला प्लान भी 84 दिनों की वैधता के साथ आता है. प्रीपेड प्लान नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान ऑफर करता है जिसकी कीमत 199 रुपये प्रति माह है.
यूजर को Jio वेलकम ऑफर के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा, 3GB/दिन डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी मिलेगी.