Ration Vivarn Kaise Dekhen – राशन विवरण कैसे देखें

Rasion Vivarn Kaise Dekhen

Ration Vivarn Kaise Dekhen – राशन विवरण कैसे देखें: जैसा की आपको मालूम होगा की जितने भी राशन कार्ड धारक है उनको सरकार की PDS डिपार्टमेंट की और से हर महीने राशन दिया जाता है.

राशन के तौर पर चावल, किरोसिन, नमक, चीनी इत्यादि वितरण किया जाता है, अगर झारखण्ड की बात करें तो यहाँ पर तीन तरह के राशन कार्ड लोगों के आर्थिक स्थिति को देखते हुए दिया जाता है.

पहला है लाल कार्ड, पीला कार्ड, सफ़ेद कार्ड इन तीनों कार्डों में राशन का अलग-अलग मात्रा तय है और आपको उसी मानक मात्रा के अनुसार चावल, किरोसिन, नमक, चीनी इत्यादि मिलता है.

कई बार खबर सामने आती है की तय मानक मात्रा से कम राशन दिया जा रहा है या फिर जो कीमत है उसे ज्यादा कीमत लिया जा रहा है.

ये आपके साथ भी हो सकता है क्योंकि आपको कितना राशन मिलना है और किस कीमत पर मिलना है इसकी जानकारी आपको नहीं होती है.

मगर आप चिंता न करने हम आपको इस पोस्ट में इसके बारे में सारी जानकारी देंगे. जिसे आपको पता चलेगा की आपके कार्ड पर कितना राशन मिलेगा साथ ही उसकी कीमत कितनी होगी.

ये सारी जानकारी आप अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं किसी को पूछने की जरुरत नहीं है.

तो चलिए जानते है की किस तरह से आप अपने राशन कार्ड पर अपना राशन का विवरण देख सकते हैं.

Ration Vivarn Kaise Dekhen – राशन विवरण कैसे देखें

Step 1: Chrome Browser खोलें.

सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर क्रोम ब्राउज़र को खोलें या फिर जो भी ब्राउज़र है उसको खोलें.

Step 2: Aahar Jharkhand टाइप करें.

अब आप अपने ब्राउज़र में सर्च बार में आहार झारखण्ड Aahar Jharkhand लिखें.

> (opens in a new tab)” rel=”noreferrer noopener nofollow” class=”rank-math-link”><< aahar.jharkhand.gov.in >>

आपके स्क्रीन पर सबसे पहले aahar.jharkhand.gov.in का ऑफिसियल वेबसाइट आएगा ऊपर क्लिक करें.

Step 3: कार्डधारक पर क्लिक करें.

अब आपके स्क्रीन पर झारखण्ड सरकार की खाद्य, सार्वजानिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट खुलेगी.

उसमें आपको menu में काफी सारे आप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको कार्डधारक के आप्शन पर क्लिक करना है.

Step 4: पात्रता पर क्लिक करें.

कार्डधारक के आप्शन पर क्लिक करने पर आपको काफी सारे आप्शन मिलेंगे जिसमें आपको पात्रता के आप्शन पर क्लिक करना है.

जैसे ही इस आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको एक नए पेज पर ले जायेगा.

Step 5: Rationcard No डालें.

अब आपको एक राशन विवरण खोजने के लिए कुछ डिटेल्स डालने को कहा जायेगा जिसमें

(i) Rationcard No (यहाँ पर अपना राशनकार्ड नंबर डालें)
(ii) Month & Year (यहाँ पर महिना और साल चुने)
(iii) Captcha (इस बॉक्स में आप एक कोड लिखा हुआ रहेगा जिसको जैसा लिखा है ठीक वैसा ही लिख देना है.)

अब आप नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें.

आपके स्क्रीन पर आपके राशन कार्ड की राशन की सारी विवरण आ जाएगी जैसे आपको कितना राशन मिलेगा, उसका कीमत कितना होगा साथ ही किरासन, नमक और चीनी की मात्रा और कीमत लिखी होगी जो आपको मिलेगा तो आप अब समझ गए होंगे की किस तरह से आप अपना राशन विवरण देखें सकते हैं.

Related Post:

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.