Quora in Hindi – Quora Kya Hai Iska Istemaal Kaise Kare

Quora in Hindi

Quora in Hindi – Quora Kya Hai Iska Istemaal Kaise Kare

Quora in Hindi: इस पोस्ट में हम quora.com के बारे में पूरी जानकारी देंगे, Quora क्या है और इसका उपयोग कैसे करते हैं?

हम यहाँ पर Quora वेबसाइट के बारे में step by step जानकारी साझा कर रहे हैं जिसे आप Quora को अच्छी तरह से जान जायेंगे और इसका उपयोग भी कर सकेंगे.

Quora एक सवाल जबाब फोरम वाली वेबसाइट में से सबसे ज्यादा पोपुलर वेबसाइट में से एक है. इसकी रैंकिंग की बात करें तो वर्ल्ड में 100 है और लोग इसको सबसे ज्यादा उपयोग करते हैं.

ये वेबसाइट काफी सारे भाषाओं को सपोर्ट करता है खाश कर हिन्दी उनमें से एक है इसलिए भारतीय लोग इस साईट को ज्यादा महत्त्व देते हैं.

कुओरा क्या है? What is Quora in Hindi

Quora in Hindi एक सवाल और जबाव की वेबसाइट है जहाँ पर कोई भी अपना अकाउंट बनाकर अपना सवाल पूछ सकता है साथ ही किसी के द्वारा पूछे गए सवालों का जबाव दे सकता है.

इसका publisher Quora Inc. Mountain View, California में अवस्थित है. इस कंपनी की स्थापना जून 2009 में की गयी थी साथ ही इन्टनेट यूजर के लिए 21 जून 2010 को उपलब्ध की गयी थी.

यदि आप Quora की मेन वेबसाइट पर जाना चाहते हैं तो quora.com टाइप करना होगा और हिन्दी साईट के लिए hi.quora.com पर जाना होगा.
आप भी इस वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाकर अपना सवाल पूछ सकते हैं लेकिन ध्यान रहे आपका सवाल एकदम यूनिक होना चाहिए साथ ही आप किसी के भी सवाल का जबाव दे सकते हैं.

Quora.com का इस्तेमाल कैसे करें

इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको एक अकाउंट बनाना होगा. आप अपनी जीमेल आईडी या फ्री फेसबुक आईडी से अपना अकाउंट बना सकते हैं.

Step 1: Quora में अकाउंट बनाएं

सबसे पहले आप quora.com खोलें और उसपर sing up करें इसके लिए आप अपने जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर facebook आईडी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Quora in Hindi

अब आप अपने इमेल आईडी और password डाल कर लॉग इन करें.

Step 2: Quora को हिन्दी में इस्तेमाल करें

इसके लिए आप सबसे ऊपर दायीं और आपका प्रोफाइल फोटो आयेगा उसके बाद एक गोल ग्लोब का आइकॉन होगा

Quora in Hindi
Quora in Hindi

उसपर क्लिक करें आपके सामने हिन्दी और इंग्लिश चुनने का आप्शन आएगा आप हिन्दी पर क्लिक करें

Step 3: “सवाल जोड़ें” या Add Question पर क्लिक करें

Quora in Hindi

अब आपके सामने quora.com का होम पेज खुल जायेगा, आप सबसे ऊपर “What is your question or link?” या “आपका सवाल या लिंक क्या है?” फिर दायीं ओर “Add Question” या “सवाल जोड़ें” के बटन पर क्लिक करें.

Step 4: सवाल टाइप करने का बॉक्स

आपके स्क्रीन पर एक बॉक्स खुल जायेगा जिसमें आपको अपना सवाल टाइप करना है.

Quora in Hindi

और नीचे “सवाल जोड़ें” या Add Question के बटन पर क्लिक करें.

Step 5: विषयों में बदलाव करें.

(i)अच्छी तरह देख लें कि ये विषय आपके सवाल का वर्णन करते हैं
अब आप अपने सवाल से जुड़े हुए विषयों को चुने आपको नीचे दिए गये आप्शन में से सही विषय को चुनना है और टिक करना है.

Quora in Hindi

(ii) ऐसा कोई भी विषय चुनें, जो सवाल का भी वर्णन करता हो

वेबसाइट सलाह
सोशल मीडिया
Quora उपयोगकर्ता फ़ीडबैक
अंतरजाल
वेबसाइट
Quora कंटेन्ट रिव्यू

इसमें से किसी भी विषय पर तक करें और नीचे “हो गया” के बटन पर क्लिक करें.

Step 6: जवाबों के लिए अनुरोध करें

अब आपके सामने अन्य लोगों के प्रोफाइल आयेंगे जिनको आप जो सवाल पूछे हैं उन लोगों को जवाब के लिए अनुरोध कर सकते हैं.

Quora in Hindi

इसके लिए उनके प्रोफाइल के सामने प्लस के आइकॉन पर क्लिक करें. जितने भी व्यक्तियों को अनुरोध करना है जोड़ते जाएँ और नीचे “हो गया” के बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद आपका सवाल वेबसाइट सलाह Quora वेबसाइट में पब्लिश हो जायेगा और कोई भी व्यक्ति आपके सवाल का जवाब दे सकता हैं.

Quora App Download

यदि आप quora का वेब वर्शन इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो Quora ने यूजर्स के लिए एप भी बनाया जिसको आप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं.

Quora App

इस एप को डाउनलोड करके आप इसमें अपना अकाउंट बनाएं और ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इसका उपयोग करें.


Corona Vaccine Registration कैसे करें?

How to Delete Free Fire Account

Instagram Reels me Remix Videos Kaise Banaye

Kirana Saman List

How to Remove Bank Account From PhonePe

Heart Emoji Meaning in Hindi