यदि आप SSO ID Login करना चाहते है. जिसको राजस्थान राज्य सरकार द्वारा बनाये गए Rajasthan Single Sign On पोर्टल है.

इस पोर्टल की मदद से राजस्थान के निवासी बहुत से ऑनलाइन काम को एक ही पोर्टल में करके अपनी समस्या दूर कर सकता है.
इस पोर्टल का उपयोग करने के लिए साथ ही ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए किसी भी व्यक्ति को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन किया जा सकता है.
sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट में लॉगिन करना बहुत ही आसान प्रकिया है. इस पोस्ट में‘SSO ID लॉगिन का पूरा प्रोसेस बताया गया है.
Rajasthan SSO (Single Sign On) क्या है?
आपको बता दें की SSO राजस्थान सरकार के Department of Information Technology & Communication के द्वारा बनाया गया वेबसाइट है.
इस सरकारी वेबसाइट के द्वारा राजस्थान के सभी प्रमुख ऑनलाइन कार्य जैसे-योजना,बिल पेमेंट,एप्लीकेशन,E-मित्रा और अन्य सैकड़ों सर्विस का सुविधा इस पोर्टल में उपलब्ध है. इस वेबसाइट में अपना पंजीकरण करने के बाद पोर्टल में जाकर लॉगिन करके सभी सुविधा का आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.
राजस्थान SSO पोर्टल में पंजीकरण कैसे करें?
SSO ID Login करने का तरीका
आपने ऊपर बताये गए तरीके से सफलता पूर्वक इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो आप लॉगिन करने के लिए तैयार हैं. लॉगिन करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स का पालन करना होगा:-
SSO ID Kaise Dekhe
SSO id देखने के लिए आपको फॉरगेट SSO ID पर क्लिक करना होगा और जिससे ID बनायीं थी उसका चयन कर प्रोसेस follow करना होगा होगा.
SSOID वापस dekhe के लिए आप SMS भी 9223166166 पर सेंड कर सकते है इसके लिए आपको type RJ SSO and send it to 9223166166 पर अपने रजिस्टर मोबाइल से करना होगा.
यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए है तो आप sso rajasthan gov in पर विजिट कर forget password पर क्लिक कर नया पासवर्ड सेट कर सकते है.
इसके लिए आपको अपनी ID और मोबाइल नंबर भरना होगा और इसके पड़ कैप्चा भर पर एंटर करना होगा जिसके बाद आप नया पासवर्ड सेट कर पाएंगे.
Rajasthan Single Sign On पोर्टल सर्विस list
SSO ID rajasthan की जरुरत बहुत सी राजस्थान की वेबसाइट और अन्य कार्यो के लिए जरुरत पड़ती है। कुछ मह्तवपूर्ण कार्य की सूची नीचे दी गयी है.
Single Sign on Rajasthan हेल्पलाइन नंबर
एसएसओ लॉगिन आईडी राजस्थान पोर्टल में आप कोई सहायता चाहते है तो इसके लिए सरकार ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है और ईमेल ID भी प्रदान की है. आप किसी भी तरीके से सहायता प्राप्त कर सकते है. दोनों की जानकारी नीचे दी गयी है.
Phone Number | 0141-2925554,55 |
Email ID | [email protected] |
इस तरह से आप Rajasthan सरकार द्वारा बनाये गए Single Sign On पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.
Sukanya Samriddhi Yojana Age Limit |
Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana |
Pmay Home Loan Scheme in Hindi |