Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: इस पोस्ट में हम आपको राकेश झुनझुनवाला जी के पोर्टफोलियो के बारे में बताएँगे. इनकी पोर्टफोलियो की लिस्ट जानने के लिए हर भारतीय इन्वेस्टर के मन में उत्सुकता होती है.
आपको बता दें की उन्होंने अपनी फर्म रेयर एंटरप्राइजेज बनाई और इसके द्वारा कई सारी कंपनियों में बड़ा निवेश किया हुआ है.
काफी दुःख के साथ ये जानकारी दे रहे हैं की राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का 62 वर्ष की उम्र में रविवार को निधन हो गया.
भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला जी ने 1985 में दलाल स्ट्रीट पर कदम रखा और देश के सबसे दिग्गज investor बनाने में कामयाबी हासिल की. उन्होंने अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के साथ विभिन्न शेयरों में 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का Invest किया हुआ है.
Facts About Rakesh Jhunjhunwala
आइए इस पोस्ट के माध्यम से आपको झुनझुनवाला के equity portfolio के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
Rakesh Jhunjhunwala का जीवन संक्षेप में
आपको बता दें की राकेश झुनझुनवाला एक सामान्य परिवार से थे और उनको शेयर बाजार में निवेश करने की उत्सुकता अपने पिता की बातें सुनकर मिली थी. उन्होंने जब कॉलेज में कदम रखा था उसी समय से अपने बचाए हुए पैसों को कंपनी के शेयरों में निवेश करना शुरू कर दिया था.
Rakesh Jhunjhunwala portfolio List
जहाँ तक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) की बात करें तो उन्होंने अपनी फर्म रेयर एंटरप्राइजेज (Rare Enterprises) बनाई और इसके द्वारा वो कई कंपनियों में निवेश करना शुरू कर दिया. इस समय तक उनका पत्नी रेखा झुनझुनवाला के साथ मिलकर 32 शेयरों में 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया हुआ है.
कंपनी का नाम | टोटल निवेश की गयी राशि |
Titan | 11,089 करोड़ रुपये |
Star Health & Allied Insurance | 7,013 करोड़ रुपये |
Metro Brands | 3,350 करोड़ रुपये |
Tata Motors | 1,731 करोड़ रुपये |
Crisil | 1,304 करोड़ रुपये |
Fortis Healthcare | 901 करोड़ रुपये |
Federal Bank | 839 करोड़ रुपये |
Canara bank | 822 करोड़ रुपये |
Indian Hotels | 816 करोड़ रुपये |
NCC | 430 करोड़ रुपये |
Rallis India | 429 करोड़ रुपये |
Nazara Technologies | 424 करोड़ रुपये |
Jubilant Pharmova | 377 करोड़ रुपये |
Jubilant Ingrevia | 359 करोड़ रुपये |
Tata Motors | 348 करोड़ रुपये |
Escorts Kubota | 308 करोड़ रुपये |
Rakesh Jhunjhunwala किस कंपनी में सबसे ज्यादा निवेश किया है
दिग्गज बिज़नस न्यूज़ कंपनी बिजनेस टुडे के अनुसार , Share Market के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के इक्विटी पोर्टफोलियो में सबसे ऊपर Titan का नाम आता है. इस कंपनी में वो करीब 11,089 करोड़ investments किया हुआ है.
डिटेल्स में इस कंपनी में हिस्सेदारी की बात करें तो ट्रेंडलाइन के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार तो बिग बुल ने अपनी पत्नी के साथ 30 जून तक टाइटन कंपनी में 5 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी ली थी. इसी तरह से दूसरे नंबर पर स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी में invest किया हुआ है.
कंपनियों में हिस्सेदारी Rakesh Jhunjhunwala Holdings List
- राकेश झुनझुनवाला के पास एप्टेक (Aptech)
- एग्रो टेक फूड्स (Agro Tech Foods)
- वीए टेक वाबैग (Va Tech Wabag)
- एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज (Edelweiss Financial Services)
- जियोजित फाइनेंशियल (Geojit Financial)
- वॉकहार्ट (Wockhardt)
- इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance)
- अनंत राज (Anant Raj)
- डिशमैन कार्बोजेन (Dishman Carbogen)
- मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन (Man Infraconstruction)
- डीबी रियल्टी (DB Realty)
- ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement)
- ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज (Autoline Industries)
- बिलकेयर और प्रोजोन इंटू प्रॉपर्टीज (Bilcare and Prozone Intu Properties)
इस तरह से आपने देखा की Rakesh Jhunjhunwala investments portfolio क्या है. इस तरह से आप भी अपना पोर्टफोलियो बनाकर इन्वेस्ट शुरू कर सकते हैं.
Share Market Books in Hindi PDF
Best Intraday Trading Strategy in Hindi