RC Book Download इस विषय में हम आज इस पोस्ट में बिस्तार से बताएँगे. लेकिन उससे पहल्रे जान लेते हैं की ये क्या है और इसे डाउनलोड करने की आवश्यकता क्यूँ है.

RC (Registered Certificate) एक भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अधिकारिक दस्तावेज है जो यह प्रमाणित करता है की जो आपके पास वाहन है वो RTO ऑफिस में रजिस्टर्ड है.
यदि आपका ओरिजिनल पंजीकरण प्रमाणपत्र (Vehicle Registration Certificate) खो जाये या खराब हो जाये या खो जाये तो आप अपने बाइक, कार या अन्य सभी प्रकार के वाहनों की डिजिटल आरसी कॉपी डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं या RC Book Download pdf भी निकल सकते हैं.
आइये जानते हैं अपने मोबाइल से Duplicate RC Book Download कैसे करते हैं ये डिटेल्स से जानते हैं.
RC Book Download Online कैसे करें?
ये डिजिटल Vehicle RC Book Download करने की सुविधा हम डिजिलॉकर से उठा सकते हैं. यहाँ से हम बहुत आसानी से अपने वाहन का RC Copy Download कर सकते हैं.
इसके लिए आपको सबसे पहले डिजिलॉकर में अपना अकाउंट बनाना होगा. या बहुत ही आसान तरीका है जो की आप कुछ ही पलों में कर सकते हैं.
- Vahan Transfer Ke Naye Niyam
- How to Convert Vehicle RC to Smart Card RC
- BS 6 क्या है – जाने बिस्तार से
- Challan Status Check कैसे करें?
- Traffic Rules तोड़ने पर फाइन कितना है
- Vehicle Ownership Transfer की पूरी जानकारी
यदि आपको जानना है की डिजिलॉकर में अकाउंट कैसे बनाते हैं तो हमारा ये पोस्ट में जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.
डिजिलॉकर के पोस्ट में बताये गए सारे स्टेप को फॉलो करके आप अपना अकाउंट बना लें फिर हम आपको Vehicle RC Book Download कैसे करना है बताते हैं.
Vehicle RC Book Download कैसे करें?
RC Book Download Online करने के लिए आप अपना मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पोस्ट में हम आपको दो तरीका बताएँगे जिसे आप Duplicate RC Book Download आसानी से कर सकेंगे.
सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन से क्रोम ब्राउज़र खोले और digilocker.gov.in टाइप करके खोलें. अब आप सीधे लॉग इन पेज में चले जायेंगे.

अब अपना username और password डालकर लॉग इन करें. जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है.

किसी कारण बस आप username और password से लॉग इन नहीं हो पा रहे हैं तो आप अपना आधार नंबर डाल के लॉग इन कर सकते हैं.
बनाये गए बॉक्स में अपना आधार नंबर डाले और वेरीफाई करने के बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल में OTP आएगा, उसे बॉक्स में डालकर Verify OTP में क्लिक करें.
अब आप Digilocker में लॉग इन हो जायेगे इसके बाद Digilocker का पेज ओपन होगा जिसमें बहुत सारे ऑप्शन होगे उनमें से आपको ISSUED वाले ऑप्शन में जाना है.

उस locker में जितने भी जरुरी कागजात सेव किये रहेंगे उसकी सूची आ जाएगी. आपको नीचे Check partners section में क्लिक करना है.
इसके बाद पार्टनर नाम में Ministry of Road Transport & Highways Goverment of India सेलेक्ट करें. अब दुसरे ऑप्शन में Regidtration of vehicles सेलेक्ट करें.
नीचे आपका नाम आ जायेगा. आपको अपने पिता या पति का नाम लिखना है. फिर अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना है. उसके बाद वाहन का chassis number डालें. ये सारी जानकारी भरने के बाद Get Document बटन पर क्लिक करें.

अब आपके सामने व्हीकल का RC Book Download pdf के रूप में आपके मोबाइल में आ जायेगा. अगर ना हो तो ब्राउज़र में डाउनलोड का बिकल्प भी आएगा.

इस प्रकार से आप आसानी से Vehicle rc book online download कर सकते हैं. उस पेज के नीचे में सेव डॉक्यूमेंट लिंक का ऑप्शन आएगा, इसमें क्लिक करें और अपने rc download यानि की rc book online को हमेशा अपने Digilocker में सेव करके रख ले ताकि भविष्य में काम आएगा.
अब कभी भी अपने वाहन का rc book online download करना हो. अपने Digilocker अकाउंट में लॉग इन करें और अपना rc कॉपी को डायरेक्ट डाउनलोड करें क्योंकि ये दस्तावेज आपके Digilocker में सेव हो चूका है.
Umang App se RC Book Download कैसे करें ?
इसको करने के लिए आपके पास Umang App होनी चाहिए. यह एप्प अपने मोबाइल में स्टाल करना होगा.
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Umang App डाउनलोड करें.
2. इस एप्प में आधार कार्ड और OTP के साथ लॉग इन हो जाएँ
3. इसके बाद पेज खुलेगा जिसमें All Service आएगा उसमें क्लिक करें.
4. इसके बाद वाहन परिवहन ऑप्शन को चुने.
5. अब rc book डाउनलोड के ऑप्शन में जाएँ और view rc book from digiloker पे क्लिक करें.
6. Umang एप्प को digiloker के डॉक्यूमेंट देकने के लिए allow करें.
7. अगले पेज में आपको digiloker सेव किया हुआ rc book दिखाई देगा.
यहाँ से आप Vahan rc book download आप pdf फाइल में कर सकते हैं अपने मोबाइल फ़ोन में सेव कर सकते हैं.