
Refurbished Meaning in Hindi
Refurbished Meaning in Hindi: यहाँ पर Refurbished Moblies से मतलब है की एक पहले ही बिक गए Mobile Phone को फिर से रिपेयर करके या बना कर वापस उपभोगता को बेचा जाता है क्योंकि यह प्रोडक्ट जिसे पहले बेजा गया था उनके द्वारा कोई फ़ॉल्ट पाए जाने के कारण कंपनी को वापस भेज दिया गया था.
Refurbished Moblies in Hindi
आइये अब बिस्तार से जानते है की Refurbished Phone क्या है. आपने इसके बारे में कई बार सुना होगा. यदि आपके मन में इसे जुड़ी बहुत सारे सवाल हैं तो आप बिलकुल निश्चिन्त हो जाइये इस पोस्ट में आपको वो सारी जानकारी मिल जाएगी.
दरअसल ये वो प्रोडक्ट होते हैं जो कोई भी कंपनी द्वारा किसी उपभोगता को बेच दिया जाता है यदि उस Product में कोई खराबी निकती है तो उसे उपभोगता के द्वारा वापस कंपनी को भेज दिया जाता है.
Online शौपिंग वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न इन सभी वेबसाइट का अपना एक return policy होती है.
- How to Unlock Android Phone Pattern Lock without Gmail
- Hindi Typing Chart: टाइपिंग स्पीड बढाने का तरीका
जैसा की यदि आपने 10 दिन के भीतर जो भी फ़ोन लिया है उसमे कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप उसको तुरंत उस शौपिंग वेबसाइट को return कर सकते हैं.
आज के समय में बहुत सारे ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट पर आपको Refurbished Moblies या Unboxed Phone बहुत ही चिप प्राइस में मिलता है.
कम्पनी उसे प्रोडक्ट को फिर से बनाकर पहले से कम दाम पर यूजर को Refurbished Products कहके बेच देती है.
ऐसे में हर कोई यूजर चाहेगा की अच्छे products इतने सस्ते दाम में खरीदना ही चाहेगा. मगर आपके मन में ये आता होगा की क्या refurbished phone लेना ठीक रहेगा.
सही तौर पर देखा जायेगा तो सभी Refurbished Moblies में फ़ॉल्ट नहीं होते हैं. कुछ मोबाइल फोन्स कंपनी और रेसलर यूजर के द्वारा 30 दिनों के अन्दर लौटाए गए फ़ोन को भी क्लासिफाई करते हैं.
इस प्रोडक्ट को दोबारा सेल करने से पहले इन्हें पूरी तरह से जांचा परखा जाता है ताकि ये तसल्ली हो सके की फोंस पूरी तरह से काम करते हों.
कंपनी के द्वारा आमतौर पर बैटरी चार्ज, बटन, कैमरा इत्यादि को चेक किया जाता है इसके साथ ही उस फ़ोन के ऑडियो, विडियो क्वालिटी और स्क्रीन टच रेस्पोंस को भी अच्छी तरीके से जांचा जाता है. इसके अलावे फोन के कनेक्शन वाई-फाई और 3g/ 4g कनेक्शन को भी चेक किया जाता है.
Refurbished Product Warranty
किसी भी नए फ़ोन को खरीदने पर आपको उसके साथ कुछ महीने या साल के लिए वारंटी और 30 दिन की रिप्लेसमेंट policy मिलती है. ठीक उसी तरह यदि आप trasted वेबसाइट से Refurbished Product खरीदते हैं तो आपको 6 महीने तक की वारंटी मिलती है.
तो ऐसे में देखा जाये तो Refurbished मोबाइल या कोई प्रोडक्ट खरीदना अच्छी डील हो सकती है. बशर्ते उसमें और नए प्रोडक्ट के प्राइस में काफी ज्यादा डिफरेंस आ रहा हो तो यह एक समझदारी होगी.
मगर यदि कोई नया प्रोडक्ट 20000 में मिल रहा है और वही प्रोडक्ट Refurbished में 18000 का मिल रहा है तो ये डील को लेने में कोई सेन्स नहीं बनता है.
Refurbished Phone खरीदने से पहले ये याद रखे
Refurbished मोबाइल लेने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की वह किस कंपनी का प्रोडक्ट है. किसी जाने माने कंपनी से ही Refurbished मोबाइल ख़रीदे अन्यथा न ख़रीदे.
ये देख ले की उस प्रोडक्ट में वारंटी दिया जा रहा है की नहीं इन प्रोडक्ट को फिर से जांचा परखा जाता है और रिपेयर किया जाता है तो ये आप जाँच ले की उसके साथ सारे एक्सेसरीज दी हुई हैं की नहीं.
उस प्रोडक्ट की return policy, वारंटी पीरियड और Refurbished मोबाइल्स की सारी जानकारी अच्छी तरीके से जाँच कर ले उसके बाद ही खरीदें.
फ़ोन में इंस्टाल सॉफ्टवेयर को सही से चेक कर ले कही पहले से थर्ड पार्टी ऐप इनस्टॉल तो नहीं किया गया है.
उस फ़ोन के lunching date को जरुर से देख ले ताकि ये पता चल सके की ये फोन ज्यादा पुराना तो नहीं है.
Refurbished Mobiles Grading in Hindi
सभी प्रकार के Refurbished Mobiles phone को कम्पनी द्वारा उस प्रोडक्ट की परिस्थिति को देखते हुए ये ग्रेडिंग दिया जाता है. इसे यूजर आसानी से समझ पाए की वो की गुणवक्ता का फ़ोन ले रहा है. ये ग्रेडिंग सिस्टम युनिवर्सल स्टैंडड नहीं है. इसलिए खरीदने से पहले खुद से जांचना बहुत जरुरी है.
ग्रेड ‘A’ – ये ग्रेड में उन Refurbished फ़ोन को रखा जाता है जो बिलकुल नए मोबाइल फ़ोन के जैसे ही होते हैं
ग्रेड ‘B’ – ये वो फोन होते हैं जो A ग्रेड फ़ोन से कुछ हद तक कम खराब वाले होते हैं.
ग्रेड ‘C’ – इन फोन को आप देख कर कह सकते हैं की इसे पहले प्रयोग किया जा चूका है. इसपर स्क्रेच भी थोड़े बहुत हो सकते हैं.
ग्रेट ‘D’ – ये फ़ोन ग्रेड के हिसाब से ज्यादा यूज़ किये हुए होते हैं या बोल सकते हैं की इसमें ज्यादा ही खराबी हो सकता है.
Q1. क्या रिफर्बिश्ड (Refurbished) फोन खरीदना अच्छा है?
Refurbished फोन जरूरी नहीं है की क्षतिग्रस्त फोन हैं. ये कंपनी के ऊपर निर्भर करता है की कुछ एक प्रॉब्लम फोन बेच सकते हैं जो वापस आ गया होते हैं और मरम्मत की गई है. यदि आपको एक बजट पर फोन लेना है, तो हमे लगता है कि कम कीमत पर हाई-एंड फोन पाने के लिए रिफर्बिश्ड फोन एक अच्छा विचार है.