Referral Code Kya Hota Hai?

Referral Code Kya Hota Hai: इस पोस्ट में हम Referral Code के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

बहुत बार आप इन्टरनेट का यूज़ करने वक़्त Referral Code (रेफरल कोड) या फिर रेफरल लिंक (Referral Link) जैसी बातें आपके सामने आयी होंगी.

आपको अपने व्हाट्सएप या फिर फेसबुक में किसी दोस्त ने आपको शेयर किया होगा और आपसे बोलते होंगे की इस एप को डाउनलोड कर लो और Install करके उस एप में sing up करते समय हमारे Referral Code को डाल देना है.

Referral Code Kya Hota Hai

आप हैरान हो रहे होंगे की आखिर यह रेफरल क्या है? इसको कोई और आपको भेजता क्यों हैं इसे उसको क्या फायदा है.

ये सारे सवाल का जबाब हम आपको विस्तार से देंगे बस आप इस पोस्ट पर आगे बने रहे ताकि referral code in hindi में पूरी जानकारी हो सके.

Referral Code Kya Hota Hai (What is referral code in Hindi)

रेफरल कोड या रेफरल लिंक के बारे में आपको अच्छी तरह से समझाते हैं दरअसल कई वेबसाइट और एप्लीकेशन बनने वाली कंपनियां अपने प्रोडक्ट या एप्लीकेशन (App) को प्रमोट करने लिए इन्टनेट और मोबाइल उपभोक्ताओं को यूज़ करती हैं.

इसके लिए वो एक प्रोग्राम चलते हैं की यदि आप हमारे वेबसाइट या एप पर अकाउंट बनाते हैं तो आपको एक स्पेशल कोड दिया जाएगा.

Referral Code

यदि आप हमारे App या प्रोडक्ट को किसी दुसरे व्यक्ति के साथ शेयर करते हैं और कंपनी द्वारा दिया गया स्पेशल कोड जिसको Referral Code कहा जाता है.

आपको बता दें की हर व्यक्ति का रेफरल कोड अलग होता है.

आपके व्हाट्सएप या फेसबुक अकाउंट में किसी व्यक्ति ने आपको एक रेफरल लिंक के साथ अपना रेफरल कोड भेजा.

Referral Code

उस Referral Code (रेफरल कोड) या फिर रेफरल लिंक (Referral Link)जो प्रकार का ट्रैक करने का कोड है जिसे यह पता लगाया जाता है की इस Referral Code (रेफरल कोड) द्वारा कितने व्यक्तियों ने उस विशेष एप या वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाया है.

अब जितने भी व्यक्ति उस स्पेशल रेफरल कोड को डाल कर अपना अकाउंट बनाते हैं तो जिस भी व्यक्ति ने इस रेफरल कोड को शेयर किया है उसको कंपनी द्वारा निर्धारित कमिशन के रूप में कुछ पैसे दिए जाते हैं.

Referral Code (रेफरल कोड) या रेफरल लिंक (Referral Link)के फायदे

जैसा की आपने Referral Code meaning in Hindi साथ ही Referral Code क्या है इसके बारे में विस्तार से जान लिया.

अब आपको इसके फायदे के बारे में विस्तार से बताते हैं आपको बता दें की Referral Code का सीधा संबंध एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ा हुआ है.

रेफरल कोड का इस्तेमाल किसी ऐप या वेबसाइट या किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए करती है.

कंपनियां किसी भी प्रोडक्ट का निर्माण करती हैं तो उस प्रोडक्ट को लोगों तक पहुँचाने के लिए रेफर एंड अर्न के तहत रेफर कोड का एक प्रोग्राम चलती है. जिसे कोई भी व्यक्ति उस एप या वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर अपना खुद का रेफरल कोड को लेकर किसी को भी शेयर कर सकता है और इसके द्वारा जितने भी नए व्यक्ति जुड़ेंगे शेयर किये हुए व्यक्ति को कमिशन दिया जाता हैं इसके साथ ही कंपनी को भी नए कस्टमर मिलते जाते हैं दोनों को ही लाभ ही लाभ होता है.

किसी भी Product में Referral Code की सहायता से Refer And Earn के द्वारा प्रमोट किया जाता है, तो लोग इसमें ज्यादा आकर्षित होते हैं. क्योंकि लोगों को इससे पैसे मिलते है और प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी का प्रोमोट भी आसानी से बढ़ते रहता है.

Referral Code के द्वारा किस भी प्रोडक्ट या App को Track करने में बहुत ही मदद होती है, जिसे उस एप या प्रोडक्ट बनने वाली कंपनी को पता चलता है उसका प्रोडक्ट कहाँ और कितने व्यक्ति इस्तेमाल कर रहे हैं.

इस तरह से आप आपने Referral Code और Referral link के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की हमें उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से लाभ हुआ होगा इसी तरह की ढेरों हेल्पफुल और जानकारी से भरी पोस्ट पड़ने के लिए www.hintwebs.com में विजिट करते रहें. धन्यवाद!

Kotak Securities Refer and Earn
Amazon Easy Store Registration Kaise Kare
ICICI Direct Refer and Earn Kaise Kare
Referral Code Kya Hota Hai?
How to earn money online without paying anything