Railway Reservation Form Kaise Bhare?

क्या आपको पता है इंडियन रेलवे वर्ल्ड का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है, हमें इस्पे गर्व है. रोज रेल पर करोड़ों लोग सफ़र करते हैं और एक जगह से दुसरे जगह जाते हैं.

अब सब कुछ डिजिटल होने के कारण रेल पर भी बहुत कुछ काम डिजिटल हो रहा है जैसे Railway ticket online बुकिंग करा सकते हैं.

Railway Reservation Form Kaise Bhare Railway Reservation Form

मगर अभी भी बहुत से लोग हैं जो Railway Reservation Form काउंटर से ही लेके अपना रेलवे टिकट रिजर्वेशन करवाते हैं.

जो लोग अपना रेलवे टिकट रिजर्वेशन Railway Reservation Form के द्वारा करवाना चाहते हैं लेकिन उनको Railway Reservation Form कैसे भरे नहीं पता है.

आप चिंता न करें हम आज इस पोस्ट में डिटेल्स में Railway Reservation Form Fill Up करना सिखायेंगे.

इस पोस्ट को पढने के बाद आप अपना रिजर्वेशन फॉर्म खुद ही भर पाएंगे और अपना रिजर्वेशन करवा पाएंगे.

तो न देर करते हुए आइये हम फॉर्म को भरने का प्रोसेस को अच्छी तरह से step by step जान लेते हैं.

step by step जानना जरुरी है क्योंकि हम नहीं चाहते की आगे आपको किसी प्रकार की समस्या हो.

Railway Reservation Form Kaise Bhare

जब आप रिजर्वेशन करवाने के लिए जायेंगे तो आपको नीचे दिए गए इमेज की तरह ही एक Railway Reservation Form दिया जाएगा.

आपको बता दें की इसी फॉर्म को भर के काउंटर में जमा करने के बाद आपका रेलवे टिकट रिजर्वेशन किया जाता है.

आइये जानते हैं की फॉर्म के सबसे उपरी भाग के खाली स्थान पर क्या भरें:

1) फॉर्म के सबसे पहला खाली स्थान में आपको केवल एक टिक लगाना है यदि आप without किसी एक्स्ट्रा चार्ज के Up ग्रेडेशन चाहते हैं तो “U” वाले बॉक्स में टिक करें. यदि आप Up ग्रेडेशन नहीं चाहते हैं तो “X” वाले बॉक्स में टिक करें.

अब इसका मतलब जानते हैं अगर आपने wait list में टिकट लिया है और चार्ट prepared होते टाइम आपके टिकट से upper class में सीट available है तो आपको बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के upgrade करके upper class में कन्फर्म कर दिया जायेगा.

Railway Reservation Form Fill Up Railway Reservation Form

2) यदि आप एक डॉक्टर हैं तो फॉर्म के दुसरे खाली स्थान पर आपको टिक करना है. इसमें टिक करने से अगर कहीं मेडिकल इमरजेंसी आई तो इंडियन रेलवे आपका हेल्प लेगा.

यदि आप एक डॉक्टर हैं और लोगों के साथ-साथ रेलवे का हेल्प करना चाहते हैं तो आपके पास ये एक अच्छा ऑप्शन है. यदि आप एक मेडिकल डॉक्टर नहीं हैं तो इसे खाली छोड़ दें.

3) यदि आप सीनियर सिटीजन हैं तो तीसरा खाली स्थान आपके लिए है. सीनियर सिटीजन का बेनिफिट लेने के लिए आपको इसके बॉक्स में “Yes” आयर अगर नहीं हैं तो “No” लिख दें.

यदि आप सीनियर सिटीजन का लाभ ले रहे हैं तो आपको सफर के समय अपना age प्रूफ साथ में लेकर चलना होगा. सफ़र में बिना age प्रूफ के पकड़े जाने पर आपको फाइन किया जा सकता है.

अब हमारे रिजर्वेशन फॉर्म का सबसे मेन भाग आता है जहाँ हम ट्रेन की डिटेल और हमारे बारे में सारे डिटेल भरनी होती है.

4) इसमें आप अपने ट्रेन का नंबर और उसका नाम लिखें जिस ट्रेन में आप सफ़र करना चाहते हैं.

5) इस जगह पर आपने सफ़र कर डेट लिखना है जिस तारीख को आप ट्रेन में चढ़ेंगे उसका डेट लिखें.

6) आप किस क्लास में यात्रा करना चाहते हैं उसको यहाँ पर लिखें. नीचे आपके सोहलियत के लिए सारे क्लास के code दे रहे हैं आपको जिसमें सफ़र करना है उसे लिख दें.

(i) First class Air-Conditioned (AC) (Code:1A).
(ii) AC 2-tier sleeper (Code:2A)
(iii) First class (Code:FC)
(iv) AC 3 Tier (Code:3A)
(v) 3 E – AC 3 Tier Economy
(vi) AC chair Car (Code:CC)
(vii) Sleeper Class (Code:SL)
(viii) Second Sitting (Code:2S)

7) इस स्थान पर आप जितने लोग सफ़र में जाना चाहते हैं उनको काउंट करके नंबर लिखना हैं. यानि कितनी सीट/बार्थ चाहिए वो लिख दें.

8) जहाँ से आप रिजर्वेशन करवाना चाहते हैं उस स्टेशन का नाम या code इसमें लिख दें.

9) जिस स्टेशन तक आप रिजर्वेशन करवाना चाहते हैं उस स्टेशन का नाम या कोड इस जगह पर लिखें.

10) आप जिस स्टेशन से अपना सफ़र शुरू करना चाहते हैं उस रेलवे स्टेशन का नाम या कोड यहाँ पर लिखें.

11) आप जिस भी रेलवे स्टेशन तक सफ़र करना चाहते हैं उस स्टेशन का नाम या कोड यहाँ पर लिखें.

12) जितने भी लोग के लिए रिजर्वेशन करवाना चाहते हैं उनके नाम इन बॉक्स में लिखें.

13) जितने भी लोगों के नाम आपने लिखे उनके gender (M/F) यहाँ लिखें.

14) सभी लोगों के age यहाँ पर दर्ज करें.

15) अगर आपके पास किसी तरह का छुट/ कन्सेशन का कोई प्रमाण पत्र है तो यहाँ उसका डिटेल लिख सकते हैं.

16) यदि आप ana बर्थ चॉइस करना चाहते हैं तो यहाँ टिक कर दें. इसके साथ ही यदि आप Rajdhani या Satabdi express में रिजर्वेशन करवा रहे हैं तो आप किस तरह का खाना खाते हैं उसको भी यहाँ टिक कर सकते हैं.

17) यदि आपके साथ 5 साल से कम का बच्चा सफर करने वाला है तो उसका डिटेल आप ऊपर ना लिखे, आप उसका नाम, gender, और age डिटेल नीचे के बॉक्स में लिखें.

यदि आप दो ट्रेन से सफर अक्र्के जायेंगे और एक ही फॉर्म से रिजर्वेशन करवाना चाहते हैं तो “Onward” पर टिक करें या फिर return का टिकट भी इसी फॉर्म से लेना चाहते हैं तो “Return” में टिक कर सकते हैं.

साथ ही यदि आपको Onward या Return सफर नहीं करना है तो नीचे के ऑप्शन को खाली छोड़ दें.

Onward या Return सफर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने फॉर्म को भर दें.

1 ट्रेन नंबर और ट्रेन का नाम
2 डेट ऑफ़ जर्नी
3 क्लास
4 स्टेशन का नाम जहाँ से स्टार्ट करना है
5 स्टेशन का नाम जहाँ तक जाना है
6 इसमें रिजर्वेशन करवाने गए हैं उनका नाम लिखना है
7 जो अप्लाई कर रहे हैं उनका एड्रेस लिखना है
8 अपना valid मोबाइल नंबर
9 जिस डेट को आप रिजर्वेशन करवा रहे हैं उसका डेट डालें.
10 टाइम लिख दें जिस वक़्त आप रिजर्वेशन करवा रहे हैं.
11 एप्लिकेंट अपना सिग्नेचर यहाँ करें.

इस तरह से आप बिलकुल आसानी से Railway Reservation Form भर सकते हैं . तो ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके रिजर्वेशन करवाइए और रेलवे सफ़र का आनंद लीजिये. हमारी तरफ से आपको Happy Journey.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.