RBL Credit Card Status कैसे चेक करें?

यदि आपने RBL बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है और आप इसकी स्थिति जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको RBL Credit Card Status चेक कैसे करें इसकी पूरी जानकारी देंगे.

RBL Credit Card Status

RBL Credit Card Status Check Through Online

Step 1: सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके rbl बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.

RBL Credit Card Status

Step 2: उसके बाद आपके सामने rbl बैंक का पेज खुल जायेगा उसमें Track your credit card application के ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step 3: अब आपके सामने Cradit Card Application Track करने का पेज खुलेगा उस पेज में आपको तीन तरह के क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक करने का ऑप्शन मिलेगा.

RBL Credit Card Status

(i) RBL Bank Credit Card
(ii) Bajaj Finserv RBL Bank SuperCard
(iii) RBL Bank MoneyTap Credit Card

Step 4: ऊपर दिए गए क्रेडिट कार्ड में से आपके पास जो भी कार्ड हो उसके सामने Track Here बटन पर क्लिक करें.

RBL Credit Card Status

Step 5: आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमें आप अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालें और Get OTP के बटन पर क्लिक करें.

RBL Credit Card Status

Step 6: आपके मोबाइल में एक OTP आएगा जिसको आप वहां पर डालें. कुछ देर प्रोसेस होने के बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा.

इसके बाद आपको अपने जो Cradit Card के Application दिया है यानि RBL Credit Card का Status बता दिया जायेगा.

RBL Credit Card Status Check Through Customer Care

यदि आपको ऊपर के तरीके से आरबीएल क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक करना कठिन लगता है तो आप RBL बैंक द्वारा जारी किये गए कस्टमर केयर नंबर के द्वारा भी क्रेडिट कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं.

आरबीएल क्रेडिट कार्ड का स्टेटस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके पूछ सकते हैं.

RBL Bank credit card helpline – 022 – 6232 7777 or 1800 121 9050

इस नंबर पर अपने मोबाइल से कॉल करें और अपने RBL Credit Card का Status की जानकारी पता करें. कस्टमर केयर द्वारा आपको अपना एप्लीकेशन reference number माँगा जायेगा आप अपना रेफ़रेंस नंबर दें. इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड का स्टेटस बता दिया जायेगा.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.