PVC AADHAR CARD KAISE BANAYE?

PVC Aadhar Card Kaise Banaye: आधार कार्ड की तरफ से एक नई सुविधा उपभोगताओं के लिए आई है जिसे अब आप अपने आधार कार्ड को प्लास्टिक का बना हुआ यानि pvc aadhar card बना सकते हैं.

PVC AADHAR CARD KAISE BANAYE

जी हाँ अब तक आपके पास जो आधार कार्ड था वो एक प्रकार के कागज़ से बना हुआ था जो की कुछ दिनों के बाद खराब होने लगता है.

जिसे आप इसको बचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं जैसे की इसको लेमीनेसन यानि की प्लास्टिक की पन्नी इसके ऊपर चढ़ाया जाता है जिसे ये खराब न हो सकते.

लेकिन कभी कभी ये भी हमारे लिए बेकार सबित हो जाता है क्योंकि कुछ दिनों के बाद ये भी हटने लगता है और हमारा महत्वपूर्ण आधार कार्ड खराब हो जाता है.

और एक बार खराब हो जाने के बाद आपको तो पता ही होगा की आधार कार्ड बनवाने के लिए कितने चप्पल घिसने पड़ते हैं.

तो अब आपको इन सब परेशानियों ने छुकारा मिलने वाला है क्योंकि आधार कार्ड की और से एक नया उपडेट निकला गया है जिसमें आप अपने आधार कार्ड को PVC Aadhar Card में बदल सकते हैं.

और ये ऑफिसियल अपडेट है तो आप इसे बिलकुल न गबराएँ, पहले आधार कार्ड ने प्लास्टिक और स्मार्ट आधार कार्ड को मान्यता ही दी थी.

अब उनका ऑफिसियल ऐलान किया गया है की अब आप अपने एड्रेस पर प्लास्टिक आधार कार्ड मंगवा सकते हैं.

PVC Aadhar Card के फायदे

1 ये पूरी तरह से प्लास्टिक का बना होता है इसलिए या जल्दी खराब नहीं होगा
2 ये पानी में भीगने पर भी खराब नहीं होगा
3 PVC Aadhar Card कागज के मुकाबले काफी मजबूत होता है
4 इसको लेमिनेसन करने की आवश्यकता नहीं होगी
5 इसे काटने फटने का झंझट ख़तम
6 यदि आप किसी शॉप पर PVC Aadhar Card प्रिंट करा लेता हैं तो वो valid नहीं है क्योकिं उसमें सिक्योरीटी नहीं रहेगी अगर आप आधार कार्ड की वेबसाइट से प्लास्टिक आधार कार्ड ऑडर करते है तो वो valid है क्योंकि ये सिक्योर है.

PVC Aadhar Card ऑडर करने का फीस कितना है

इसको ऑडर करने के लिए आपको 50 रुपये का चार्ज देना होगा, जो की आप Credit Card/ Debit card या net banking या फिर UPI से पेमेंट कर सकते हैं.

PVC Aadhar Card के फीचर्स

1 इसमें आपको सिक्योर QR Code मिलेगा
2 होलोगार्म (Hologram)
3 Guilloche Pattern मिलेगा
4 घोस्ट इमेज और माइक्रो text मिलेगा जो दिखाई नहीं देगा.

अब आपको बताते हैं की आप अपने आधार कार्ड को स्मार्ट कार्ड में कैसे बदल सकते हैं और आसानी से से अपने घर पर मंगवा सकते हैं

PVC Aadhar Card Kaise Banaye 2020? Plastic Aadhar Card कैसे बनवाएं?

इस पोस्ट में हम आपको स्टेप बाय स्टेप PVC Aadhar Card कैसे बनाएं 2020? Plastic Aadhar Card कैसे बनवाएं पूरी जानकारी देंगे.

तो न देर करते हुए आइये जानते हैं की इसको बनवाने के लिए क्या स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

PVC AADHAR CARD KAISE BANAYE

1 सबसे पहले आप आधार कार्ड पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएँ. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं.

आधार pvc कार्ड के लिए यहाँ क्लिक करें

2 जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जाते हैं तो आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. आप पेज को थोड़ा नीचे स्क्रोल करेंगे तो Oder Aadhar PVC Card ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.

3 अब आपके स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा, उसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालने का ऑप्शन होगा उसपर अपना आधार कार्ड सही से डाल दें, आप चाहें तो virtual id या फिर EID भी डाल सकते हैं.

Aadhar Card Password Kaise Khole?

4 अब आप नीचे के बॉक्स में सिक्यूरिटी code डाले जो सामने लिखा हुआ है.

5 इसके बाद यदि आपका आधार कार्ड अपने मोबाइल नंबर से लिंक है तो आप send OTP पर क्लिक करें.

6 यदि आपके आधार कार्ड के साथ कोई मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप My Mobile number is not registered लिखे हुए ऑप्शन के सामने बने बॉक्स पर टिक करें और नीचे कोई भी अपना मोबाइल नंबर डाल दें. चाहे वो आधार कार्ड में रजिस्टर्ड हो या ना हो डाल दें. और send otp करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा.

7 अब नीचे Enter OTP पर आपने मोबाइल पर आये हुए otp को डालें और नीचे Terms and conditions पर टिक करें. उसके बाद Submit के बटन पपर क्लिक करें.

8 अगले पेज में आपका यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो इस पेज उसका प्रीव्यू दिखेगा अन्यथा नहीं दिखाई देगा.

9 अब आप Make payment के बटन पर क्लिक करें. यहाँ पर आपको 50 रुपये का पेमेंट करना होगा. जो की आप Credit Card/ Debit card या net banking या फिर UPI से पेमेंट कर सकते हैं.

10 हम यहाँ प्र डेबिट कार्ड से पेमेंट करना बता रहे हैं तो उसपर क्लिक करें, अब नए पेज में अपना डेबिट कार्ड का नंबर डालें उसके बाद एक्सपायरी डेट डालें तीन डिजिट का CVV नंबर डालें आपके डेबिट कार्ड में जो नाम लिखा है उसे डालें और proceed पर क्लिक करें.

अब OTP डालकर Submit करेंगे तो आपका पेमेंट पूरा हो जायेगा, साथ ही आपका PVC Aadhar ऑडर भी प्लेस हो जायेगा.

ऑडर भी प्लेस होते ही आपको उसका पूरा डिटेल मिल जायेगा उसमें आपको एक SRN नंबर मिल जायेगा जीसको आप सेव करके रख लें. क्योकि srn नंबर से ही आप अपने smart aadhar card status check कर पाएंगे.

यदि आप उस पेमेंट रिसिप्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए download payment recipt पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

Aadhar PVC Card Status चेक कैसे करें?

इसके लिए आप check aadhar pvc card status पर क्लिक करें.

नए पेज में आपको जो SRN नंबर मिला है उसको डालें.

नीचे Captcha को भर दें जैसा लिखा है बिलकुल वैसा ही टाइप कर दें.

अब आप नीचे Check Status के बटन पर क्लिक करें.

उसके बाद एक नए पेज में आपके Aadhar PVC Card का पूरा Status आ जायेगा जो की लगभग 15 दिन के अन्दर आपके घर के पते पर पहुँच जायेगा.


Aadhar Card Virtual ID Kaise Banaye

Documents Required for Aadhar Card