Punjab National Bank Ka ATM Form Kaise Bhare

इस पोस्ट में हम आपको Punjab National Bank Ka ATM Form Kaise Bhare इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

 Punjab National Bank Ka ATM Form Kaise Bhare

यदि आपका बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है और आपको आपने खाते के लिए एटीएम की जरुरत है तो आप बैंक में जाकर नया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

जब आप PNB बैंक के शाखा में जाते हैं और आप नए एटीएम कार्ड बनवाने लिए पूछते हैं तो आपको एक फॉर्म दे दिया जाता है उसको भर के आपको बैंक में जमा करना होता है.

बहुत से व्यक्ति इस फॉर्म को ठीक से भरना नहीं जानते हैं इसलिए आपकी सुविधा के लिए हम इस पोस्ट में PNB ATM Card Form कैसे भरें इसका पूरा प्रोसेस बताएँगे.

Punjab National Bank Ka ATM Form Kaise Bhare

Punjab National Bank ATM Form

Affix Passport Size Photograph (for Photo-Based Personalized Card only) – यहाँ पर पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपकाएँ.

BO – यहाँ पर बैंक शाखा का नाम लिखें.

Distinctive – इसको खाली छोड़ दें.

Date – यहाँ पर जिस दिन आप इस फॉर्म को जमा करेंगे उस दिन का तारीख लिखें.

Request for issuance of ATM/ Debit Card – यहाँ पर आपको ऑप्शन दिया हुआ है उसमें से कौन सा कार्ड लेना है उसको टिक करें.

CLASSIC PLATINUM MITRA
KISAN-ATM KISAN
Debit Card RAKSHAK
Classic RAKSHAK
Platinum OTHERS

NAME OF ACCOUNT HOLDER (IN BLOCK LETTERS) – इस जगह पर अपना नाम लिखें अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में

NAME OF 2nd ACCOUNT HOLDER (IN BLOCK LETTERS) (Please attach separate sheet in case of more account holders) – इस अकाउंट में कौन खाताधारक है तो उसका नाम अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में लिखें.

2 (a) NAME OF ACCOUNT HOLDER (IN BLOCK LETTERS)(To be embossed on card) Max 20 Characters) – बने हुए बॉक्स में खाताधारक का नाम बड़े अक्षरों में लिखें.

1st Add-on cardholder’s Relationship with Account Holder_____________________ DOB – यहाँ पर खाताधारक का जन्म तिथि डालना है.

  1. TYPE OF CARD (Please tick): – यहाँ पर आप एटीएम कार्ड को खुद यूज़ करेंगे या दूसरों भी इस्तेमाल करें वो चुने.

PERSONALIZED
NON-PERSONALIZED

4(a) MOBILE No. * – यहाँ पर अपना PNB में रजिस्टर मोबाइल नंबर डालें.

4(b) Email ID – यहाँ पर यदि आपके पास ईमेल आईडी है तो डालें.

DETAIL OF ACCOUNT

TYPE OF ACCOUNT(SF / CA / OD) – इस जगह पर आपका खाता किस टाइप का है वो लिखें जैसे सेविंग अकाउंट है लिखें

16 DIGIT ACCOUNT NUMBER – अपना पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट नंबर लिखें.

Signature of 1st Account holder – इस जगह पर खाताधारक अपना हस्ताक्षर करें.

Punjab National Bank ATM Form Download

अब आपका फॉर्म पूरी तरीके से फिल हो गया है इस फॉर्म के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट को अटेच करें और बैंक के अधिकारी के पास जमा करें. कुछ दिन के प्रोसेस के बाद आपको अपना PNB ATM Card आपके घर के पते पर भेज दिया जायेगा.


Zero Balance Savings Bank Account

How to Close Axis Bank Account

How to Delete Shine Account Permanently?

Jana Small Finance Bank

HDFC Atm Near Me

How to Delete Snapdeal Account Permanently?

How to Delete Monsterindia Account Permanently in Hindi

How to Delete WhatsApp Account Permanently

Paytm Ka Atm

FD Credit Card Kaise Banwaye

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.