RBL Bank के बारे में आप सब जानते ही होंगे RBL बैंक बड़े बैंकों की गिनती में आता हैं.
लेकिन कई लोगों को RBL Bank Full Form क्या होता है ये नहीं पता होगा. यदि नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट में हम इसी के बारे में पूरी डिटेल्स में जानेगे.
RBL Bank Full Form क्या है?
आपको बता दें की RBL का full फॉर्म “Rantnakar Bank Limited” होता है. और इसी को हिन्दी में रंत्नाकर बैंक लिमिटेड कहा जाता है.
RBl बैंक एक इंडियन प्राइवेट सेक्टर बैंक है और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है.
RBL Bank Full Form in Hindi क्या होती है?
RBL Bank की Full Form Hindi में “रत्नाकर बैंक लिमिटेड” होती है. RBL Bank भारत के सबसे तेजी से बढ़ते निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है, जिसकी देश भर में विस्तार मौजूदगी है.
RBL बैंक के विशिष्ट सेवाएं
Corporate & Institutional Banking
Branch & Business Banking
Commercial Banking
Agribusiness Banking
Development of Banking and Financial Inclusion
Treasury and Financial Markets Operations
RBL Bank के बारे में जानकारी
रत्नाकर बैंक की स्थापना अगस्त 1943 में कोल्हापुर और सांगली महाराष्ट्र में क्षेत्रीय बैंक के रूप में हुई थी.
ये बैंक मुख्य रूप से कोल्हापुर-सांगली बेल्ट में छोटे और मध्यम उद्यमों और व्यापारिक व्यापारियों को सेवा देता था.
इसे 14 जून 1943 को कोल्हापुर जिले में Ratnakar Bank Limited के रूप में शामिल किया गया.
1959 में, बैंक को RBI अधिनियम, 1934 के अनुसार अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में वर्गीकृत किया गया था.
इसे NH 4 बैंक के रूप में संदर्भित किया गया था. 1970 में, इसने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से बैंकिंग लाइसेंस भी प्राप्त किया.
इसके बाद जुलाई 2010 में, विश्ववीर आहूजा बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ बन गए. अगस्त 2014 में बैंक का नाम बदलकर RBL Bank Limited कर दिया गया.